पिगमेंटेशन कहें या झाइयां या फिर सरल भाषा में चेहरे पर काली छाया का पड़ना, ये सारी चीजें हमारी चेहरे की खूबसूरती पर ग्रहण का काम करती है जिससे चेहरे का सारा निखार व सुंदरता चली जाती है और हमें खुद का चेहरा ही देखने पर असहजता या शर्मिंदगी सी महसूस होती है

जब हम ज्यादा समय तक बिना किसी सनप्रोटेक्शन(Sun Protison) के धूप में रहते हैं तो हमारा शरीर स्किन को UV किरणों से बचाने के लिए त्वचा के निचले स्तर पर भूरे व काले रंगद्रव्य(patches) यानी मेलेनिन को एकत्रित करने लगता है यह मेलेनिन बड़ी मात्रा में एकत्रित होकर डार्क स्पॉट का रूप ले लेते हैं जिसे पिगमेंटेशन,सनबर्न या झाइयां भी बोल सकते हैं

पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय

यह झाइयां समय के साथ जितनी पुरानी होती जाती है उतनी ही गहरी यानी चेहरे की काली छाया का रूप ले ले लेती है डॉक्टरी भाषा में इसे हाइपरपिगमेंटेशन बोला जाता है

इन सभी स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए हम आपको इस लेख में पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय के बारे में बताएंगे जिनके उपयोग से आप बहुत ही कम समय में इस पिगमेंटेशन जैसी गंभीर समस्या से निजात पा लेंगे


        Table of Contents        
       
    राने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय


    चेहरे पर झाइयां पड़ने के कारण | चेहरे पर झाइयां क्यों पड़ती है


    पिगमेंटेशन या झाइयां ये चेहरे के वो छोटे-छोटे डार्क स्पॉट होते हैं जो धूप में रहने या अन्य कई कारणों से समय के साथ गहरे होते जाते हैं और चेहरे की सुंदरता को खराब कर देते हैं जिनके मुख्य कारण निम्न है

    • स्किन में मेलेनिन की मात्रा ज्यादा होने की वजह से
    • ज्यादा स्ट्रेस या तनाव के कारण
    • धूप में ज्यादा समय तक रहने के कारण
    • हमारे पेट का डाइजेस्ट सिस्टम खराब होने के कारण
    • हार्मोन के उतार-चढ़ाव के कारण
    • चेहरे पर धूल प्रदूषण व मिट्टी के कण जमा होने के कारण
    • स्किन पर ज्यादा टैनिंग या सनबर्न होने के कारण
    • जिनका रंग सावला या काला होता है उनकी त्वचा मेलेनिन का उत्पादन गोरे या हल्के रंग वालो की अपेक्षा ज्यादा तेजी से करती है इसलिए सांवले रंग वालो में यह स्किन प्रॉब्लम ज्यादा देखी जाती है


    झाइयां हटाने के घरेलू उपाय | jhaiya hatane ke upay

    • एलोवेरा से झाइयां कैसे हटाए
    • बेसन से झाइयों को दूर करने के उपाय
    • तुलसी के पत्तों से झाइयां कैसे मिटाएं
    • नींबू से झाइयां कैसे हटाए
    • आलू से झाइयां कैसे दूर करें
    • ‍‍जायफल से झाइयों का इलाज 
    • दही से झाइयां हटाने का उपाय


    एलोवेरा से झाइयां कैसे हटाए 

    एलोवेरा जेल का इस्तेमाल हम काफी सालों से करते आ रहे हैं एलोवेरा जेल हमारी कई प्रकार की स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में फायदेमंद होता है एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है और ऐलोवेरा में कई प्रकार के विटामिन और मिनरल्स भी मौजूद होते हैं। जिससे त्वचा की कई प्रकार की समस्याओ से छुटकारा पाया जा सकता है। चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही फायदेमंद है एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे से दाग धब्बे ,पिगमेंटेशन व झाइयों को खत्म करके अपने चेहरे को सुंदर ,कोमल वह बेदाग बना सकते हो।
    बिना दाग धब्बों के चमकता चेहरा पा सकते हैं

    बनाने की विधि

    सबसे पहले एक ताजा एलोवेरा का पता ले। उसका जेल निकाल ले। अब उसमे कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला दे। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना ले।


    इस्तेमाल करने की विधि

    सबसे पहले अपने चेहरे को गर्म पानी की भाप दें
    बाद में मुंह को सॉफ्ट टॉवल से साफ कर लें
    अब चेहरे पर इस पेस्ट से सर्कुलर मोशन में मसाज करें
    आधे घंटे तक लगा रहने दे बाद में चेहरे को ताजे पानी से धो ले
    पेस्ट का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हो जिससे आपका चेहरा बेदाग वह सुंदर हो जाएगा।

    नींबू से झाइयां कैसे हटाए

    केवल 21 दिनों में पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय

    नींबू चेहरे की झाइयां हटाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है नींबू में साइट्रिक एसिड होता है नींबू में फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। चेहरे पर नींबू का रस लगाने से झाइयां वह दाग धब्बे दूर होते हैं।

    बनाने की विधि

    एक नींबू ले उस का रस निकाल लें।
    एक कटोरी मे 2 दो चम्मच नींबू का रस लें एक चम्मच शहद मिला लें दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके मिश्रण बना ले।

    इस्तेमाल करने की विधि

    इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट तक लगा रहने दे बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस मिश्रण का इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार करने से झाइयों की समस्या जल्द ही दूर होगी। वह आपका चेहरा खूबसूरत,बेदाग तथा सुन्दर हो जाएगा।


    तुलसी के पत्तों से झाइयां कैसे मिटाएं


    तुलसी के पत्ते के कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद है । तुलसी के पत्ते चेहरे के लिए भी बहुत लाभदायक है तुलसी के पते एंटीऑक्सिडेंट होते है तुलसी की पत्तियों के इस्तेमाल से स्किन पिग्मेंटेशन की समस्या को भी दूर किया जा सकता है चेहरे पर मौजूद झाइयां ,दाग-धब्बों को दूर करके आपके चेहरे को बेदाग गोरा वह सुंदर बनाने में मदद करता है।


    बनाने की विधि

    सबसे पहले ताजे तुलसी के पत्ते ले। उनको साफ पानी से धो लें। तुलसी के पत्तों को पीस लें। अब उसमें कुछ मात्रा में नींबू के रस की डाले। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना ले।

    इस्तेमाल करने की विधि

    सबसे पहले अपने मुंह को ताजे पानी से धो ले बाद में इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा ले आधे घंटे तक लगा रहने दे आप चाहो तो पूरी रात भी इसे रख सकते हो बाद में चेहरे को साफ पानी से धो लें इस पेस्ट का इस्तेमाल आप हफ्ते 4 से 5 बार कर सकते हो इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे से झाइयां दूर हो जाएगी वह आपका चेहरा खूबसूरत, गोरा तथा कोमल हो जाएगा।


    बेसन से झाइयों को दूर करने के उपाय

    बेसन को ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर में बहुत सालों से इस्तेमाल किया जाता है बेसन मे भी कई प्रकार के प्रोटीन, मिनरल पाए जाते हैं वह दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है।बेसन व दही के इस्तेमाल से चेहरे की झाइयां दूर होती है वह चेहरे पर चमक तथा निखार आता है।


    बनाने की विधि

    एक कटोरी में दो चम्मच बेसन ले वह एक चम्मच गेहूं का आटा डाल ले। दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर ली अब इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं। अब इसमें थोड़ी सी मात्रा में दही मिलाएं इन सब मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें।

    इस्तेमाल करने की विधि

    सबसे पहले अपने मुंह को धो ले। बाद में इस पेस्ट को चेहरे पर जहां-जहां झाइयां हो वहां पर लगा ले आप चाहे तो इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हो। 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे। अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले। लगातार 15 दिन बेसन व दही का इस्तेमाल करने से चेहरे की झाइयां दूर हो जाएगी वह चेहरा कोमल ,सुंदर व बेदाग हो जाएगा।

    आलू से झाइयां कैसे दूर करें

    आलू से झाइयां कैसे दूर करें

    झाइयां दूर करने के लिए आलू बहुत ही फायदेमंद होता है आलू में कई प्रकार के विटामिन व मिनरल पाए जाते है आलू में फास्फोरस, अमीनो एसिड, प्रोटीन और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं दाग-धब्बे और झाइयां दूर करने के अलावा आलू कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है। आलू का इस्तेमाल कर हम चेहरे को बेदाग वह सुंदर बना सकते हैं।

    बनाने की विधि

    सबसे पहले एक आलू ले। आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले अब आलू को ग्राइंड कर ले। अब इसमे थोडी सी मात्रा में चावल का आटा मिला ले ।अब इसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिला ले इन सब मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।

    इस्तेमाल करने की विधि

    सबसे पहले अपने चेहरे को गर्म पानी की भाप दें
    बाद में मुंह को सॉफ्ट टॉवल से साफ कर लें
    अब चेहरे पर इस पेस्ट से सर्कुलर मोशन में मसाज करें
    20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें बाद में चेहरे को ताजे पानी से धो ले। इस पेस्ट का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हो जिससे आपका चेहरा बेदाग, गोरा वह सुंदर हो जाएगा।

    ‍‍जायफल से झाइयों का इलाज 

    जिद्दी झाइयों का इलाज का पक्का इलाज है जायफल जी हां जायफल से झाइयों का इलाज किया जा सकता है क्योंकि जाए फल में विटामिन सी विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेट्री के गुण पाए जाते हैं जायफल को चेहरे पर लगाने से यह आपके चेहरे पर बढ़े हुए मेलानिन की मात्रा को कम कर देता है इसका उपयोग कच्चे दूध के साथ करने पर इसके फायदा दोगुना हो जाता है

    बनाने की विधि

    सबसे पहले दो जायफल का पाउडर बना लेना है और अब इसे एक चम्मच कच्चे दूध में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है

    जायफल चेहरे पर कैसे लगाएं

    सबसे पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें अब चेहरे पर इस पेस्ट की पतली लेयर लगाएं और हल्के हाथों से 5 से 10 मिनट तक मसाज करें पिगमेंटेशन वाली जगह पर खासकर ज्यादा मसाज करें
    अब बाकी बचे हुए पेस्ट को भी चेहरे पर लगाने और इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें बाद में इसे ठंडे पानी से साफ कर लें
    हफ्ते में दो से तीन बार इस नुस्खे का उपयोग करें और लगातार दो महीने तक इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की झाइयां का प्रभाव बहुत कम हो जाएगा

    दही से झाइयां हटाने का उपाय


    पुरानी से पुरानी झाइयां हटाने के लिए दही भी आपके लिए कारगर औषधि सिद्ध हो सकता है झाइयों के लिए दही का प्रयोग करने के लिए आप दही कॉफी और हल्दी का पेस्ट बना सकते हैं
    कॉफी चेहरे की काली त्वचा या झाइयों को हटाने के लिए स्क्रब की तरह कार्य करती है और कॉफी का उपयोग करने से चेहरे का ब्लड सरकुलेशन भी अच्छा रहता हैं और इस हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक चेहरे की त्वचा को अंदर से रिपेयर करते हैं दही चेहरे की त्वचा को moschruize करता है


    बनाने की विधि

    एक चम्मच ताजा दही में दो चम्मच गोपी और एक चम्मच हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लें

    इस्तेमाल करने की विधि

    इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें और इसे 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दे बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें इस पेस्ट का उपयोग आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं
    2-3 महीने लगातार इसके इस नुस्खे का उपयोग करने से चेहरे से झाइयां गायब होने लगती है

    झाइयों को जड़ से मिटाने के उपाय | chehre ki jhaiya kaise hataye


    केमिकल पील्स


    केमिकल पील्स झाइयों को जड़ से खत्म करने के लिए एक आसान तरीका है इस प्रक्रिया में कई प्रकार केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है कैमिकल पिल्स में चेहरे पर केमिकल लगाया जाता है केमिकल पील्स में हमारी स्किन की ऊपर की डेड सेल को रिमूव करके नीचे की स्किन को बिना किसी प्रॉब्लम के नई स्कीन को लाया जाता है केमिकल पील्स कई प्रकार के होते हैं

    लाइट व सुपरफेशियल पिल्स

    लाइट व सुपर फेशियलपिल्स केमिकल पील्स हमारी स्किन को ज्यादा डैमेज नहीं करती वह स्किन को हल्के से पील करती है
    डीप पिल्स व येलो पील रेटिनोल बेस्ट जो पिल्स आपकी स्किन को मीडियम लेवल तक पिल करती है जिससे झाइया, हाइपरपिगमेंटेशन , टैनिंग को जड़ से खत्म करके आपके चेहरे को बेदाग कोमल में सुंदर बनाता है।

    लेजर स्किन ट्रीटमेंट से करें झाइयों को जड़ से खत्म


    झाइयों को जड़ से खत्म करने के लिए लेजर स्किन ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है लेजर स्किन ट्रीटमेंट मे दर्द महसूस नहीं होता है इसमें चेहरे पर लाइट की किरने डाली जाती है जिसकी मदद से चेहरे की झाइयां ,हाइपरपिगमेंटेशन ,मेलास्मा दूर हो जाते है लेजर स्किन ट्रीटमेंट से के प्रकार की इन्फेक्शन भी खत्म हो जाते है। हमें डॉक्टर की परामर्श से ही लेजर स्किन ट्रीटमेंट कराना चाहिए

    क्रायोसर्जरी 


    झाइयो को जड़ से खत्म करने के लिए क्रायोसर्जरी का इस्तेमाल कई सालो से किया जाता रहा है। इस ट्रीटमेंट से स्किन की समस्याओं को दूर किया जाता है इसमें आर्गन गैस में नाइट्रोजन लिक्विड का इस्तेमाल किया जाता है इस ट्रीटमेंट में बहुत तेज ठंडे तापमान से स्किन के अंदर असामान्य त्वचा की कोशिकाएं की ग्रोथ को रोका जाता है झाइयां व हाइपरपिगमेंटेशन को जड़ से खत्म किया जाता है

    संतरे के छिलके वह मेथी झाइयों को जड़ से मिटाने के उपाय


    संतरे के छिलके में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है वह मेथी हमारी बॉडी को डिडॉक्सिफाइट करता है । संतरे के छिलके व मेथी का इस्तेमाल कर हम चेहरे की झाइयों को जड़ से खत्म कर सकते हैं

    बनाने की विधि

    सबसे पहले एक बर्तन में 1-2 गिलास पानी लेना है उसको गैस पर रख दे इसके बाद इसमें एक संतरे के छिलके डाल दे वह बाद में एक चम्मच मेथी दाना के डाल दें।

    इसके बाद कुछ मात्रा में भुने हुए चने डाल दे तीनों को मिक्स करके अच्छी तरह उबाल ले तब तक उबाले जब तक पानी आधा गिलास रह जाए बाद में पानी को छान लें। अगर आप ऐसे ही पी सकते हो तो पी ले नही तो आप इसमें एक चम्मच शहद मिला कर पी ले। आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार पी सकते हो जिससे धीरे धीरे झाइया जड़ से खत्म हो जाएगी


    पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के लिए रखे इन बातों का ध्यान

    • सूरज की किरणों से बचाव
    • उच्च SPF युक्त सनस्क्रीन क्रीम का करे उपयोग
    • अपने खाने का रखे ख्याल
    • एसिड स्किन केयर ट्रीटमेंट से बचाव

    सूरज की किरणों से बचाव


    झाइयों को दूर करने के लिए सूरज की किरणों से बचाव करना जरूरी है सूरज से आने वाली UV किरणें चेहरे के लिए नुकसानदायक होती है सूरज की तेज किरणों से चेहरे को बचाने के लिए हमने धूप में जाने से पहले सिर पर टोपी या छतरी या सूती कपड़ा लगाकर जाना चाहिए जिससे चेहरे को सूरज की तेज किरणों से बचाया जा सके वह चेहरे की झाइयों की समस्या से बचाव किया जा सके।

    उच्च SPF युक्त सनस्क्रीन क्रीम का करे उपयोग


    चेहरे की झाइयों दूर करने के लिए सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए घर से बाहर जाते समय सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए हो सके तो हमें घर पर भी सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करना जरूरी है हमारा वेदर कंडीशन इतना खराब हो चुका है कि सनस्क्रीन के बिना घर से बाहर निकलना स्किन की प्रॉब्लम को आमंत्रित करने जैसा हो गया है सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को
    झाइयों से बचा सकते है।

    अपने खाने का रखे ख्याल

    केवल 21 दिनों में पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय


    पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय है संतुलित और पौष्टिक तत्व युक्त खाना, क्योंकि pigmentation की समस्या हमारी त्वचा पर बाहरी कारणों से ज्यादा शरीर के आंतरिक कारणों पर निर्भर करती है जैसे हार्मोन में बदलाव और शरीर में कुछ जरूरी पोषक तत्वों की कमी इसलिए हमें अपने खाने में विटामिन और मिनरल और प्रोटीन युक्त खाना को शामिल करना चाहिए साथ ही हरी सब्जियां व सलाद का ज्यादा उपयोग करना चाहिए

    एसिड स्किन केयर ट्रीटमेंट से बचाव


    चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए एसिडिक स्किन ट्रीटमेंट से बचाव करना चाहिए हमें अपनी स्किन की अनुसार ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए ।कई बार हम ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिसका असर हमारी त्वचा पर उल्टा पड़ जाता है झाइयां कम होने की बजाय ज्यादा होने लग जाती है इसलिए हमे एसिडिक स्किन केयर ट्रीटमेंट से बचना चाहिए जिससे चेहरे की झाइयां ज्यादा ना हो और झाइयों से बचाव किया जा सके।

    झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम? | best cream for pigmentation


    हमारे लेकिन उपरोक बताई गई घरेलू उपायों को करने में अगर आप असमर्थ है या आपको घरेलू उपाय करने पसंद नहीं है तो आप झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं झाइयां को हटाने वाली क्रीम में मुख्यत विटामिन सी, विटामिन E,और कोजिक एसिड,एजेलिक एसिडऔर AhA|Bha वाले मुख्य घटक के क्रीम का ही चयन करे
    हमारे द्वारा झाइयों को जड़ से हटाने के लिए कुछ क्रीमों का सुझाव दिया गया है जो पूर्णत हर्बल है जिनको चेहरे पर इसे लगाने पर किसी तरह का साइड इफेक्ट होने का खतरा नही होता है
    • Mamaearth Bye Bye Blemish Cream (30grms-449)
    • Lotus papapya Blem Cream (50grms-445)
    • Jovees anti Blemish Cream ream(60grms-275)
    • Khadi Natural Anti Blemish Cream (50grms-375)
    • पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम (50grms-150)

    FAQ -पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय

    Q.चेहरे की झाइयों को जड़ से खत्म कैसे करें?

    झाइयों को जड़ से खत्म करने के लिए लेजर स्किन ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है लेजर स्किन ट्रीटमेंट में दर्द महसूस नहीं होता है इसमें चेहरे पर लाइट की किरने डाली जाती है जिसकी मदद से चेहरे की झाइयां ,हाइपरपिगमेंटेशन दूर हो जाते है हमें डॉक्टर की परामर्श से ही लेजर स्किन ट्रीटमेंट कराना चाहिए


    Q.झाइयों के लिए कौन सी क्रीम बेस्ट होती है

    1.Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream
    2.Organic Harvest Anti Pigmentation Face Cream
    3.UrbanBotanics Advanced skin radiance Face Cream

    Q.तुलसी के पत्तों से झाइयों को कैसे मिटाएं

    ऊपर दिए गए लेख में हमने तुलसी के पत्तों से झाइयों को दूर करने के बारे में बताया है आप इस लेख की मदद से तुलसी के पत्तों से झाइयों को दूर कर सकते हो।


    Q.चेहरे पर झाइयां किस विटामिन की कमी से होती है

    विटामिन-12 ,विटामिन-डी की कमी से चेहरे पर झाइयां होती हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए डाइट में दूध, दही, पनीर और हरी सब्जियों को जरूर शामिल करें। इससे चेहरे की झाइयां की समस्या दूर हो जाती है।


    Q.झाइयां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए

    नीबू पानी,नींबू पानी शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। नींबू व संतरा में विटामिन सी पाया जाता है संतरा,टमाटर खाने से झाइयां को दूर किया जा सकता है।

    इन्हे भी पढ़े
    एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद
    20-30 की उम्र वालों के लिए डेली फेस केयर टिप्स इन हिंदी

    Conclusion

    इस लेख में आपको पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय व उन्हें जड़ से खत्म करने के कुछ तरीकों के बारे में जानकारी दी गई है जो आपके बेहद ही काम की हो सकती है अगर आपको झाइयों या पिगमेंटेशन से संबंधी प्रश्नों के उत्तर इस लेख में मिले हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं  

    अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ इस लेख को जरूर शेयर करें ताकि आपके एक share से उनकी जिंदगी बदल सके