दोस्तों जब परिवार में या खुद की शादी होती है तो सभी लोग चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए पार्लर जाकर ब्लीच,फेशियल,स्क्रब स्किन क्लीनिंग,टोनिंग,बॉडी पोलिश आदि समय-समय पर करवाती हैं ताकि शादी में भी सुंदर दिखे लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि शादी के कितने दिन पहले फेशियल करना चाहिए अगर सही समय पर फेशियल ना हो तो उसका इफेक्ट आपके चेहरे पर उतना ग्लो नहीं ला पाएगा जितना फेशियल से आना चाहिए।

‍‍

        Table of Contents        
       
    आइए इस लेख में आपको शादी से कितने दिन पहले फेशियल कराना चाहिए के बारे में विस्तार से बताते हैं लेख के अंत में शादी के 1 महीने पहले दुल्हन के लिए ब्यूटी टिप्स बताएंगे

    शादी के कितने दिन पहले फेशियल करना चाहिए


    फेशियल क्यों किया जाता है

    फेशियल एक तरह का डैमेज स्किन ट्रीटमेंट है जो चेहरे पर उपस्थित धूल मिट्टी के कण,सांवलापन ,धूप से टेन हुई त्वचा,पिंपल मार्क्स आदि को हटाकर चेहरे को साफ,बेदाग,कोमल और मुलायम बनाता है जिससे आपके चेहरे का निखार बढ़ जाता है और चेहरा ग्लो करने लगता है
    इसमें स्ट्रीम, स्क्रब,क्लीनिंग,मॉइश्चराइजिंग, ब्लीच आदि द्वारा चेहरे की त्वचा की अदुरूनी सफ़ाई की जाती है

    शादी के कितने दिन पहले फेशियल करना चाहिए

    हर किसी के जीवन में शादी once इन ए लाइफटाइम इवेंट होता है जिसमें हर कोई दुल्हन-दूल्हे का चेहरा देखता है अगर आप की भी शादी होने वाली है तो आपको भी पता होना चाहिए कि शादी के कितने दिन पहले फेशियल करना चाहिए ताकि आप शादी वाले दिन बहुत खूबसूरत और सुंदर दिखे

    एक महीने पहले करवाए पहला फेशियल


    जब शादी में एक-दो महीने बचे हो तभी आपको अपनी स्किन के according या पार्लर स्पेशलिस्ट से चुना हुआ फेशियल करवा ले ताकि अगर फेशियल करने से स्किन पर रेडनेस का होना या अन्य कोई स्किन प्रॉब्लम होती है तो उसी समय रहते ठीक किया जा सके
    और साथ ही फेशियल से आपके चेहरे पर उपस्थित गंदगी, पिंपल और दाग-धब्बों साफ हो जाते हैं और चेहरे का कालापन भी निकल जाता है फेशियल से आपके चेहरे पर निखार बढ़ जाएगा और आपको सुंदर कोमल और मुलायम त्वचा हो जााएगी

    5-7 दिन पहले करवाए दूसरा फेशियल


    जब शादी में 7 दिन ही बचे हो तब आप एक और फेशियल करवाएं ताकि चेहरे पर बचे हुए काले निशान और धूप में टेन हुई त्वचा के साथ पिंपल मार्क्स आदि सब साफ हो जाए और इस फेशियल से आपके चेहरे पर ऐसा निखार आ जायेगा जो आपको शादी वाले दिन बहुत सुंदर दिखने में मदद करेगा
    आपको एक और बात का ध्यान रखना जरूरी है कि
    फेशियल के बाद चेहरे को ज्यादा हाथ से न छुए और चेहरे पर हल्दी आदि ना लगाए


    दो दिन पहले करवाए ब्राइडल फेशियल

    जब शादी में सिर्फ दो दिन का समय रहे तब आपको ब्राइडल फेशियल करवाना चाहिए जो आपको शादी वाले दिन खुबसुरत दिखने में कारगर साबित होगा दो दिन पहले हुए फेशियल का निखार आपके चेहरे पर शादी के बाद तक रहता है जिससे आप शादी के बाद भी बहुत सुंदर देखती देगे

    फेशियल चुनने से पहले जाने अपना स्किन type

    शादी से पहले अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए सभी लोग फेशियल करवाते हैं ताकि चेहरे पर चमक और निखार आ जाए बाजार में कई फेशियल किट उपलब्ध है जैसे-फ्रूट फेशियल किट,डायमंड फेशियल किट, गोल्डन फेशियल किट,आदि मौजूद हैं जो अलग-अलग स्किन type के हिसाब से स्किन पर बेस्ट रिजल्ट देते हैं आईए आपकी स्किन के हिसाब से कौन सी फेशियल किट बेस्ट है जानते हैं

    ड्राई स्किन -ड्राई स्किन वाले चेहरे के लिए क्रीम बेस फेशियल ज्यादा अच्छा रहता है क्योंकि ये फेशियल आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगा जिससे आपकी स्किन में नमी बरकरार रहेगी और शादी में आपको सुंदर दिखने में मदद करेगा

    ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट
    न्यूट्रीग्लो की गोल्ड केसर फेशियल किट
    • Nutriglow Gold Kaser Fasial Kit
    • O3+ whiting fasial kit
    • Pure Roots Gold Fasial kit

    ऑइली स्किन-
    ऑइली स्किन वाले चेहरे के लिए ऐसे फेशियल का चुनाव करे जो आपकी स्किन को ऑयल फ्री लुक दे जेल बेस फेशियल ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेशियल माना जाता है

    ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट
    • Pureus Herbal Skin whiteing Fasial Kit
    • VLcc Gold Fasial Kit
    • Lotus Herbals radient Gold Fasial Kit

    सेंसेटिव स्किन- वाले चेहरे के लिए फेशियल का चुनाव बहुत सोच समझकर करना चाहिए क्योंकि गलत फेशियल चेहरे का निखार बढ़ाने की जगह चेहरे का निखार बिगाड़ सकता है
    सेंसेटिव स्किन वाले को ऐसा फेशियल चुनना चाहिए जो नेचुरल बेस या फ्रूट्स बेस फेशियल हो

    सेंसेटिव स्किन के लिए बेस्ट फेशियल
    • Fruit Fasial Kit
    • Mamaearth nutral neem Fasial kit

    फेशियल के बाद फेस पर क्या लगाना चाहिए

    जब आप फेशियल करवाते हैं तो फेशियल से चेहरे पर इनिस्टेंट ग्लो आ जाता है लेकिन फेशियल के बाद अगर कुछ बातों का ख्याल न रखा जाए तो आपके चेहरे का ग्लो और निखार खराब भी हो सकता है इसलिए आपसे कुछ सावधानियां साझा कर रहे है जिनकी मदद से आपके चेहरे के निखार बरकरार रहेगा
    • फेशियल कराने के बाद चेहरे को बार-बार न छुए
    • फेशियल करने के 24 घंटे तक फेसवॉश ना करें और ना ही कोई फेयरनेस क्रीम का उपयोग करें
    • बाहर जाने से बचें अर्थात धूप में ना निकले या सनस्क्रीन क्रीम का उपयोग करे
    • अपने आप को हाइड्रेट रखें अर्थात पर्याप्त मात्रा में पानी पिए
    • Vitamin-c सिरम का उपयोग करे ताकि आपके चेहरे पर नमी बरकरार रहे और आपके चेहरे पर फेशियल का निखार कम ना हो पाए
    • विवाह शादी में सामान्यतः होने वाली हल्दी की रसम जिसमे हल्दी लगाई जाती हैं जो हमारी स्किन के लिए बहुत लाभदायक होती है लेकिन फेशियल के बाद हल्दी अपने चेहरे पर न लगाएं

    अगर आपकी शादी में बहुत कम समय बचा है तो आप फेशियल से अपने चेहरे पर इनिस्टेंट ग्लो ला सकते हैं लेकिन अगर आपकी शादी में अभी 1 महीने से ज्यादा समय है तो आप इन ब्यूटी टिप्स की मदद से अपने चेहरे को गोरा बेदाग और अच्छा निखार पा सकते है

    शादी के 1 महीने पहले दुल्हन के लिए ब्यूटी टिप्स

    • सबसे पहले तो आप अपनी दिनचर्या को sedule करे अपने जागने और सोने का समय निर्धारित करे ताकि आप पर्याप्त मात्रा में नींद ले सके पर्याप्त नींद से आपके चेहरे पर न्यूचरली ग्लो रहता है
    • अपने खान-पान में हरी सब्जियां और सलाद को शामिल करे और पर्याप्त मात्रा में पानी पिए जिससे आपके स्किन हाइड्रेट रहे
    ब्यूटी टिप्स 
    • अब आप हफ्ते में 3 दिन या हर दूसरे दिन अपने शरीर और चेहरे पर स्क्रब करें जिससे आपके शरीर की मृत त्वचा उतर जाएगी
    • हफ्ते में एक बार ब्लीच करें ब्लीच करने से चेहरे के बाल आपकी स्किन के साथ मिल जाएंगे और आपका चेहरे का निखार दोगुना हो जाएगा
    • जब शादी में एक महीना बचा हो तब आप अपने मेकअप और कॉस्मेटिक्स क को खुद पर ट्राई करके देख सकते हैं ताकि शादी में आपको कोई प्रॉब्लम ना हो
    • अपने चेहरे और शरीर की मॉइश्चराइजिंग नियमित रूप से करेंआप अपने हेयर स्पा करवा सकती है
    • मेनीकयोर-पेडिक्योर करवा ले
    • जब शादी में 7 दिन बाकी हो तो आप फुल बॉडी वैक्स करवा ले
    • आप अपनी बॉडी पॉलिशिंग भी करवा सकती है जिससे आपकी रूखी और बेजान त्वचा जवां होने के सााथ-साथ सॉफ्ट और मुलायम हो जाएगी
    • शादी के आखिरी हफ्ते में कोई नया ब्यूटी प्रोडक्ट ट्राई ना करें

    Conclusion
    इस लेख में आपको शादी के कितने दिन पहले फेशियल करना चाहिए के बारे में जानकारी दी गई है इस लेख में दी गई जानकारी आपके काम आ सकती हैं क्योंकि सही समय पर फेशियल कराने से फेशियल आपकी चेहरे की रौनक और चमक दोगुनी कर देगा