इस लेख में आपको Neeri syrup के फायदे, नुकसान और उपयोग करने का तरीका,प्राइस आदि के बारे में सही और सटीक जानकारी दी गई है
नीरी सिरप एमिल फार्मा के द्वारा बनी पॉली हर्बल आयुर्वेदिक मेडिसन है नीरी सिरप गुर्दे की पथरी के लिए सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली टॉनिक है
इसके अलावा इसका उपयोग किडनी संबंधी बहुत सी बीमारियों जैसे-मूत्र रोग, यूटीआई इंफेक्शन, किडनी में उपस्थित जहरीले व विषैले पदार्थ आदि और पेट संबंधी रोगों में लाभदायक है जिनका विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे लेख neeri syrup uses in hindi में दी गई है
Neeri syrup के इतने फायदे होने की बावजूद भी कुछ लोगों के मन में सवाल रहते हैं कि नीरी सिरप के फायदे नुकसान क्या है, नीरी सिरप कैसे पिए,नीरी सिरप प्राइस, आदि इन सब सवालों का जवाब लेख विस्तार पूर्वक किया गया है
Table of Contents
Neeri Syrup से जुडी सम्पूर्ण जानकारी | Neeri Syrup Uses in Hindi
नीरी सिरप क्या है | Neeri Syrup ke Bare Mein Bataiye
नीरी सिरप एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो एंटी ऑक्सीडेंट की तरह वर्क करती है नीरी सिरप का इस्तेमाल गुर्दे की पथरी निकालने के लिए किया जाता है जो AIMIL कंपनी द्वारा तैयार की गई है। नीरी सिरप लिक्विड फॉर्म में होती है।
नीरी सिरप का इस्तेमाल गुर्दे की पथरी निकालने के साथ-साथ अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जाता है जैसे गुर्दे, किडनी वह यूरिन के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
नीरी सिरप के मुख्य इंग्रेडिएंट्स | Neeri Syrup ingredients
नीरी सिरप कई प्रकार की जड़ी बूटियों से मिलकर बनी है।नीरी सिरप मे बहूत सारे घटक होते हैं जैसे गोखरू,दारूहल्दी, सहदेवी, पूनरवा, वरुण माकोय नीरी सीरप के मुख्य घटक होते हैं।छरिल्ला ,पंचत्रि मूल, बर्गेनिया लिगुलाटा, ब्यूटा मोनोस्पर्मा ,बोहेराविया डीफुसा, कृतेवा, दारूहरीद्रा,डोलीकोस बिफ्लोरस ,शीतल चीनी, इक्षु, सोंधा नमक,माकोया,लज्जुल, शिलाजीत, लिसीयम एक्सट्रैक्ट,मूलिशर।
- सहदेवी
- गोखरू
- दारूहल्दी
- पुनर्नवा
- वरुण
- पाषाणभेद
- माकोया
नीरी सिरप के फायदे और नुकसान | Benefits and side effects of neeri syrup in hindi
हालांकि नीरी सिरप एक आयुर्वेदिक सिर्फ है जिसके सही इस्तेमाल से आप किडनी संबंधी रोगों से निजात पा सकते हैं लेकिन कुछ लोगों को बिना पर्ची के डॉक्टर या मेडिकल वाले की बातों पर पूरा विश्वास नहीं करता इसलिए हम आपको नीरी सिरप के फायदे और नुकसान के बारे में बताते हैंनीरी सिरप के फायदे - Neeri Syrup ke fayde
नीरी सिरप निम्न रोग उपचारों के रूप में काम में आती है
- नीरी सिरप फॉर किडनी स्टोन
किडनी स्टोन या गुर्दे की पथरी का दर्द असहनीय होता है जो पीठ के निचले हिस्से में या पेट में होता है गुर्दे की पथरी के लिए neeri syrup बहुत ही फायदेमंद औषधि हैनीरी सिरप गुर्दे की कार्यप्रणाली ठीक करती है जिससे गुर्दे ज्यादा पानी बनाते हैं और पेशाब की थैली या मूत्र मार्ग में कहीं भी अटकी पथरी या किडनी स्टोन मुत्र के साथ बाहर आ जाता है अगर पथरी बड़ी साइज की है तो वह इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ कर बाहर निकाल देती है
- मूत्र संबंधी रोगों के लिए नीरी सिरप की उपयोगिता
ज्यादा तला-भुजा खाना खाने से या तेज मसालेदार खाने से या अन्य कारणों से पेशाब में जलन होना, बार-बार या रुक-रुक कर पेशाब आना और पेशाब करते समय दर्द महसूस होना जैसी समस्याओं के लिए नीरी सिरप बहुत ही कारगर टॉनिक है नीरी सिरप में पाए जाने वाले इंग्रेडिएंट्स वरुण,सहदेव,दारूहरिद्र का आदि किडनी को डिटॉक्स कर देते हैं जिससे मूत्र संबंधित रोगों से छुटकारा मिल जाता है- गुर्दे के संक्रमण में नीरी सिरप की उपयोगिता
नीरी सिरप(Neeri syrup) गुर्दे संबंधी रोग जैसे मूत्र रोग, प्रोटेस्ट, गुर्दे में मौजूद विषाक्त पदार्थ आदि के लिए बेहद ही असरदार टॉनिक है यह किडनी में मौजूद जहरीले व बिश्कत पदार्थों को धीरे-धीरे साफ करके किडनी को डिटॉक्स कर देती है जिससे गुर्दे सुचारू रूप से कार्य करने लगते हैं- गुर्दे की पथरी को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ कर मूत्र के रास्ते बाहर निकालने का कार्य करती है
- नीरी सिरप में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिससे यह गुर्दे या मूत्रमार्ग में होने वाले बैक्टीरियल इनफेक्शन को रोकती है
- पेट संबंधी समस्याओं जैसे - पेट में मरोड़ या एंटन जैसी समस्या या हल्के दस्त होना समस्याओं में यह कारगर औषधि है
- नीरी सिरप चेहरे की सूजन या शरीर की सूजन को कम करती है
- इसमें मौजूद आयुर्वेदिक तत्व इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं
- नेफ्रोप्रो सुरक्षात्मक के रूप में कार्य करती है
- यह यूटीआई यानी यूरिन ट्रैक्ट इनफेक्शन में काफी उपयोगी है
नीरी सिरप के नुकसान |Neeri syrup side effects
नीरी सिरप एक आयुर्वेदिक दवाई है कई प्रकार की जड़ी बूटियों से मिलाकर तैयार की गई है। यह एक आयुर्वेदिक औषधि होने की वजह से इसके साइड इफेक्ट होने की संभावना बहुत ही कम रहती है। नीरी सीरप का इस्तेमाल डॉक्टर की परामर्श लेकर ही करे क्योंकि हर मनुष्य का शरीर एक समान नहीं होता है और जरुरी नहीं की नीरी में सीरप सब पर एक जैसा असर ही करें।किसी पर ये मेडिसिन गलत भी प्रभाव डाल सकती है इसलिए neeri syrup का इस्तेमाल डॉक्टर की परामर्श लेकर ही करें।
Neeri Syrup को लेते समय क्या सावधानियां रखें
नीरी सिरप जड़ी बूटियों से तैयार की गई औषधीय सिरप है इसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है फिर भी हमें इसे इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है। और नीरी सीरप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
- गर्भावस्था के दौरान नीरी सिरप का इस्तेमाल ना करें।
- स्तनपान करने वाली महिलाओं को नीरी सीरप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- अगर आप नीरी सिरप का सेवन कर रहे हैं तो शराब पीने से बचे। दूर रहें।नहीं तो यह आपके लिए बहुत हानिकारक हो सकती हैं।
- यदि आपकी सर्जरी हुई है या फिर सर्जरी होने वाली है तो इस सिरप का प्रयोग न करें।
- नीरी सीरप का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।
- बोतल पर दी गई खुराक के अनुसार ही नीरी सीरप का इस्तेमाल करें।
- अगर किसी को ब्लीडिंग की समस्या है तो आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही मिली सिर्फ का सेवन करें।
- यदि किसी को बीपी की प्रॉब्लम है तो आप डॉक्टर की परामर्श से ही नीरी सीरप का इस्तेमाल करें।
नीरी सिरप का उपयोग कैसे करें neeri syrup Uses in hindi
अलग-अलग उम्र के व्यक्तियों के लिए नीरी सिरप की खुराक भी अलग-अलग होती है क्योंकि हर व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री व शरीर की क्षमता अलग-अलग होती है इसलिए
- बच्चों के लिए नीरी सिरप की खुराक का इस्तेमाल
नीरी सीरप का इस्तेमाल 6-12 साल तक के बच्चे के लिए 5ml दवा या 1 छोटी चम्मच दवा को गुनगुने पानी के साथ खाना खाने से पहले या खाना खाने के बाद दिन में दो बार ले सकते हैं।12 से 18 साल के बच्चों के लिए नीरी सिरप की खुराक 5-10 ml दवा दिन में दो बार ले सकते हैं
- वयस्कों के लिए नीरी सिरप की खुराक का इस्तेमाल
वयस्कों के लिए नीरी सिरप की खुराक का इस्तेमाल 2 चम्मच गुनगुने पानी के साथ खाना खाने के पहले या खाना खाने के बाद दिन में अधिकतम दो बार ले सकते हैं। - बुड्ढों के लिए नीरी सिरप की खुराक का इस्तेमाल
नीरी सीरप का इस्तेमाल बुड्ढे 2 चम्मच गुनगुने पानी के साथ खाना खाने के पहले या खाना खाने के बाद दिन में अधिकतम दो बार ले सकते हैं।नीरी सीरप एक लंबे समय तक इस्तेमाल की जाने वाली आयुर्वेदिक औषधि है। नीरी सीरप से गुर्दे की पथरी निकालने के लिए लंबे समय तक इस्तेमाल की जाती है नीरी सीरप का उपचार लंबे समय तक के लिए होता
नीरी सीरप की कीमत | Neeri syrup price
वैसे तो अलग अलग पैक की कीमत अलग अलग ही होती है लेकिन मुख्य रूप से 100ml और 200ml दवा आसानी से उपलब्ध होती है जिसके कीमत निमन है- Neeri syrup 200ml price -220 रुपए
- Neeri syrup 100ml price -145 रूपए
नीरी टैबलेट। Neeri tablet Uses in Hindi
नीरी टैबलेट जड़ी बूटियों से मिलकर तैयार की गई आयुर्वेदिक टैबलेट है। नीरी टैबलेट को Aimil Pharmaceuticals India Ltd कंपनी द्वारा तैयार की गई है। नीरी टेबलेट का इस्तेमाल किडनी की पथरी के लिए किया जाता है तथा पथरी के साथ-साथ नीरी टेबलेट का इस्तेमाल अन्य की समस्याओं को दूर करने में किया जाता है जैसे किडनी की समस्या, पेशाब में जलन, किडनी स्टोन संक्रमण तथा पथरी के लिए किया जाता है। नीरी टेबलेट के कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है फिर भी हमें इसको डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए।
नीरी टेबलेट के फायदे | benefits of Neeri tablets
नीरी टेबलेट किडनी की पथरी को धीरे-धीरे गला कर कम कर देती है।नीरी टेबलेट मूत्राशय की संक्रमण को रोकती है
नीरी टेबलेट एसिडिटी के कारण होने वाली जलन को भी कम करती है।
नीरी टैबलेट किडनी को नेफ्रोटॉक्सिक एजेंटों से बचाता है।
नीरी टेबलेट मूत्र सबंधित सारी समस्याओं को दूर करता है वह मूत्र के पीएच को कंट्रोल करता है।
नीरी टेबलेट लेने का तरीका
नीरी टेबलेट लेने का तरीका उम्र के हिसाब से अलग अलग होता है।- बच्चों के लिए नीरी टेबलेट लेने का तरीका
- युवाओं के लिए नीरी टेबलेट लेने का तरीका
- बुजुर्गों के लिए नीरी टेबलेट लेने का तरीका
नीरी KFT सिरप |Neeri KFT uses in hindi
नीरी KFt सिरप, नीरी टेबलेट,नीरी सिरप की तरह किडनी डिटॉक्स टॉनिक है जो किडनी संबंधी रोग या यूरिन संबंधी रोगों के लिए उपयोगी हैनीरी सिरप और नीरी KFt के बीच मुख्य अंतर यह है कि नीरी kft सिरप शुगर फ्री होती है इसलिए इसे वे लोग भी ले सकते हैं जिन्हे किडनी संबंधित रोग होने के साथ-साथ डायबिटीज हैं या जिनका शुगर लेवल ज्यादा हो
यह नीरी केएफटी सिरप नीरी सिरप से थोड़ी महंगी आती है
लोगो के द्वारा अक्सर नीरी सिरप से जुड़े पूछे जाने वाले सवाल-FAQ
Q.नीरी सिरप क्या काम आती है?
Neeri syrup का इस्तेमाल किडनी से किडनी से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं के लिए किया जाता है जैसी किडनी में पथरी, पेशाब में होने वाली जलन, मूत्र संक्रमण और अन्य किडनी की समस्याओं के लिए काम आती है।Q.क्या किडनी से जुड़ी समस्याओं के लिए नीरी सीरप का इस्तेमाल किया जा सकता है
हां किडनी से जुड़ी अनेक प्रकार की समस्याओं के लिए आप नीरी सीरप का इस्तेमाल कर सकते हो क्योंकि नीरी सीरप अनेक प्रकार की जड़ी बूटियों से मिलकर बनी एक औषधि है जो किडनी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद है।
Q.किडनी में बार बार पथरी क्यों बनती है?
जब मूत्र में कैल्शियम, ऑक्सालेट, यूरिक एसिड और सिस्टीन जैसे कुछ पदार्थों का कंसंट्रेशन बढ़ने लगता है, तो वे क्रिस्टल बनाने लगते हैं जो गुर्दे से जुड़ने लगते हैं और धीरे-धीरे आकार में बढ़ कर पथरी का रूप लेने लगते है।
Q.नीरी सीरप का उपयोग कैसे करे?
ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको नीरी सीरप के उपयोग के बारे में बताया है नीरी सीरप लेने का तरीका उम्र के हिसाब से अलग-अलग है। और आप डॉक्टर की सलाह ले कर ही नीरी सीरप का इस्तेमाल करे।Conclusion
इस लेख में आपको नीरी सिरप(neeri syrup Uses in Hindi) के बारे में बताया है जो हमारी किडनी के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही कारगर व असरदार दवा है इसका नियमित सेवन करने से गुर्दे संबंधी बीमारियों से राहत मिलती है इसका सेवन आपको डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए
हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख में आपको नीरी सिरप के उपयोग फायदे व सावधानियां से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें