V Wash Uses In Hindi- हम अपने पूरे शरीर का तो ध्यान बहुत अच्छी तरह रखते हैं लेकिन हम अपने प्राइवेट अंगों का इतना ध्यान नहीं रखते जिसकी वजह से कभी-कभी प्राइवेट पार्ट में खाज-खुजली,जलन व बदबू जैसी समस्या होने लगती है
प्राइवेट पार्ट यानि वेजाइना या जननांग जो एक लचीली मसल से बना हमारे शरीर का प्राइवेट अंग है जो शरीर में लुब्रिकेशन और स्सेशन पैदा करता है जो गर्भाशय को भारी शरीर से जोड़ता है
वेजाइना का PH लेवल मेंटेन करना बहुत ही जरूरी होता है महिलाओं की वेजाइना का सामान्य पीएच लेवल 3.5 से लेकर 4.5 तक होता है जो वेजाइना एरिया में लैक्टिक एसिड बनाता है जो गंदे बैक्टीरिया को मारकर वेजाइना में होने वाली खाज-खुजली,दर्द ,जलन और बदबू,डिस्चार्ज की समस्या को कम करता है।
Table of Contents V Wash Uses In Hindi के इस लेख में प्राइवेट पार्ट यानी वेजाइना के लिए वी वॉश क्या है, और इसे साफ करने के लिए V Wash uses and benefits और वी वॉश साइड इफेक्ट्स,के बारे में विस्तार से जानेंगे।

V Wash Uses in Hindi

V Wash को कब और कैसे करे उपयोग - सम्पूर्ण जानकारी | V Wash Uses in Hindi

आइए v wash ke उपयोग फायदे और साइड इफेक्ट्स के बारे विस्तार से चर्चा करते हैं

वी वॉश क्या है | v wash kya hota hai

वी वॉश एक हाइजीन प्रोडक्ट है जो महिलाओ की वेजिना को साफ करने के लिए बनाया गया है जो वजाइना के पीएच लेवल को मेनटेन करती है और इसे साफ करके इसमें होने वाली प्रॉब्लम्स जैसे खाज-खुजली,जलन वह ड्राइनेस को कम करने में मदद करता है।जिससे वेजिना स्वच्छ और साफ रहती है

वी वॉश के इंग्रेडिएंट्स | V Wash Ingredients

ट्री आयल और सी बकथॉर्न ऑइल व लैक्टिक एसिड v वॉश के प्रमुख इंग्रेडिएंट्स है।
कई कई अन्य इनग्रेडिएंट्स जो निम्न है
एक्वा,cetostearyl अल्कोहल, लाईट लिक्विड पैराफिन,cocamidopropyl betaine, ग्लिसरीन, डिमेथिकोन, लैक्टिक एसिड,cetyltrimethyl अमोनियम ब्रोमाइड, परफ्यूम, सिट्रिक ऐसिड, हिप्पोफाई rhamnoide (sea बकथॉर्न)oil, melaleuca alternifolia (टी ट्री)leaf ऑयल

वी वॉश का उपयोग क्यों किया जाता है | v wash uses in hindi

वी वॉश महिलाओं की वेजाइना को साफ करने के लिए बनाया गया है। एक स्वच्छ वह स्वस्थ वेजाइना का पीएच लेवल 3.5 से लेकर 4.5 तक होता है जो थोड़ा सा एसिडिक होता है अगर पीएच लेवल 4.5 से बढ़ जाता है तो यह वेजाइना के लिए बहुत हानिकारक है पीएच लेबल को मेंटेन करने के लिए वी वॉश(v wash uses in hindi) का उपयोग किया जाता है। पेशाब,पीरियड्स व संभोग(sex) के बाद वेजाइना के pH लेवल में बदलाव आता है इसलिए आपको वी वॉश का उपयोग(v wash uses in hindi) पीरियड्स के दौरान या फिर पेशाब करने के बाद या संभोग(sex) करने के बाद v वॉश का इस्तेमाल कर सकते हो जिससे वेजाइना में होने वाली बदबू ,जलन ,दर्द की समस्या कम होगी और संक्रमण बढ़ने का खतरा भी कम होगा।


वी वॉश के फायदे | v wash benefits in hindi

वी वॉश करने से पहले हमें उसके फायदे जानना जरूरी है आइए हम आपको v wash benefits दे के बारे में विस्तार से बताते है।
  • V wash वेजाइना के पीएच लेवल को मेंटेन करता है। नॉर्मल ph ऑफ वेजाइना 3.5 to 4.5 ke बीच होता है
  • वी वॉश से योनि को साफ वह स्वस्थ रख सकते हैं।
  • वी वॉश का इस्तेमाल करके वेजाइना से सफेद डिस्चार्ज को रोका जा सकता है।
  • वी वॉश का इस्तेमाल करके वेजाइना की खुजली, जलन दर्द व बदबू तथा अन्य कई समस्याओं को कम कर सकते हैं।
  • V wash वेजाइना को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • V wash का इस्तेमाल हम पीरियड के दौरान भी कर सकते हैं 

वी वॉश के साइड इफेक्ट्स | v wash side effects in hindi

वैसे तो वी वॉश के कुछ भी साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन सबकी त्वचा अलग-अलग होती है। इसलिए कुछ महिलाओं में साइड इफेक्ट होने के चांस हो सकते हैं आइए जानते हैं कि क्या साइड इफेक्ट होने के चांस है।
  • वेजाइना में जलन
  • वेजाइना में सूजन
  • वेजाइना में खुजली
  • वेजाइना में ड्राइनेस
  • एलर्जी
अगर आपको v वॉश इस्तेमाल करने से और कोई समस्या हो रही है तो आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही v वॉश का इस्तेमाल करें।

V wash को इस्तेमाल कैसे करे | V Wash Uses In Hindi

वी वॉश के फायदे जानने के बाद उसको इस्तेमाल करने के बारे में जानते है v wash को use करने के लिए आसान तरीका है।
  • पहले अपने हाथों में 3-4 बूंदें v वॉश की ले।
  • अब अपनी वेजाइना के बाहरी हिस्से पर लगाएं। और कुछ देर मसाज करें।(ध्यान रखें कि वेजाइना के अन्दर ना लगाए।)अब वेजाएना को साफ पानी से धो लें।
  • 1-2 मिनट तक ऐसा ही छोड़ दे
  • अब वेजाइना को सॉफ्ट टॉवल या वाइप्स से पोंछ ले।


वी वॉश का प्राइस क्या है | v wash price

वैसे तो बाजार में अलग-अलग कम्पनी का अपना अलग प्राइस होते हैं। हम कुछ कंपनी के वी वाश के प्राइस के बारे में जानते हैं।

  • V वॉश प्लस इंटीमेट हाईजीन v wash price 100ml-180rs
  • V wash plus intimate hygiene वॉश - 200ml-249rs
  • V wash plus intimate hygiene वॉश - 350ml-339rs


घर पर V वॉश कैसे बनाएं | How To Make Homemade V Wash In hindi

वेजाइना को साफ करने के लिए आप घर पर भी वी वॉश को तैयार कर सकते हो।
  • आप वेजाइना को साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हो
  • आप एक कप में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डालकर उस पानी से वेजाइना को साफ कर सकते हो।
  • नींबू की पत्तियों में पाए जाने वाला लिमोनेने से वेजाइना की की बदबू को दूर किया जा सकता है इसलिए निंबू की पत्तियों को उबालकर योनि को साफ करने से बदबू दूर हो जाती है व संक्रमण को भी रोका जा सकता है।
  • वेजाइना को साफ करने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हो जिससे वेजाइना साफ व स्वच्छ हो जाएगी।

V वॉश को कैसे स्टोर करे | How to Store V Wash

वी वॉश को आप रूम temprature पर ही रख सकते हो वी वॉश को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए वह वी वॉश को धूप में नही रखना चाहिए और एक्सपायरी वी वॉश का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

People Also Ask

Q.वी वॉश का इस्तेमाल कब करना चाहिए?

V wash का इस्तेमाल वेजिना के अनबैलेंस पीएच को बैलेंस करने के लिए किया जाता है क्योंकि जब वजाइना का पीएच बढ़ जाता है तो उसमें जलन होना बदबू या खाज-खुजली जैसी समस्या होने लगती है जिसको v wash का इस्तेमाल करके कुछ ही समय में कम किया जा सकता है

Q.वी वॉश को हम दिन में कितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं?

वी वॉश हाइजीन वॉश है जिसका इस्तेमाल वजाइना संबंधी समस्याएं को दूर करने के लिए किया जाता है वी वॉश को हम दिन में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं


Q.वी वाश को कैसे इस्तेमाल करें?

V wash ke इस्तेमाल करने की जानकारी आपको उपरोक्त लेख में डिटेल से दी गई है

Q.क्या वी वॉश रोज इस्तेमाल करना अच्छा है?

V Wash रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं v wash vegina को स्वच्छ और बैक्टीरियल फ्री रखता है और और इसकी पीएच लेवल को कंट्रोल करता है इसलिए v wash का रोजाना इस्तेमाल अच्छा है

Read More articles 
                          Bulky Utrus in Hindi

Conclusion - V Wash Uses In Hindi
आज हमने इस लेख V Wash Uses In Hindi में वी वॉश के बारे विस्तार से जानकारी दी है जिनका इस्तेमाल करके वेजाइना मे होने वाली जलन ,बदबू ,खुजली, दर्द व वाइट डिस्चार्ज जैसी समस्याओं को कम कर सकते हो।और बैक्टीरिया के संक्रमण को बढ़ने से रोक सकते हो
उम्मीद है आपको कि इस V Wash Uses In Hindi के इस लेख से v wash के फायदे और इस्तेमाल करने तरीके के बारे में दी जानकारी पसंद आई होगी