पिम्पल्स के काले दाग हटाने के घरेलू उपाय | Pimple Ke Daag Kaise Mitaye

दुनिया में 80 परसेंट लोगों को टीनएजर में थोड़ी या बहुत ज्यादा पिम्पल्स की समस्या हो जाती है। 15 से 30 साल की उम्र में हार्मोन की मात्रा बढ़ने के कारण स्किन की ऑयल ग्लैंड में ज्यादा तेल बनने लगता है। यह ऑयल और डेड सेल्स इकट्ठा होकर हमारे चेहरे वह शरीर के पोर्स को बंद कर देते हैं। जो फूल कर वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स के रूप मे दिखने लगते हैं जब बैक्टीरिया इन ग्लैंड के अंदर जाकर इनको इफैक्ट कर देते हैं तो वहां pimples बन जाते हैं।

पिम्पल्स तो 2 या 3 दिनों में ठीक हो जाते हैं लेकिन पिंपल के बाद काले दाग हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है। तो आज हम इस लेख में आपको पिम्पल्स के काले दाग हटाने के उपाय के बारे में विस्तार से बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे के काले दाग को दूर कर सकते हो और अपने चेहरे को साफ व कोमल बना सकते हो।

पिम्पल्स के काले दाग हटाने के उपाय


पिम्पल्स के काले दाग हटाने के उपाय|

  1. नींबू का रस
  2. एलोवेरा
  3. बेसन
  4. नारियल तेल
  5. टमाटर

नींबू के रस से पिम्पल्स के काले दाग हटाने के उपाय


नींबू के रस में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो पिंपल के काले दाग और निशान को दूर करने में फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको नींबू के रस में एक कप पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक रखें। फिर ठंडे पानी चेहरे को धो लें।

एलोवेरा से पिम्पल्स के काले दाग हटाने के उपाय


एलोवेरा के जेल को निकालकर काले दाग पर लगाने से भी पिंपल के दाग कम हो सकते हैं। एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो चेहरे के काले दाग को हटाकर चेहरे को साफ और स्वस्थ रखने में मदद करता हैं।

पिम्पल्स के काले दाग हटाने के उपाय

बेसन से पिम्पल्स के काले दाग हटाने के उपाय

बेसन चेहरे के काले दाग हटाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय है। जो जो चेहरे के काले दागो को कम करने में मदद करता है। बेसन में विटामिन सी, जिंक और प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें।अब इस पेस्ट को काले दागों पर लगाए।और 15-20 मिनट तक रखें। फिर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो या तीन बार बेसन का इस्तेमाल करने से चेहरे के काले दाग कम हो सकते हैं।


नारियल के तेल से पिम्पल्स के काले दाग हटाने के उपाय

नारियल के तेल त्वचा के लिए उपयोगी माना जाता है और इसका चेहरे पर रोजाना इस्तेमाल करने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार हो जाती है। नारियल के तेल का इस्तेमाल करके आप पिम्पल के काले दाग को कम कर सकते हो। इसके लिए आपको एक छोटी कटोरी में नारियल का तेल और नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को पिम्पल के काले दाग पर लगाएं और 20-30 मिनट तक लगा रहने दें बाद में चेहरे को साफ पानी से धो लें।

टमाटर से पिम्पल्स के काले दाग हटाने के उपाय

टमाटर चेहरे के काले दाग हटाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय है जो पिम्पल्स के काले दागों को कम करने में लाभदायक है। टमाटर में लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है,जो त्वचा को ताजगी प्रदान करता है और चेहरे के काले दागों को कम करने में मदद करता है। इसके लिए आपको एक टमाटर को कट कर ले और उसके टुकड़ों को ब्लेंडर में डालकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे के काले दागों पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो या तीन बार टमाटर के पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के पिंपल के काले दाग दूर हो जाएंगे।

पिंपल्स के काले दागों के बचाव के लिए क्या करें

सनस्क्रीन का उपयोग

धूप में बहुत ज्यादा समय बिताने से और बिना सनस्क्रीन के धूप में जाने से चेहरे के काले दाग बढ़ सकते हैं। इसलिए लिए आपको सूर्य किरणों से अपने चेहरे को बचाने के लिए सनस्क्रीन का उपयोग करें।

बार बार चेहरे को हाथ से न छूने

हाथ से बार बार चेहरे को छूने से चेहरे की त्वचा पर बैक्टीरिया और कीटाणुओं का खतरा बढ़ जाता है, जिससे पिम्पल्स के काले दाग हो सकते हैं।इसलिए बार-बार चेहरे को हाथों से छूने से बचे।

पिम्पल्स को हाथ से ना छुएं

पिम्पल्स को हाथ से न दबाएं और न ही छुएं।क्योंकि इससे पिंपल के काले दाग बनने की संभावना बढ़ जाती है।

Conclusion 

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से पिंपल के काले दाग कैसे हटाए के बारे में विस्तार से बताया है। जिनका आप नियमित रूप से इस्तेमाल करके चेहरे पर पिंपल के काले दाग को कम कर सकते हो।

आशा करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से जरूर जानकारी मिली होगी।अगर आपको इस लेख से जानकारी मिली हो तो आगे जरूर शेयर करे। ताकि उन लोगों तक भी जरूरी जानकारी पहुंच सके।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पिंपल के काले दाग कैसे हटाए बहुत पसंद आया होगा। अगर इस लेख के प्रति आपको कोई सुझाव हो तो कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

FAQ

चेहरे से पिंपल के काले दाग कैसे हटाए?

ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको चेहरे से पिंपल के काले दाग कैसे हटाए के बारे में विस्तार से बताया है जिनका आप नियमित रूप से इस्तेमाल करके चेहरे से पिंपल के काले दागों से छुटकारा पा सकते हो।

पिंपल्स काले दाग क्यों छोड़ते हैं?

पीआईएच तब विकसित होता है जब किसी घाव या जलन, जैसे खरोंच, दाने या फुंसी के कारण त्वचा में सूजन हो जाती है। जैसे-जैसे त्वचा ठीक होती है, यह बहुत अधिक मेलेनिन (वह प्रोटीन जो त्वचा को उसका रंग देता है) पैदा करती है। इससे त्वचा काली पड़ जाती है । जैसा कि कहा गया है, ब्रेकआउट जितना अधिक सूजन वाला होगा, पीआईएच स्पॉट उतना ही बड़ा और गहरा होगा।

क्या हम रोजाना चेहरे पर टमाटर लगा सकते हैं?


टमाटर स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह त्वचा संबंधी समस्या को दूर करने में सहायक है। इसमें विटामिन-सी और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के काले दागों को दूर करने में सहायक है।

हफ्ते में कितनी बार चेहरे पर टमाटर लगाना चाहिए?

हफ्ते में दो या तीन बार आप टमाटर का पेस्ट अपनी स्किन पर लगा सकते हो। टमाटर में इसमें लाइकोपीन होता है,जो आपकी स्किन की डेड सेल्स हटाने, स्किन पोर्स को डीप क्लीन करने और स्किन को ब्लीच करने का काम करता है।

नोट
अगर आपको पिंपल के काले दागों की समस्या ज्यादा है तो आप डॉक्टर की परामर्श जरूर लेवे ताकि आपको ज्यादा स्किन प्रॉब्लम ना हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.