हेलो फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे सेल्फ स्टडी क्या है सेल्फ स्टडी वह स्टडी है जो बिना किसी कोचिंग, क्लास में उपस्थिति के बिना, स्वयं किसी चीज़ का अध्ययन करना और समझना जैसे कि पुस्तकों का अध्यन आदि। जैसे 40 विद्यार्थी कोचिंग लेते हैं उनमें से कुछ विद्यार्थी तो अच्छे परसेंटेज से पास हो जाते है और कुछ के कम परसेंटेज के साथ परीक्षा में पास होते हैं तो हमारे मन में सवाल आता है आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।

तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है सेल्फ स्टडी।अच्छे नंबरों से पास होने वाले विद्यार्थी सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान देते हैं और अपने अनुसार बनाएं हुए सेल्फ स्टडी पैटर्न को फॉलो करके अच्छे नंबरों से पास हो जाते हैं और अपने सपने को साकार कर लेते हैं।

‍‍
        Table of Contents        
    तो आज हम इस आर्टिकल में सेल्फ स्टडी करने वाले विद्यार्थी के लिए कुछ प्वाइंट लेके आए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी सेल्फ स्टडी को और भी स्मार्ट स्टडी बना सकते हो।और अपने सपने को साकार कर सकते हों।तो आइए हम इन सेल्फ स्टडी के पॉइंट्स को विस्तार से जानने की कोशिश करें।


    सेल्फ स्टडी कैसे करें

    सेल्फ स्टडी करने के कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट (Some important points of self study)

    1. सेल्फ स्टडी करने के लिए सबसे पहले अपना ऐम डिसाइड करें।
    2. सेल्फ स्टडी करने के लिए अपना टाइम टेबल बनाएं
    3. सेल्फ स्टडी करते समय आपका ध्यान न भटके।
    4. सुबह जल्दी उठकर पढ़ने की कोशिश करें।
    5. कनेस्प्ट को समझने की कोशिश करें।
    6. सेल्फ स्टडी करते समय रफ नोटबुक जरूर पास रखें।और शॉर्ट नोट्स बनाएं।
    7. इंपॉर्टेंट प्वाइंट को हाईलाइट करे।
    8. जितनी हो सके रिवीजन करें।
    9. प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन सॉल्व करें और मॉक टेस्ट दें।

    सेल्फ स्टडी कैसे करें


    सेल्फ स्टडी करने के लिए सबसे पहले अपना ऐम डिसाइड करें।(To do self study, first decide your aim)

    हर एक विद्यार्थी का अपना अलग-अलग सपना होता है कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर तो कोई टीचर और कोई अपना बिजनेस करना चाहता है।अगर आप एक विद्यार्थी हो और अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हो तो आपको सेल्फ स्टडी करने से पहले अपना ऐम डिसाइड करना होगा क्योंकि अगर आपका ऐम डिसाइड नहीं होगा तो आपका पढ़ाई में मन नहीं लगेगा इसलिए आपको सबसे पहले अपना ऐम डिसाइड करना होगा।ताकि आपका सेल्फ स्टडी करने में मन लगे। और आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।


    सेल्फ स्टडी करने के लिए अपना टाइम टेबल बनाएं(Make your time table for self study)

    अगर आप अपना सपना साकार करना चाहते हो तो आपको एक सही टाइम टेबल बना कर उसे फॉलो करना होगा। आप अपना टाइम टेबल 2 तरीके से बना सकते हो और उसे फॉलो कर सकते हों। पहला आपने जैसे सोचा कि आज मैंने 4 चैप्टर कंप्लीट करने है तो बस करना है चाहें आप कितने घंटे पढ़ो।दूसरा की हर रोज का टाईम टेबल किस समय पर क्या सब्जेक्ट पढ़ना है। दोनो में से आप अपने हिसाब से टाईम टेबल बना कर मन लगा कर टाइम टेबल को फॉलो कर सकते हो और अपनी सेल्फ स्टडी को और बेहतर तरीके से कर सकते हो।

    सेल्फ स्टडी करते समय आपका ध्यान न भटके।(Do not let your attention get distracted while doing self study)

    सेल्फ स्टडी के लिए ऐम और एक बेस्ट टाइम टेबल के साथ साथ आपको सबसे इंपोर्टेंट बात यह ध्यान में रखनी जरूरी है की पढ़ते टाईम आपका ध्यान ईधर उधर ना भटके। आपका ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य को हासिल करने पर होना चाहिए। इसलिए सेल्फ स्टडी करते समय आपका सारा ध्यान पढ़ाई पर ही होना चाहिए ताकि आप अपना सपना साकार कर सको।

    सुबह जल्दी उठकर पढ़ने की कोशिश करें।(Try to study early in the morning)

    सुबह जल्दी उठकर पढ़ने की कोशिश करें क्योंकि साइंस के मुताबिक सुबह का पढ़ा हुआ 90% तक ज्यादा याद होता है और आप जो याद करना चाहते हो वो आसानी से याद हो जाता है।और आपकी पढ़ाई भी बहुत अच्छी होती है। इसलिए आप सुबह जल्दी उठकर ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की कोशिश करें।

    कनेस्प्ट को समझने की कोशिश करें।(Try to understand the concept)

    अगर आप अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहते हो और परीक्षा में अच्छे नंबर से पास होना चाहते हैं तो आप कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझने की कोशिश करें ना की रटा मार के याद करो। अगर आप रटा मार के याद करते हो तो आपको एक बार तो कॉन्सेप्ट याद हो जायेगा। लेकिन जब आप परीक्षा देने जाओगे तो आपका रटा मार के याद किया हुआ भुल जाओगे और आप वह क्वेश्चन छोड़ के आओगे। इसलिए अगर आप अपनी लाइफ में कुछ हासिल करना चाहते हो तो आपको कॉन्सेप्ट को अच्छे तरीके से समझना होगा।

    सेल्फ स्टडी करते समय रफ नोटबुक जरूर पास रखें। और शॉर्ट नोट्स बनाएं।(While doing self study, keep a rough notebook nearby. And make short notes)

    आप कोई भी सब्जेक्ट पढ़ते समय रफ नोटबुक जरूर पास रखें। लिख लिख कर पढ़ा हुआ जल्दी याद होता है।और शॉर्ट नोट्स बनाने की भी कोशिश करे। क्योंकि शॉर्ट नोट्स परीक्षा में क्विक रिवीजन करने के लिए काफी हेल्पफुल है। शॉर्ट नोट्स से आपको सेल्फ स्टडी में काफी मदद मिलेगी।

    इंपॉर्टेंट प्वाइंट को हाईलाइट करे।(Highlight important points)

    सेल्फ स्टडी करते समय आप अपनी बुक में इंपोर्टेंट प्वाइंट को हाईलाइट करे ताकि आपको रिवीजन करने में आसानी हो और टाईम की बचत हो। इंपॉर्टेंट प्वाइंट हाईलाइट से आपको सेल्फ स्टडी में काफ़ी मदद मिलेगी।

    जितनी हो सके रिवीजन करें।(Revise as much as you can)

    पढ़ने के बाद उसकी रिविजन करनी बहुत जरुरी है। क्योंकि रिविजन करने के बाद आपको अच्छे से याद हो जाता है और आपको कोई भी डाउट नही रहता है और आप अच्छे से एग्जाम दे सकते हो।कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हम जो टॉपिक एक बार पढ़ लेते हैं तो भी हमें उस टॉपिक में डाउट रहता है। लेकिन जब आप उस टॉपिक को एक बार रिवीजन करते हो तो कुछ हद तक आपका डाउट क्लियर हो जाता है। इसलिए जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करने की कोशिश करें।

    प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन सॉल्व करें और मॉक टेस्ट दें।(Solve previous year questions and give mock tests)

    पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद आप प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन को सॉल्व कर सकते हो जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी आपकी तैयारी कितनी की हो गई है और मॉक टेस्ट दे। जिससे आपको पता चल जायेगा की आपकी कितनी की कहा गलती हो रही है। जिससे आपको सेल्फ स्टडी में काफ़ी मदद मिलेगी।

    Read more articles


    Conclusion

    आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सेल्फ स्टडी कैसे करें के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की हैं।

    उम्मीद करते हैं कि आपको इस जानकारी से सेल्फ स्टडी करने में ज्यादा से ज्यादा मदद मिलेगी। जिससे आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हो।

    अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आगे जरुर शेयर करें ताकि और विधार्थी को भी सेल्फ स्टडी में मदद मिल सके।अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी डाउट हो तो कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

    FAQ

    सेल्फ स्टडी क्या है?
    सेल्फ स्टडी वह स्टडी है जो बिना किसी कोचिंग, क्लास में उपस्थिति के बिना, स्वयं किसी चीज़ का अध्ययन करना और समझना जैसे कि पुस्तकों का अध्यन आदि।

    बिना कोचिंग के स्मार्ट सेल्फ स्टडी कैसे करें?
    उपर दिए गए लेख में हमने आपको बिना कोचिंग के स्मार्ट सेल्फ स्टडी कैसे करें के बारे में विस्तार से बताया है। जिसकी मदद से आप अपनी स्मार्ट सेल्फ स्टडी कर सकते हो।

    सेल्फ स्टडी कितने घंटे करनी चाहिए?
    सेल्फ स्टडी करने के लिए वैसे तो कोई समय तय नहीं है लेकिन अगर आप सफलता प्राप्त करना चाहते हो तो आपको कम से कम 7 से 8 घंटा पढ़ना जरुरी है यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो पूरे दिन में 8 से 9 घंटा पढ़ना आवश्यक है लेकिन पढ़ाई लगातार नहीं करनी चाहिए पढ़ाई करने के लिए समय निर्धारित करें ।

    सेल्फ स्टडी के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?
    साइंस के मुताबिक़ सुबह 4 बजे से 7 बजे के बीच सेल्फ स्टडी करने का सबसे अच्छा समय है। क्योंकि इस समय आपका दिमाग ज़्यादा काम करता है और आपको ज्यादा याद होता है।