मां बनना हर औरत का सपना होता है। और हर औरत के मन में यह सवाल पैदा होता है कि उनको मां बनने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।इसलिए आज हम इस लेख में एक ऐसी आई नो ओव्यूलेशन किट को लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मां बनने का अपने को साकार कर सकते हो और आप अपनी अनुसार सही समय को चुनकर मां बन सकते हो।

आई नो ओव्यूलेशन किट आपके शरीर में यूरीन के एलएच हॉरमोन को चेक करता है। और आपकों यह बताता है की ओवल्यूशन कब होगा। ओवल्यूशन के 12 से 36 घंटे के अंदर संबंध स्थापित करके एक निश्चित समय में प्रेगनेंट हो सकते हो।

तो आइए हम आज आपकों इस आर्टिकल के माध्यम से आई नो ओव्यूलेशन किट के फायदे, नुक़सान और आई नो ओव्यूलेशन किट को कैसे और कब यूज करते हैं के बारे में विस्तार से बताया है जिससे आपकों प्रेगनेंट होने में काफी मदद मिलेगी।
 

‍‍
        Table of Contents        
    आई नो ओव्यूलेशन किट यूज इन हिंदी


    आई नो ओव्यूलेशन किट को कब और कैसे इस्तेमाल करें

    ओवुलेशन क्या होता है।

    ओवुलेशन वह समय होता है, जब महिलाओं के शरीर में अंडे पुरूष शुक्राण से मिलने के लिए तैयार होते हैं। यह समय 12 से 24 घंटे का होता है। इसमें अंडे ओवरीज से सीजनल साइकिल के समय निकलते हैं। हर महीने महिला के अंडकोष से लगभग 15 से 20 अंडे निकलते हैं और यह फैलोपियन ट्यूब से होते हुए गर्भाश्य तक पहुंचते हैं। अगर इस समय यौन संबंध स्थापित किया जाता है, तो पुरूष शुक्राण अंडे से मिलते हैं, इस समय एक महिला प्रेगनेंट हो सकती है। अगर आपको रेगुलर पीरियड्स आते हैं, तो आपके ओवुलेशन का समय तय होता है।


    आई नो ओव्यूलेशन किट क्या है।

    आई नो ओवुलेशन किट आपके शरीर में एलएच हॉरमोन को चेक करता है जब महिलाओं में पीरियड्स होते हैं तो एलएच हॉरमोन धीरे-धीरे बढ़ने लग जाता है अंडा निकालने के 12 से 36 घंटे एलएच हॉरमोन पिक तक पहुंच जाता है यह ओवुलेशन किट यह एलएच हॉरमोन की हिट को टेस्ट करता है एलएच हॉरमोन का वेल्यू सिग्निफिकेंट हमारी बॉडी में बढ़ जाता है तो इसे हम एलएच सर्ज कहते है। जब यह पिक पर होता है तो इसके 12 से 26 घंटे में ओवुलेशन हो जाता है।
    ओव्यूलेशन किट एक टेस्ट है जिसे आप अपने घर पर आसानी से कर सकते हैं। यह किट आपके मूत्र में ल्यूटीनाइज़िंग हॉर्मोन (LH) की मात्रा को मापता है।
    i-know Ovulation kit को साल 2011 में लॉन्च किया गया था।

    ओवल्यूशन टेस्ट के टाइप

    ओवल्यूशन टेस्ट करने के दो टाइप है।
    1.यूरीन बेस्ड ओवल्यूशन टेस्ट किट
    2. सलाइवा ओवल्यूशन प्रेडिक्शन टेस्ट किट


    आई नो ओवल्यूशन किट के फायदे

    इस्तेमाल करने में आसान
                             आई नो ओवल्यूशन किट को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो।

    सही और सटीक परिणाम
                               आई नो ओव्यूलेशन किट का परिणाम 97-99% सही और सटीक होता है।

    प्रेगनेंसी में सहायक 
                     आई नो ओव्यूलेशन किट आपको सही जानकारी प्रदान करता है, जिससे आपकी प्रेगनेंसी की संभावना बढ़ जाती है।

    स्वतंत्रता
          आई नो ओव्यूलेशन किट का इस्तेमाल आप घर पर ही बिना किसी की मदद से कर सकते हो। इससे आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

    गोपनीय जानकारी
    आई नो ओव्यूलेशन किट स्वतंत्रता होने के साथ-साथ गोपनीय जानकारी भी प्रदान करती है जिसे आप अगर चाहे तो किसी दूसरे के साथ साझा भी कर सकते हैं

    कम प्राइस में उपलब्ध
    आई नो ओव्यूलेशन किट आपको कम कीमत और आसानी से मार्केट में मिल जाती है।

    आई नो ओव्यूलेशन किट के नुक़सान

    आई नो ओव्यूलेशन किट के नुक़सान की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन आई नो ओव्यूलेशन किट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की परामर्श जरूर लेवे।

    आई नो ओव्यूलेशन किट यूज इन हिंदी

    मार्केट में आई नो ओवुलेशन की जो किट आती है इस बॉक्स में पांच स्ट्रिप होती है। जैसे प्रेगनेंसी किट होती है वैसे ही ओवुलेशन किट आती है इस किट में एक गड्ढा बना होता है इसके आगे एक सी लिखा होता है और एक टी लिखा होता है।
    C का मतलब कन्ट्रोल लाइन
    T का मतलब टेस्ट लाइन

    आई नो ओव्यूलेशन किट को कब और कैसे इस्तेमाल करें

    आई नो ओव्यूलेशन किट को कैसे यूज करते हैं जानिए स्टेप बाय स्टेप

    Step 1

    आई नो ओव्यूलेशन किट में एक होल बना होता है। इसके आगे दो लाइन होती है एक कंट्रोल लाइन और दूसरा टेस्ट लाइन।

    Step 2
    जहां गड्ढा बना होता है उसमें आप तीन ड्रॉप यूरिन की डालिए ।और 2 मिनट तक रिजल्ट का वेट करें।

    Step 3
    टी मतलब टेस्ट लाइन के आगे तो हमेशा ही एक डार्क लाइन मिलती है लेकिन सी के आगे तीन कंडीशन होती है एक तो की लाइन आए ही ना ,एक हल्की लाइन एक डार्क लाइन

    Step 4
    अगर कोई लाइन नहीं है तो इसका मतलब है कि अभी तक ओवुलेशन नहीं हुआ है और दूसरी कंडीशन में अगर एक हल्की लाइन है और एक डार्क लाइन है एक और एक हल्की लाइन है तो इसका मतलब है अभी ओवुलेशन होना स्टार्ट ही हुआ है। अगर ऐसा आ रहा है तो आपको अगले दिन टेस्ट को दोबारा रिपीट करना होगा ।तीसरी कंडीशन में अगर टी और सी दोनों ही डार्क लाइन है तो इसका मतलब है कि ओवुलेशन जल्द ही होने वाला है।और 12 से 36 घंटे में रिलेशन बनाने से जल्दी प्रेगनेंसी हो जाएगी।

    Note
    आप यूरिन का सैंपल 10:00 a.m तो 8:00 p.m. तक ले सकते हो। इस टाइम में एलएच की वैल्यू ज्यादा होती है। और आपको यह ध्यान रखना जरूरी है कि टेस्ट करने से 2 घंटे पहले आपको कुछ भी नहीं खाना है।

    ओवुलेशन टेस्ट कब करना चाहिए।

    ओवुलेशन किट को कब इस्तेमाल करना है यह आपको आपके साइकिल लेंथ पर डिसाइड करना होगा। अगर आपकी साइकिल लेंथ 30 दिन की है तो आपको इसके बाद मिढ्वाइंट डिसाइड करना होगा 30 का मिड पॉइंट है 15 और 15 में से 4 माइन्स कर दे तो 11 तो आपको पीरियड के 11वीं दिन से ओवल्यूशन किट को इस्तेमाल करना है

    आई नो ओवुलेशन किट प्राइस

    वैसे तो आजकल ऑनलाइन और मार्केट में आई नो ओव्यूलेशन किट आसानी से मिल जाती है । लेकिन नीचे हम कुछ ऑनलाइन आई नो ओव्यूलेशन किट के प्राइज के बारे में बताया है।

    3count ( pack of 1) 577 Rs.

    5 count ( pack of 1 ) 417Rs

    5 count ( Pack of 3 ) 1149 Rs

    6 count ( Pack of 1) 603 Rs.

    2 ka pack 799 Rs


    आई नो ओव्यूलेशन किट को इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने योग्य बातें।

    • आपके पीरियड्स की साइकिल लेंथ देख कर ही ओव्यूलेशन टेस्ट करें।
    • इस्तेमाल की हुई स्ट्रिप का दोबारा इस्तेमाल ना करें।
    • आप यूरिन का सैंपल 10:00 a.m तो 8:00 a.m. के बीच में ही लेवें।
    • पैकेज पर लिखी डेट को जरूर चैक करें अगर किट की समय सीमा खत्म हो गई है, तो उसे इस्तेमाल न करें।.
    • पैकेजिंग को अच्छी तरह से देखें।अगर पैकेजिंग में कोई नुकसान है, तो किट का इस्तेमाल न करें.
    • पैकेज में ज़रूरी सारी चीज़ें मौजूद हैं या नहीं, यह भी जरूर ध्यान दे।
    Conclusion
    आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आई नो ओवुलेशन किट के फायदे और नुकसान तथा आई नो ओव्यूलेशन को कैसे यूज करें के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है।

    उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आगे जरुर शेयर करें ।

    और आपको अगर इस आर्टिकल में आपको कोई भी डाउट है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

    Read more articles 


    FAQ
    ओवुलेशन टेस्ट कब लेना है सुबह या रात?
    आप यूरिन का सैंपल 10:00 a.m तो 8:00 a.m. तक ले सकते हो।लेकिन ओवुलेशन किट सुबह के समय आपको सर्वोत्तम रिज़ल्ट दे सकती हैं।

    ओवुलेशन किट में हल्की लाइन का मतलब क्या है?
    ओवुलेशन किट में हल्की लाइन का मतलब है कि रिज़ल्ट नेगेटिव है और आप मे ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन का स्तर बहुत कम है और आप में अभी तक ओव्यूलेशन शुरू नही हुआ है।

    पीरियड के बाद ओवुलेशन किट का इस्तेमाल कब करना चाहिए?
    ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको पीरियड के बाद ओवुलेशन किट का इस्तेमाल कब करना चाहिए के बारे में विस्तार से बताया है। जिसको पढ़ कर आप ओवुलेशन किट का इस्तेमाल कर सकते हो।

    ओवुलेशन किट कैसे काम करती है?
    ओवुलेशन किट आपके यूरीन में लुटेनाइजिंग मतलब एलएच हॉरमोन को मापता है। यह ओवुलेशन से कुछ समय पहले होता है जो की संकेत देता है कि ओवुलेशन होने वाला है या नहीं।

                               (धन्यवाद )