सर्दियों में हमारे खान-पान और वातावरण में हुए परिवर्तन के कारण चाहे किसी भी प्रकार की त्वचा हो उसमें रूखापन आ जाता है जिसके लिए आपकी त्वचा के हिसाब से Best moisturizer Cream का उपयोग करके त्वचा को फिर से तरोताजा और नमी युक्त बनाया जा सकता है
Table of Contents
ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट मॉइश्चराइजर
- (Bioderma atoderm cream)बायोडरमा अटोडर्म क्रीम
- (Vnalay cocoa better moisturizer)वनालय कोकोआ बटर मॉइश्चराइजर
- (Fixderma moisturiszer cream)फिक्सडर्मा मॉइश्चराइजर क्रीम
- (Cetaphil dam cream)सेटाफिल दम मॉइश्चराइजर क्रीम)
- (Jergens Daily Dry Skin Moisturizer)जर्जेंस ड्राई स्किन मॉइश्चराइजर
Bioderma atoderm cream (बायोडरमा अटोडर्म क्रीम)
बायोडरमा अटोडर्म क्रीम बहुत ही पॉपुलर फ्रेंच ब्रांड है। यह मॉइश्चराइजर आप केवल चेहरे पर ही नहीं बल्कि पूरे शरीर पर इस्तेमाल कर सकते हो। यह मॉइश्चराइजर आपको इंस्टेंट मॉइश्चर देगा। इसमें मौजूद ग्लिसरीन जो चेहरे के मॉइश्चर को लॉक करके रखता है। इसके अलावा इसमें मौजूद स्किन प्रोटेक्ट कॉम्प्लेक्स इसका मतलब यह है कि यह आपकी स्किन में मॉइश्चर को बनाए रखने में मदद करता है यह स्किन में हाइलोनॉरिक एसिड का प्रोडक्शन करता है।ताकि स्किन में ड्राइनेस की कमी ना हो ।साथ ही यह स्किन बैरियरस को स्ट्रांग करने में मदद करता है यह मॉइश्चराइजर बहुत सॉफ्ट और क्रीमी टेक्सचर है यह मॉइश्चराइजर सल्फेट फ्री है तथा फ्रेगेंस फ्री है। यह मॉइश्चराइजर सभी टाइप की स्किन के लिए फायदेमंद है।
Vnalay cocoa better moisturizer (वनालय कोकोआ बटर मॉइश्चराइजर)
वनालय कोकोआ बटर मॉइश्चराइजर ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद मॉइश्चराइजर इस मॉइस्चराइजर में शिया बटर,कॉफी के बीज,एलोवेरा जैतून का तेल,विटामिन ई,टी ट्री ऑइल, नारियल का तेल जैसे इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया हैं।वनालय कोकोआ बटर मॉइश्चराइजर केमिकल फ्री हैं और यह मॉइश्चराइजर सल्फेट और पैराबीन फ्री भी है इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करके आप अपनी ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकते हो और अपनी स्किन को मुलायम व कोमल बना सकते हो।Fixderma moisturiszer cream (फिक्सडर्मा मॉइश्चराइजर क्रीम)
फिक्सडर्मा मॉइश्चराइजर क्रीम भी ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर है।इस मॉइश्चराइजर को हर टाईप की स्किन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।फिक्सडर्मा मॉइश्चराइजर क्रीम स्किन को 12 घंटे तक मॉइश्चराइजर करने में मदद करता है साथ ही फिक्सडर्मा मॉइश्चराइजर क्रीम स्किन को पोषण देने में मदद करता है जिससे स्किन मुलायम व चमकादार होती है।
Cetaphil dam cream (सेटाफिल दम मॉइश्चराइजर क्रीम)
सेटाफिल dam मॉइश्चराइजर क्रीम ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर है इसमें आलमंड आयल और विटामिन ई इंग्रेडिएंट्स मौजूद है। इसमें मौजूद विटामिन ई स्किन में स्कार को टिकने नहीं देता है और मॉइश्चर को रिटेन करने में मदद करता है और इसमें मौजूद आलमंड आयल स्किन को एंटी एजिंग बेनिफिट्स देता हैं।सेटाफील दम मॉइश्चराइजर स्किन को 24 घंटे तक मॉइश्चराइजर करता है। इस मॉइश्चराइजर की सबसे खास बात यह है कि यह आपके स्किन के पोर्स को बंद नहीं करता और स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है।Jergens Daily Dry Skin Moisturizer(जर्जेंस डेली ड्राई स्किन मॉइश्चराइजर)
जर्जेंस डेली ड्राई स्किन मॉइश्चराइजर को आप स्किन पर ही नहीं पूरे शरीर पर इस्तेमाल कर सकते हो। जर्जेंस डेली ड्राई स्किन मॉइश्चराइजर को खास कर ड्राई स्किन के लिए बनाया गया है यह मॉइश्चराइजर हल्का है जो आसानी से स्किन में मिल जाता है। और स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
ग्लिसरीन और शहद का मॉइश्चराइजर बनाने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच शहद और दो चम्मच ग्रीन टी और एक चम्मच नींबू के रस ।अब इन सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स कर ले। और अपने चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे करके चेहरे की मसाज करें। इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को मुलायम व कोमल बना सकते हो।
ऐलोवेरा
एलोवेरा ड्राई स्किन के लिए एक बेस्ट मॉइश्चराइजर है इसके लिए आपको 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल ले, एक चम्मच बादाम का ऑयल और एक चम्मच जैतून का तेल लें इन सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मॉइश्चराइजर को अपने चेहरे पर लगाएं। इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करके आप चेहरे को हाइड्रेट कर सकते हो।
दूध
दूध भी एक अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। इसके लिए आपको 2 चम्मच जैतून के तेल में थोड़ा सा दूध मिला लें। और अब इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इन सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं जिससे चेहरे के रूखेपन से छुटकारा मिलेगा और चेहरा सॉफ्ट व मुलायम हो जायेगा ।
सबसे पहले अपने चेहरे को फेसवॉश से धो लें। इससे चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी साफ हो जायेगी और स्किन मॉइस्चराइजर को अच्छी तरह से अब्जॉर्ब कर पाएगी।
सर्दियों में घर पर कैसे बनाएं ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजर
ग्लिसरीन और शहदग्लिसरीन और शहद का मॉइश्चराइजर बनाने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच शहद और दो चम्मच ग्रीन टी और एक चम्मच नींबू के रस ।अब इन सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स कर ले। और अपने चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे करके चेहरे की मसाज करें। इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को मुलायम व कोमल बना सकते हो।
ऐलोवेरा
एलोवेरा ड्राई स्किन के लिए एक बेस्ट मॉइश्चराइजर है इसके लिए आपको 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल ले, एक चम्मच बादाम का ऑयल और एक चम्मच जैतून का तेल लें इन सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मॉइश्चराइजर को अपने चेहरे पर लगाएं। इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करके आप चेहरे को हाइड्रेट कर सकते हो।
दूध
दूध भी एक अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। इसके लिए आपको 2 चम्मच जैतून के तेल में थोड़ा सा दूध मिला लें। और अब इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इन सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं जिससे चेहरे के रूखेपन से छुटकारा मिलेगा और चेहरा सॉफ्ट व मुलायम हो जायेगा ।
मॉइस्चराइजर लगाने का सही तरीका
Step 1सबसे पहले अपने चेहरे को फेसवॉश से धो लें। इससे चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी साफ हो जायेगी और स्किन मॉइस्चराइजर को अच्छी तरह से अब्जॉर्ब कर पाएगी।
Step 2
अब अपनी एक उंगली पर थोड़ा-सा मॉइस्चराइजर लें और उसे अपने गालों एवं माथे पर छोटी-छोटी बिंदुओं के रूप में लगाएं। अब सर्कुलर मोशन में उंगलियों की मदद से इस क्रीम काे हल्के-हल्के से फैलाएं।
Step 3
इसके बाद इसी तरह से मॉइस्चराइजर को नाक, ठोड़ी और अपर लिप भी लगाएं।
Step 3
इसके बाद इसी तरह से मॉइस्चराइजर को नाक, ठोड़ी और अपर लिप भी लगाएं।
Step 4
चेहरे के जिन हिस्सों की त्वचा ज्यादा रूखी है, वहां पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
Conclusion
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट मॉइश्चराइजर के बारे में विस्तार से बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप रूखी त्वचा से और छुटकारा पा सकते हो। और अपने चेहरे को सॉफ्ट व मुलायम बना सकते हो।
अगर आपको यह आर्टिकल सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट मॉइश्चराइजर पसंद आया हो तो आप आगे जरुर शेयर करें ताकि उन लोगों तक भी जानकारी पहुंच सके।
और आपको इस आर्टिकल के प्रति कोई भी डाउट हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
Read more articles
FAQ
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर कौन सा है?
ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको पांच बेस्ट ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजर के बारे में विस्तार से बताया है जैसेBioderma atoderm cream,Cetaphil dam cream moisturisze
ड्राई स्किन है तो चेहरे पर क्या लगाएं?
ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद है। एलोवेरा में पॉलीसैकराइड स्किन की नमी को बरकरार रखती है। एलोवेरा को रोज रात में लगाकर सोने से ड्राई स्किन की समस्या कम होती है।
क्या हमें रोजाना मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?
हां हमे रोजाना मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और स्किन तरोताजा और नमी युक्त रहती है। जिससे स्किन मुलायम व सॉफ्ट हो जाती हैं।
ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको पांच बेस्ट ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजर के बारे में विस्तार से बताया है जैसेBioderma atoderm cream,Cetaphil dam cream moisturisze
ड्राई स्किन है तो चेहरे पर क्या लगाएं?
ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद है। एलोवेरा में पॉलीसैकराइड स्किन की नमी को बरकरार रखती है। एलोवेरा को रोज रात में लगाकर सोने से ड्राई स्किन की समस्या कम होती है।
क्या हमें रोजाना मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?
हां हमे रोजाना मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और स्किन तरोताजा और नमी युक्त रहती है। जिससे स्किन मुलायम व सॉफ्ट हो जाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें