दोस्तो आज हम 5 मिनट में हाथों को गोरा करने का तरीका या हाथों को गोरा कैसे करें(hatho ko gora kaise kare) के बारे में बात करेंगे अक्सर हम लोग अपने चेहरे को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए बहुत से फेस पैक,और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं लेकिन अक्सर अपने हाथो और पैरो की स्किन का इतना ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसके कारण हाथो का रंग धूप में टैनिंग की वजह से,हाथो में रूखापन और धूल मिट्टी के कण जमा होने के कारण बाकी शरीर और चेहरे से काला पड़ने लगता है ।

अक्सर लोग हाथों को गोरा कैसे करें,हाथों को सॉफ्ट कैसे बनाये,हाथों को सुंदर कैसे बनाये,हाथों का कालापन कैसे दूर करें आदि के बारे पूछते हैं ताकि किसी तरीके से अपने हाथों की त्वचा को खूबसूरत बना सके तो आइए 5 मिनट में हाथों को गोरा करने का तरीका के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे असरदार और कारगर हाथों को गोरा करने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे

‍‍

        Table of Contents        
       
    जिससे आपके हाथों की त्वचा हमेशा गोरी चमकदार और wrinkle free यानि कसावट भरी हो जायेगी इसके साथ आपको इस लेख में हाथों को गोरा करने की क्रीम के बारे में भी जानकारी दी जाएग

    5 मिनट में हाथों को गोरा करने का तरीका | 100% Working Ideas

    5 मिनट में हाथों को गोरा करने का तरीका|Hatho ko Gora Kaise Kare

    • एलोवेरा और नींबू से हाथों को गोरा कैसे करें
    • हल्दी और नींबू से हाथों को गोरा कैसे करें
    • बेसन और दूध से हाथों को गोरा कैसे करें
    • टमाटर से हाथों को गोरा कैसे करें
    • फिटकरी से हाथों को गोरा कैसे करें
    • बेकिंग सोडा व गुलाब जल से हाथों को गोरा कैसे करें
    • संतरे के छिलके सेहाथों को गोरा कैसे करें
    • शहद और नींबू से हाथों को गोरा कैसे करें
    • पपीता व दही से हाथों को गोरा कैसे करें
    • पेडीक्योर और मैनीक्योर से हाथ व पैरों को गोरा करने का तरीका

    एलोवेरा और नींबू से हाथों को गोरा कैसे करे


    हाथों को गोरा करने के लिए एलोवेरा व नींबू बहुत ही फायदेमंद है एलोवेरा में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, बी-1, बी-2, बी-6, बी-12, विटामिन-सी, विटामिन-ई, फॉलिक एसिड आदि गुण पाए जाते हैं. नींबू में भी विटामिन सी पाया जाता है। नींबू व ऐलोवेरा का इस्तेमाल कर आप अपने हाथो को सॉफ्ट व गोरा बना सकते हो।

    इस्तेमाल करने की विधि
    1. एक कटोरी में दो चम्मच ऐलोवेरा जेल ले और एक चम्मच नींबू का रस ले।
    2. इसमें 2चुटकी हल्दी की डाल ले।
    3. तीनों मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर के पेस्ट बना लें।
    4. अब इस पेस्ट को अपने हाथों पर लगा ले।
    5. 15-20 मिनट लगा रहने दें बाद में हाथो को अच्छी तरह साफ पानी से धो लें।

    हल्दी और नींबू से हाथों को गोरा कैसे करें

    हाथों व पैरों को गोरा करने के लिए हल्दी वह निंबू बहुत ही फायदेमंद है हल्दी में कई प्रकार के तत्व पाए जाते हैं वह निंबू भी त्वचा के लिए लाभदायक है हल्दी नींबू का इस्तेमाल करने से हमारे हाथ पैर साफ व गोरे हो जाएंगे


    इस्तेमाल करने की विधि
    1. एक नींबू ले उसको आधा काट ले।
    2. कटे हुए नींबू के ऊपर चुटकी भर हल्दी डाल ले।
    3. अब हल्दी डाले हुए नींबू को हाथों पर रगड़े। 10-15 मिनट तक अच्छी तरह मसाज करें।
    4. फिर हाथों को गुनगुने पानी से धो लें।
      

    बेसन और दूध से हाथों को गोरा कैसे करें

    बेसन का इस्तेमाल हम काफी सालों त्वचा को साफ व निखारने के लिए से करते आ रहे हैं। बेसन का इस्तेमाल हम त्वचा से जुड़ी हर प्रकार की समस्याओं को सुलझाने के लिए के लिए करते आ रहे हैं बेसन व दूध हाथों व पैरों को गोरा करने के लिए लिए बहुत ही लाभदायक है


    इस्तेमाल करने की विधि
    •  कटोरी में दो चम्मच बेसन लिए वह दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं।
    • अब इसमें थोड़ी सी मात्रा में हल्दी मिला ले व कुछ बूंदे नींबू का रस मिला लें।
    • अब इन मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट बना ले।
    • आप इस पेस्ट को अपने हाथों व पैरों पर लगा ले।
    • आधा घंटा तक लगा रहने दे बाद में हाथो व पैरो को साफ पानी से धो ले।

    5 मिनट में हाथों को गोरा करने का तरीका | 100% Working Ideas

    टमाटर से हाथों को गोरा कैसे करें

    हाथों में पैरों को गोरा करने के लिए टमाटर बहुत ही फायदेमंद है टमाटर में बहुत सारे विटामिन पाए जाने के कारण यह त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है टमाटर का इस्तेमाल कर आप अपने हाथों व पैरों को 5 मिनट में गोरा बना सकते हो।

    इस्तेमाल करने की विधि
    • टमाटर ले ले को उसको बीच में से काट ले।
    • कटे हुए टमाटर पर चीनी अच्छी तरह लगा ले।
    • टमाटर को हाथों में पैरों पर अच्छी तरह मसाज करें।
    • 15 से 20 तक अच्छी तरह मसाज करते रहें।
    • हाथों व पैरों को गुनगुने पानी से धो ले।


    फिटकरी से हाथों को गोरा कैसे करें

    फिटकरी भी हाथों व पैरों को गोरा करने के लिए बहुत फायदेमंद है फिटकरी का इस्तेमाल हम हाथों व पैरों की गंदगी साफ करने में करते हैं फिटकरी का इस्तेमाल कर हाथों व पैरों को सुंदर और गोरा बना सकते हैं।

    इस्तेमाल करने की विधि
    • दो चम्मच फिटकरी का पाउडर ले दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर ले।
    • इसमें कुछ बूंदे जैतून तेल की डाल ले।
    • तीनों को अच्छी तरह मिक्स कर करके पेस्ट बना लें
    • इस पेस्ट को हाथों में पैरों पर अच्छी तरह लगा ले।
    • 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें
    • इससे साफ पानी से धो लें
    • आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 3 से 4 दिन भी कर सकते हो जिससे आपके हाथ व पैर गोरे हो जाएंगे।

    बेकिंग सोडा व गुलाब जल से हाथों को गोरा कैसे करें

    5 मिनट में हाथों को गोरा करने का तरीका | 100% Working Ideas

    बेकिंग सोडा तो आजकल हर किसी के ब्यूटी रूटीन का मुख्य हिस्सा बन चुका है।
    बेकिंग सोडा का इस्तेमाल हम रंगत निखारने के लिए करते हैं।आप चाहें तो हाथ और पैरों को गोरा बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हो। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से त्वचा ड्राई हो जाती है इसलिए बेकिंग सोडा इस्तेमाल कर मॉइश्चराइजर करना ना भूले।

    इस्तेमाल करने की विधि
    • एक कटोरी ले उसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा डाल ले।
    • अब उसमें थोड़ी सी मात्रा में टमाटर का रस मिला लें व कुछ बूंदे नारियल तेल की डाल ले।
    • आप इन तीनों को अच्छी तरह मिक्स कर के पेस्ट बना लें
    • अब इस पेस्ट को हाथ व पैरों पर अच्छी तरह मसाज करें।
    • 10 से 15 मिनट तक मसाज करते रहे बाद में हाथ व पैरों को गुनगुने पानी से धो लें।

    संतरे के छिलके से हाथ व पैरों को गोरा करने का तरीका

    संतरे के छिलके का इस्तेमाल कर हम हाथ व पैरों को गोरा कर सकते हैं संतरे के छिलके हाथ में पैरों को गोरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद है छह-सात दिन रोजाना इसका इस्तेमाल करने से हाथ व पैर सॉफ्ट व गोरे हो जाएंग

    इस्तेमाल करने की विधि
    • संतरे के छिलकों को अच्छी तरह सुखा लें
    • सूखे हुए छिलकों को पीसकर पाउडर तैयार करें।
    • एक कटोरी में 2 चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर डालें।
    • अब थोड़ी सी मात्रा में कच्चा दूध डालें ले।
    • अब दोनों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना ले
    • इस पेस्ट को हाथ व पैरों पर अच्छी तरह लगा ले
    • 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दे। सूखने के बाद हाथ व पैरों को अच्छी तरह साफ़ पानी से धो ले।


    शहद और नींबू से हाथों को गोरा कैसे करें


    शहद में मौजूद फेनोलिक और फ्लेवेनोइड कम्पाउंड स्किन को लाइट करने में मदद करते है। नींबू में भी विटामिन सी पाया जाता है। शहद में नींबू का इस्तेमाल कर हम हाथ व पैरों का कालापन हटा कर हाथ व पैरों को गोरा बना सकते हैं निंबू व शहद हाथों व पैरों को गोरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

    इस्तेमाल करने की विधि
    • दो चम्मच शहद ले व उसमें नींबू का रस मिला लें।
    • दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके सॉफ्ट पेस्ट बना ले।
    • आप इस पेस्ट को हाथ व पैरों पर लगा ले
    • 10:15 मिनट तक लगा रहने दे बाद में हाथो व पैरो को ताजे पानी से धो लें।

    पपीता व दही से हाथों को गोरा कैसे करें


    पपीता व दही से भी हाथ व पैरों को गोरा करने का एक अच्छा तरीका है।
    पपीता में पपेन एंजाइम पाया जाता है जो स्किन से डेड सेल्स को हटा कर स्किन को निखारता है दही भी आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करता है और मॉइस्चराइज़ कर स्किन को सॉफ्ट व सुंदर बनाता है पपीता व दही का इस्तेमाल कर आप अपने पैरों व हाथों का कालापन हटाकर हाथों व पैरों को गोरा बना सकते हो।

    इस्तेमाल करने की विधि
    • एक कटोरी में दो बड़े चम्मच मेस किया हुआ पपीता ले।
    • अब इसमें दो चम्मच दही डाल ले व एक चम्मच गुलाबजल डाल ले।
    • अब थोड़ी सी मात्रा में हल्दी डाल ले
    • सारे मिक्सर को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें
    • इस पेस्ट को हाथ व पैरों पर अच्छी तरह लगा ले।
    • 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे बाद में हाथ में पैरों को गुनगुने पानी से धो

    पेडीक्योर और मैनीक्योर से हाथ व पैरों को गोरा करने का तरीका

    पेडीक्योर और मैनीक्योर से हाथ व पैरों को गोरा करने का तरीका


    पेडीक्योर और मैनीक्योर का इस्तेमाल कर हाथों व पैरों की गंदगी को साफ कर हाथ व पैरों को गोरा बना सकते हो।पेडीक्योर और मैनीक्योर हाथ व पैरों को गोरा बनाने का एक आसान तरीका है।



    इस्तेमाल करने की विधि
    • सबसे पहले एक टब में गर्म पानी डाल दें।
    • उसमे एक चम्मच शैंपू व बैंकिंग सोडा डाल ले।
    • इन दोनो को अच्छी तरह गर्म पानी में घोल लें।
    • अब इसमें हाथ व पैरो को 10 से 15 मिनट तक डुबो के रखे।
    • इसके बाद सॉफ्ट ब्रश की सहायता से हाथ व पैरो को साफ करे।

    हाथ पैर और चेहरे को गोरा कैसे करें cream | हाथों को गोरा करने की क्रीम

    हाथों को गोरा करने का तरीका के इस लेख में हमने आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार बताएं हैं जिनकी मदद से आप घर पर आसानी से अपने हाथों की रंगत बदल सकते हैं लेकिन कुछ महिलाएं जिनको घरेलू उपचार करने के लिए इतना समय नहीं है लेकिन हाथों का कालापन कैसे हटाए,हाथ पैरों का रूखापन कैसे दूर करें,ब्लैक स्किन को वाइट कैसे करे आदि प्रॉब्लम से छुटकारा पाना चाहती है तो उनके लिए इस लेख में हाथ को गोरा करने की क्रीम के बारे में बता रहे हैं जिसकी उपयोग करने से आपके हाथों की हुई त्वचा और हाथों पर जमा मेल धीरे-धीरे साफ होने लगेगा और आपके हाथों का रंगत निखरने लगेगी और आपकी स्किन टोन हल्की होने लगेगी

    KOZICARE Skin Lightening Cream


    हाथों को गोरा करने की क्रीम की लिस्ट में सबसे पहला नाम KOZICARE Skin का आता है ये क्रीम कोजिक एसिड, ग्लूटाथियोन, अल्फा अर्बुटिन,नियासिनमाइड, और विटामिन सी से मिलकर बनी है जो आपकी स्किन को अंदुररूनी तौर पर साफ करके उसे गोरा और wrinkle free फ्री बनाती है ये क्रीम हाथो का कालापन दूर करके स्किन को नमी और पोषण प्रदान करती है कंपनी के अनुसार ये सभी तरह की स्किन के लिए बेस्ट क्रीम है जिसे आप इस्तेमाल करके अच्छा रिजल्ट पा सकते हैं

    5 मिनट में हाथों को गोरा करने का तरीका | 100% Working Ideas

    Salvia GK Clear-Skin Lightening and brightness Cream


    GK Clear क्रीम हाथों की टैनिंग और सनबर्न के कारण काली हुई स्किन को लाइटनिंग करती है और स्किन को हानिकारक uv किरने से बचाती है इसे हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी माना गया है ये क्रीम कोजिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड, नद्यपान निकालने, विटामिन ई,युक्त क्रीम है जो स्किन को माउश्चरीचिंग बनाती है
          


    Coco soul Foot Cream

    हाथों को गोरा करने के लिए Coco soul Foot Cream बहुत अच्छी क्रीम है इसमें वर्जिन कोकोनट, वेटिवर और इंडियन रोज चेस्टनट जैसे इंग्रिडियंट्स से मिलकर बनी हुई है जो आपके हाथों को स्मूथ और हाथों को गोरा करने wrinkle free बना देगी

    5 मिनट में हाथों को गोरा करने का तरीका | 100% Working Ideas


    Note किसी भी क्रीम का उपयोग करने से पहले आप खुद जांच लें और किसी भी क्रीम का उपयोग करने से पहले कंपनी दौरा लिखी गाइडलाइन का पालन करें

    Conclusion

    आज इस लेख में आपने हाथों को गोरा करने का तरीका और हाथ पैर और चेहरे को गोरा कैसे करें cream के बारे बताया है जिसकी सहायता से आप अपने हाथों को गोरा बना सकती है

    people Also Ask

    हाथ का कालापन कैसे साफ करें?


    पेडीक्योर और मैनीक्योर का इस्तेमाल कर हम हाथों का कालापन दूर कर सकते हैं इसके लिए आपको एक टब में गर्म पानी के अंदर बेकिंग सोडा,नींबू का रस और एक शैंपू को मिला लें और इसमें अपने हाथों को 10-15 मिनट रखें फिर किसी सॉफ्ट brush से अपने हाथों को साफ कर लेवे इससे आपके हाथों पर जमा मेल साफ हो जाएगा

    हाथ कब काले हो जाते हैं?

    हमारी त्वचा का रंग काला हो गया गोरा यह हमारे शरीर में मेलानिन की मात्रा पर निर्भर करता है और जब हमारे हाथ सूर्य किरणों के सीधे संपर्क में आते हैं तो उनकी ऊपरी परत सनटैन की वजह से या पिगमेंटेशन की वजह से बाकी चेहरे व शरीर से काली पड़ने लगती है