क्या आप एक ऐसी क्रीम की तलाश में है जो आपकी स्किन को गोरा करने के साथ-साथ स्वस्थ व बेदाग रखें। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी यह तलाश पूरी हो जाएगी क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको विको टर्मरिक क्रीम के बारे में विस्तार से बताएंगे जो की हल्दी से बनी है। आपकों पता ही है कि हल्दी प्राचीन काल से ही बहुत ही गुणकारी और त्वचा के लिए लाभदायक मानी गई है। विको टर्मरिक क्रीम एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो हल्दी व चंदन के गुणों से भरपूर है। हल्दी व चंदन में मौजूद एंटीसेप्टिक,एंटीबायोटिक और एंटीफंगल,एंटीऑक्सीडेंट्स तथा एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण जो आपके चेहरे को एक अलग ही चमक प्रदान करते हैं। 

विको टर्मरिक क्रीम केवल चेहरे को ही नहीं बल्कि अन्य कई प्रकार की स्किन संबंधित समस्या को दूर करने में फायदेमंद है जैसे कील-मुंहासे ,दाग-धब्बे,टैनिंग,डार्क सर्कल्स और सूजन जलन,कटे का घाव तथा छाले, मुहांसे, फोड़े-फुंसियों को दूर करने में लाभदायक है।

Table of Contents
    तो आज हम इस लेख में आपको विको टर्मरिक क्रीम क्या है विको टर्मरिक क्रीम के फायदे और नुकसान तथा विको टर्मरिक क्रीम को कैसे इस्तेमाल करें तथा विको टर्मरिक क्रीम के प्राइस के बारे में विस्तार से बताएंगे।


    जानिए विको टर्मरिक क्रीम के बारे में पूरी,जानकारी(janiye vicco turmeric cream k bare me Puri jankari)

    विको टर्मरिक क्रीम क्या है। (What is vicco turmeric cream)

    विको टर्मरिक क्रीम एक नैचुरल आयुर्वेदिक क्रीम है जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह क्रीम दो मुख्य इंग्रेडिएंट्स से बना है हल्दी और चंदन का तेल। जो आपकी स्किन को हाइड्रेट और मुलायम रखने में मदद करता है।


    विको टर्मरिक क्रीम के इनग्रेडिएंट्स (Ingredients of vicco turmeric cream)

    विको टर्मरिक क्रीम मुख्य दो इनग्रेडिएंट से बना है हल्दी और चंदन का तेल।हल्दी में मौजूद करक्यूमिन में एंटी-बैक्टीरियल,एंटी-फंगल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण भूरपुर मात्रा में पाए जाते हैं जो स्किन के कील-मुंहासे ,दाग-धब्बे,टैनिंग और डार्क सर्कल्स जैसी समस्याएं दूर करके स्किन की रंगत को सुधारने में यह त्वचा को इनफेक्शन, इन्फ्लेमेशन, ब्लेमेशेस और बाकी त्वचा की परेशानियों से लड़ने में मदद करते हैं।चंदन के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। जो चेहरे की सूजन को खत्म करने में मदद करता है।


    विको टर्मरिक क्रीम के फायदे(Benefits of vicco turmeric cream)

    • विको टर्मरिक क्रीम स्किन को पोषण प्रदान करके स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।
    • विको टर्मरिक क्रीम दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है।
    • विको टर्मरिक क्रीम एक आयुर्वेदिक क्रीम है।
    • यह क्रीम मुंहासे को ठीक करने में फायदेमंद है।
    • विको टर्मरिक क्रीम का इस्तेमाल आप एक एंटीसेप्टिक क्रीम के रूप में भी कर सकते हो।
    • विको टर्मरिक क्रीम का इस्तेमाल करके आप स्किन को चमकदार व मुलायम बना सकते हो।
    • विको टर्मरिक क्रीम का इस्तेमाल आप एक सनस्क्रीन के रूप में भी कर सकते हो।
    • विको टर्मरिक क्रीम में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद हैं। जो चेहरे की सूजन को खत्म करने में मदद करता है।
    • महिला या पुरुष कोई भी इस क्रीम को इस्तेमाल कर सकता है।
    • विको टर्मरिक क्रीम बंद रोमछिद्रों और मुँहासों को रोकने में मदद करती 
    • ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए यह क्रीम सबसे बेस्ट हो सकती है।
    • विको टर्मरिक क्रीम पराबेन और हानिकारक केमिकल फ्री है
    • विको टर्मरिक क्रीम छाले, मुहांसे, फोड़े और जला हुआ भी ठीक करने में फायदेमंद है।
    • विको टर्मरिक क्रीम स्किन से निशान हटाने में फायदेमंद है।
    • विको टर्मरिक क्रीम आसानी से मार्केट में मिल जाती है।
    • यह क्रीम सस्ती है।
    • विको टर्मरिक क्रीम इनफेक्शन, इन्फ्लेमेशन, ब्लेमेशेस और अन्य स्किन की समस्या को दूर करने में फायदेमंद है।
    • विको टर्मरिक क्रीम ट्रैवलिंग फ्रेंडली है।
    • दाग-धब्बे,टैनिंग और डार्क सर्कल्स को को दूर करने में फायदेमंद है।


    विको टर्मरिक क्रीम के नुक़सान (Disadvantage of vicco turmeric cream)

    विको टर्मरिक क्रीम एक आयुर्वेदिक क्रीम है इसके साइड इफेक्ट देखने को कम ही मिलते हैं। अगर विको टर्मरिक को  सही से इस्तेमाल ना की जाएं तो इस क्रीम के कुछ नुकसान देखने को मिल सकते हैं। इसलिए विको टर्मरिक क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की परामर्श जरूर ले।

    विको टर्मरिक क्रीम का ज्यादा इस्तेमाल करने से जलन और खुजली देखने को मिल सकती है।

    विको टर्मरिक क्रीम के इस्तेमाल का रिजल्ट काफी समय के बाद देखने को मिलता है।


    विको टर्मरिक क्रीम के प्राइस (Vicco turmeric cream price)

    15g   = 68 Rs

    30g   = 140 Rs

    50g   = 181 Rs

    70g   = 265 Rs


    विको टर्मरिक क्रीम को कैसे इस्तेमाल करें।(How to use vicco turmeric cream)

    Step 1

    सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। ताकि चेहरे पर जमीन धूल मिट्टी और गंदगी साफ हो जाए।

    Step 2

    फिर अपने चेहरे को सॉफ्ट कपड़े से पोंछ लें।

    Step 3

    इसके बाद अपनी हथेली में विको टर्मरिक क्रीम को निकाल लें।

    Step 4

    फिर पूरे चेहरे विको टर्मरिक क्रीम को डॉट-डॉट करके लगाएं।

    Step 5

    इसके बाद दोनों हाथों की उंगलियों की मदद से चेहरे पर क्रीम को फैला ले।और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।

    Step 6

    अच्छा रिजल्ट देखने के लिए आप विको टर्मरिक क्रीम को रात में सोने से पहले इस्तेमाल कर सकते हो।

    Step 7

    विको टर्मरिक क्रीम को आप रोजाना दो बार इस्तेमाल कर सकते हो।

    Read more articles 

                                       निविया क्रीम के बारे में जानिए, पूरी जानकारी (Nivea cream ke bare mein jaane Puri jankari)

    Multani Mitti Face Pack : पाए सोने सी चमकती त्वचा 

    Conclusion

                 आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विको टर्मरिक क्रीम क्या है, विको टर्मरिक क्रीम के फायदे, नुकसान और विको टर्मरिक क्रीम को कैसे इस्तेमाल करें के बारे में विस्तार से बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन गोरा करने के साथ साथ हाइड्रेट और मुलायम रख सको।

    अगर आपको यह आर्टिकल विको टर्मरिक क्रीम के फायदे, नुकसान और विको टर्मरिक क्रीम को कैसे इस्तेमाल करें पसंद आया हो तो आप आगे जरुर शेयर करें ।

    ताकि उन लोगों तक भी जानकारी पहुंच सके। जिनको इस क्रीम की जरूरत हो और आपको इस आर्टिकल के प्रति कोई भी डाउट हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।


    FAQ 

    क्या विको टर्मरिक क्रीम से दाग-धब्बे दूर होते हैं?

    हां विको टर्मरिक क्रीम में क्रीम से चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं इस क्रीम में मौजूद हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट्स  गुण मौजूद है जो चेहरे के दाग धब्बे को हल्का करने में मदद करते है।

    विको टरमरिक क्रीम लगाने से चेहरे पर क्या होता है

    विको टरमरिक क्रीम स्किन को गहराई से साफ करके स्किन को मॉइस्चराइज़ और हाइड्रेट करती है तथा यह क्रीम स्किन में नमी को बनाए रखने में मदद करती है और स्किन को रूखा होने से बचाती है।

    चेहरे के लिए कौन सी विको क्रीम सबसे अच्छी है?

    विको टर्मरिक क्रीम एक आयुर्वेदिक क्रीम है इस क्रीम का इस्तेमाल आप स्किन की विभिन्न प्रकार के इलाज के लिए कर सकते हो। विको क्रीम का इस्तेमाल आप सभी प्रकार की सभी प्रकार की स्किन के लिए कर सकते हो। अगर आप एक अच्छी क्रीम की तलाश में हैं तो विको टरमरिक क्रीम स्किन के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

    विको टरमरिक क्रीम कैसे लगाते हैं?

    ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको विको टर्मरिक क्रीम को कैसे इस्तेमाल करें के बारे में विस्तार से बताएं है तो आप ऊपर दिए गए लेख में जाकर इस क्रीम को इस्तेमाल करने के बारे में पढ़ सकते हो।

    क्या रोजाना विको टर्मरिक क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं?

    हाँ, विको टर्मरिक क्रीम का आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो। विको टर्मरिक क्रीम एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो सूजन को कम करने, मुंहासों को दूर करने और स्किन की रंगत को  निखारने मे मदद करती है।


    Note

          विको टर्मरिक क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श जरूर लें।(Before using Vicco Turmeric Cream, consult a dermatologist.)