हेलो फ्रेंड्स आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के प्रसिद्ध जाने-माने शैंपू के बारे में बात करेंगे। जब भी हम किसी शैंपू के बारे में बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले क्लिनिक प्लस शैंपू का ही ख्याल आता है क्लिनिक प्लस शैंपू की निर्माता कंपनी का नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी है।(Hindustan Unilever Limited Company) क्लीनिक प्लस शैंपू की कई प्रकार की अलग अलग ब्रांड पाई जाती है। क्लीनिक प्लस शैंपू का इस्तेमाल करने से पहले हमें इसके फायदे नुकसान और क्लिनिक प्लस शैंपू कैसे इस्तेमाल किया जाता है के बारे में पता होना जरूरी है अगर हम शैंपू को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करेंगे तो यह अपना प्रभाव नहीं दिखाएगा तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से क्लीनिक प्लस शैंपू के फायदे, नुकसान व क्लिनिक प्लस शैंपू को कैसे इस्तेमाल करें तथा क्लीनिक प्लस शैंपू की अन्य ब्रांड के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

        Table of Contents जिनका आप नियमित रूप से इस्तेमाल करके बालों को स्ट्रांग, घने,लंबे और सुंदर बना सकते हो।

क्लीनिक प्लस शैंपू और क्लिनिक प्लस शैंपू के अन्य ब्रांड के बारे में जानिए, पूरी जानकारी


क्लीनिक प्लस शैंपू और क्लिनिक प्लस शैंपू के अन्य ब्रांड के बारे में जानिए, पूरी जानकारी



क्लिनिक प्लस शैंपू कौन सी कंपनी बनाती है?

क्लिनिक प्लस शैंपू  की निर्माता कंपनी का नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी है।(Hindustan Unilever Limited Company 


क्लीनिक प्लस शैंपू खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  https://amzn.to/46gRQZN


क्लिनिक प्लस शैंपू के इंग्रेडिएंट्स 

पानी,सोडियम लौरेठ सल्फेट,कोकामीडोप्रोपाइल बीटाइन

डिमेथिकोनोल और चाय-डोडेसिलबेंजीन सल्फोनेट।

सोडियम क्लोराइड,पर्फ़यूम,ग्लाइकोल डिस्टिरेट

ग्वार हाइड्रोक्सीप्रोपिलट्रिमोनियम क्लोराइड,सोडियम हाइड्रॉक्साइड,लाइसिन,मोनोहाइड्रोक्लोराइड,साइट्रिक एसिड,कोकामाइड मेया,डीएमडीएम हाइडेंटोइन,

एमसीए और टाइटेनियम डाइऑक्साइ,


क्लिनिक प्लस शैंपू के फ़ायदे 

क्लीनिक प्लस शैंपू का इस्तेमाल करने से पहले इसके फायदे जानना भी जरूरी है तो आइए हम क्लिनिक प्लस शैंपू के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

  • बालों को स्ट्रांग बनाने में फायदेमंद है 
  • बालों को लंबा बनाने में सहायक है।
  • डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में फायदेमंद है।
  • बालों की सफाई करने में फायदेमंद 
  • बालों में शाइनिंग लाता है।
  • बालो को घना बनाने में फायदेमंद है।
  • बालों को ड्राई नहीं होने देता

बालों को स्ट्रांग बनाने में फायदेमंद है

    क्लीनिंग प्लस शैंपू बालों को स्ट्रांग बनाने में बहुत फायदेमंद है क्लीनिक प्लस शैंपू बालों की जड़ों में पोषण पहुंचा कर बालों को मजबूत बनाकर बालों को टूटने से बचाता है।



क्लीनिक प्लस शैंपू और क्लिनिक प्लस शैंपू के अन्य ब्रांड के बारे में जानिए, पूरी जानकारी


बालों को लंबा बनाने में सहायक है।

क्लीनिक प्लस शैंपू बालों को टूटने से रोककर बालों को जल्दी बढ़ने में मदद करता है। इस तरह क्लीनिक प्लस शैंपू बालों को लंबा बनाने में सहायक है।


डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में फायदेमंद है।

क्लिनिक प्लस शैंपू में मौजूद प्रोटीन,अंडा और आलमंड ऑयल बालों में डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद करता है


बालों की सफाई करने में फायदेमंद 

       क्लीनिक प्लस शैंपू बालों को साफ करके बालों में जमे  कीटाणुओं को दूर करके बालो को साफ़ बनाने में मदद करता है।


बालों में शाइनिंग लाता है।

क्लीनिक प्लस शैंपू बालों में लगाने से बालों में शाइन आती है क्योंकि इसमें मौजूद प्रोटीन बालों को कोमल व मुलायम बनाने में मदद करता है जिससे बाल चमकदार और सुंदर होते हैं तथा बालों में शाइन आती है।


बालो को घना बनाने में फायदेमंद है।

क्लीनिक प्लस शैंपू बालों में पोषण प्रदान करके बालों को मजबूत बनाकर बालों को लंबा व घना बनाने में मदद करता है।


बालों को ड्राई नहीं होने देता

क्लीनिंग प्लस शैंपू बालों को कोमल ,मुलायम व चमकदार बनाने में मदद करता है यह बालों को ड्राई नहीं होने देता है।


क्लिनिक प्लस शैंपू का इस्तेमाल कैसे करें। जानिए स्टेप बाय स्टेप 

Step 1

अगर आप बालों मे शैंपू करना चाहते हैं तो 2 घंटे पहले बालों में तेल लगाकर अच्छे से मसाज करें।उसके बाद ही बालों में शैंपू करें।


Step 2

सबसे पहले अपने बालों को गीला कर ले और अब बालों में क्लिनिक प्लस शैंपू लगाएं।


Step 3

अब 5 से 10 मिनट तक बालों में उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से मसाज करें।


Step 4

अब अपने बालों ताजे पानी से धो लें।और कंडीशनर कर ले।

कुछ लोगों को लगता है कि कंडीशनर करने से बाल डैमेज हो जाते हैं जबकि कंडीशनर करने से बाल झड़ना कम हो जाते है।


Note 

(ध्यान रहे कभी भी शैंपू को रूखे बालों में उपयोग न करें।)


क्लीनिक प्लस शैंपू लगाने के नुकसान

ऊपर हमने क्लीनिक प्लस शैंपू लगाने के फायदे के बारे में जाना है क्लीनिक प्लस शैंपू में मौजूद केमिकल की वजह से क्लीनिक प्लस शैंपू के कुछ साइड इफेक्ट्स भी है क्लीनिक प्लस शैंपू का इस्तेमाल करने से पहले इसके साइड इफेक्ट को भी जानना जरूरी है।

स्किन एलर्जी

कुछ लोगों को क्लीनिक शैंपू में पाए जाने वाले कैमिकल से स्किन एलर्जी हो सकती है। इससे खुजली, चिपचिपापन, या स्किन लाल हो सकती है।


दो मुंहे बालों की समस्या हो सकती है।

अगर आप क्लिनिक प्लस शैंपू का इस्तेमाल करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करते हो तो बालों में दो मुंहे होने की समस्या होने लगती है।


बाल कमजोर हो सकते है।

अगर आप क्लिनिक प्लस शैंपू का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते हो तो बाल कमजोर होने की संभावना रहती है। जिससे बाल टूटने लग जाते हैं।


क्लीनिक प्लस शैंपू के अन्य ब्रांड

ऊपर हमने क्लीनिंग प्लस स्ट्रांग एंड लॉन्ग शैंपू के फायदे,नुकसान,क्लीनिक प्लस शैंपू को कैसे इस्तेमाल करें के बारे में विस्तार से जाना है और अब हम क्लिनिक प्लस शैंपू के अन्य ब्रांड के बारे में जानते हैं।

  1. क्लीनिक प्लस  स्ट्रेंथ & शाइन एग प्रोटीन शैम्पू
  2. क्लीनिक प्लस स्ट्राँग & थिक शैम्पू 
  3. क्लीनिक प्लस नैचुरली लॉन्ग शिकाकाई शैम्पू 


क्लीनिक स्ट्रेंथ & शाइन एग प्रोटीन शैम्पू

क्लिनिक प्लस एग प्रोटीन शैम्पू को स्ट्रेंथ एंड शाइन हेल्थ शैम्पू के नाम से भी जाना जाता हैं। अंडे और प्रोटीन से भरपूर क्लिनिक प्लस स्ट्रेंथ एंड शाइन हेल्थ शैम्पू (clinic Plus  strength and shine egg protein shampoo) बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है।अंडा में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाई जाती है जो बालों को मजबूत व सुंदर बनाने मे मदद करता है।


क्लीनिक प्लस स्ट्राँग & थिक शैम्पू

स्ट्राँग & थिक शैम्पू(clinic Plus strong and thick shampoo) में मिल्क प्रोटीन और बादाम का तेल भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बालों को मजबूत व घने बनाने में मदद करता है और क्लिनिक प्लस स्ट्रांग एंड थिक शैंपू बालों को पोषण प्रदान करने में भी फायदेमंद है।


क्लीनिक प्लस नैचुरली लॉन्ग शिकाकाई शैम्पू 

शिकाकाई, रीठा और आंवला से भरपूर क्लिनिक प्लस नैचुरली लॉन्ग शिकाकाई शैम्पू (clinic Plus naturally long shikakai shampoo)बालों को मजबूत और लंबा बनाता है. और यह आपके बालों को जड़ों से टिप तक पोषण देने में मदद करता है।


FAQ

क्या क्लिनिक प्लस शैंपू के कारण बाल झड़ते हैं?

क्लिनिक प्लस स्ट्रॉन्ग एंड एक्स्ट्रा थिक शैम्पू में प्रोटीन मिल्क फॉर्मूला है जो आपके बालों को 35 गुना मजबूत और स्वस्थ बनाता है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना कम हो सकता है।


बाल किसकी कमी के कारण टूटते हैं?

बाल कई कारणों से झड़ सकते है।जैसे कि स्ट्रेस, विटामिन डी,विटामिन ए, विटामिन बी (बी 7 और बी 9) और विटामिन सी की कमी से भी कभी कभी बाल झड़ने लग जाते है।


क्लिनिक प्लस शैंपू लगाने से क्या फायदा होता है?

हमारे स्ट्राँग & शाइन शैम्पू में मौजूद एग प्रोटीन बालों को मज़बूत और चमकदार बनाता है। स्ट्राँग & लॉन्ग शैम्पू का मिल्क प्रोटीन और मल्टी विटामिन फॉर्मूला बालों को मज़बूती देता है और उन्हें लंबा बनाता है। स्ट्राँग & थिक का मिल्क प्रोटीन और आमंड ऑयल बालों को घना और मज़बूत बनाता है।


Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको क्लीनिक प्लस शैंपू के फ़ायदे, नुक्सान और क्लीनिक प्लस शैंपू कैसे इस्तेमाल करें के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है।


उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको इस आर्टिकल से थोडी बहुत भी जरूरी जानकारी मिली है तो आप आगे भी शेयर जरूर करें ताकि उन लोगों तक भी जानकारी पहुंच सके।


और आपको इस आर्टिकल के प्रति कोई भी डाउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।