यह यह तो सब जानते हैं कि ‍वीट क्रीम अनचाहे बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। लेकिन कुछ लोगों को यह नहीं पता कि वीट हेयर रिमूवल क्रीम को सही तरीके से कैसे इस्तेमाल करे। ताकि वीट हेयर रिमूवल क्रीम यूज करने के बाद स्किन पर किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट ना हो।

तो आइए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको वीट हेयर रिमूवल क्रीम के फायदे,नुकसान और वीट हेयर रिमूवल क्रीम को कैसे इस्तेमाल करें के बारे में विस्तार से बताएंगे।

‍‍

        Table of Contents        
       
    जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को कई। प्रकार की स्किन प्रॉब्लम से बचा सकते हो


    वीट हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें। जानिए,पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप

    वीट हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें। जानिए,पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप 


    वीट हेयर रिमूवल क्रीम क्या है।

    वीट बालों को हटाने वाली क्रीम है जिसका इस्तेमाल आप छोटे छोटे अनचाहे बालों को हटाने में कर सकते हो।इस क्रीम के इस्तेमाल से यह बालो को गला देता है ।जिससे बाल आसानी से साफ़ हो जाते है.और veet करने के बाद 24 घंटे तक त्वचा मॉइस्चराइज रहती है।वीट का इस्तेमाल पैरों,हाथ और अंडरआर्म्स के बाल हटाने में किया जा सकता है।वीट हेयर रिमूवल क्रीम और वीट हेयर रिमूवल वैक्स भी आता है। जिसका इस्तेमाल आप वैक्सिंग के लिए कर सकते हो।


    वीट हेयर रिमूवल क्रीम के फायदे

    • वीट हेयर रिमूवल क्रीम से बिना किसी दर्द के बालों को रिमूव जा सकता है।
    • यह क्रीम रूखी त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। 
    • वीट क्रीम के इस्तेमाल से बाल हटाने पर त्वचा मुलायम व कोमल हो जाती है।
    • वीट हेयर रिमूवल क्रीम त्वचा को 24 घंटे तक मॉइस्चराइज़ रखती है।
    • वीट हेयर रिमूवल क्रीम लगाने के बाद त्वचा से अच्छी खुशबू आती है।
    • वीट हेयर रिमूवल क्रीम की कीमत बहुत कम है।
    • वीट हेयर रिमूवल क्रीम मार्किट में आसानी से मिल जाती है।

    वीट हेयर रिमूवल क्रीम कैसे इस्तेमाल करें,जानिए स्टेप बाय स्टेप

    वीट हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आपको वीट हेयर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानकारी होनी जरूरी है तो आइए हम जानते हैं स्टेप बाय स्टेप वीट हेयर रिमूवल क्रीम कैसे इस्तेमाल करे।


    इस आर्टिकल के माध्यम से आपको वीट हेयर रिमूवल क्रीम के फायदे,नुकसान और वीट हेयर रिमूवल क्रीम को कैसे इस्तेमाल करें के बारे में विस्तार से बताएंगे।

    Step 1

    सबसे पहले क्रीम को उस जगह पर लगाए जहां आप अनचाहे बाल को हटाना चाहते हो।

    Step 2

    क्रीम को लगाने के लिए स्पैटुला का प्रयोग करें।इस स्पैटुला की मदद से क्रीम को समान मात्रा मे वहां तक फैलाए जहां तक आपने अनचाहे बाल हटाने हैं।

    Step 3

    फिर इसे लगभग 3 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें, फिर स्पैटुला की सहायता से धीरे धीरे करके बालों को हटा दे।

    Step 4 

    इसके बाद क्रीम को पूरी तरह से साफ करने के बाद आप अपनी स्किन को हल्के गर्म पानी से धो लें।


    Note

    हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हो जब आपकी स्किन पर लगाने के बाद किसी भी प्रकार की एलर्जी या कोई साइड इफ़ेक्ट न हो।


    वीट हेयर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल करने से पहले कुछ ध्यान रखने योग्य बातें।

    • इस क्रीम को अपनी आंखों के संपर्क में लाने से बचे।
    • जलन,घाव या कटने पर वीट क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
    • एक्सपाइरी डेट के बाद इस क्रीम का इस्तेमाल न करें।
    • क्रीम को धूप में न रखें। क्रीम को ऐसी जगह पर रखें जहां ठंडी व साफ जगह हो।
    • वीट हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल पैरो, हाथों और अंडरआर्म पर ही इस्तेमाल करे।
    • वीट क्रीम को बच्चों से दूर रखनी चाहिए।
    • रोजाना इस क्रीम का इस्तेमाल नही करना चाहिए।
    • अगर वीट क्रीम लगाने के बाद जलन महसूस हो तो क्रीम को हटा दे और पानी से धो लें।

    Veet hair removal cream k price janne k liye es link pr click kre


    वीट हेयर रिमूवल क्रीम के नुक्सान

    • वीट क्रीम को ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन काली पड़ सकती है।
    • वीट हेयर रिमूवल क्रीम से बाल हटाने पर कुछ ही दिनों बाद बाल वापस आ सकते है।
    • जली और कटी स्किन पर वीट क्रीम का इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है।


    FAQ

    वीट क्रीम कितनी देर तक लगाना चाहिए?

    वीट क्रीम को आप स्किन पर 3 मिनट तक ही छोड़ें इसके बाद बाल को हटाने के लिए स्पैटुला का इस्तेमाल करें. यदि आपके बाल बने रहते हैं, तो आप क्रीम को 6 मिनट तक छोड़ सकते हैं। लेकिन ज्यादा लंबे समय तक ना छोड़ें।


    वीट हेयर रिमूवल क्रीम कैसे इस्तेमाल करे।

    ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको बीट हेयर रिमूवल क्रीम कैसे इस्तेमाल करें के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप वीट हेयर रिमूवल क्रीम को लगा सकते हैं।


    क्या वीट क्रीम बालों को जड़ से हटाती है?

    आप कुछ मिनट तक इस क्रीम को लगा रहने दें और बाल तुरंत झड़ जाएंगे। इस क्रीम के इस्तेमाल से यह बालो को जड़ से गला देता है ।जिससे बाल आसानी से साफ़ हो जाते है।


    निष्कर्ष 

    आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको वीट हेयर रिमूवल क्रीम के फ़ायदे, नुक्सान और वीट हेयर रिमूवल क्रीम का कैसे इस्तेमाल करें के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है।

    उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल वीट हेयर रिमूवल क्रीम का कैसे इस्तेमाल करें पसंद आया होगा अगर आपको इस आर्टिकल से थोडी बहुत भी जरूरी जानकारी मिली है तो आप आगे भी शेयर जरूर करें।

    और आपको इस आर्टिकल के प्रति कोई भी डाउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।