आप एक ऐसा गोरा होने वाला बॉडी लोशन की पहचान करना चाहते हैं जो आपकी स्किन को मॉइश्चराइजर करें और नमी व हाइड्रेट रखने के साथ-साथ स्किन को गोरा करने का काम भी करें। ताकि आपकी स्किन की देखभाल के साथ साथ आपकी जेब पर भी भारी ना पड़ें
Table of Contents
गोरा होने वाले 6 बेस्ट बॉडी लोशन
- एसेंशियल एंड फेयरनेस सॉफ्टनिंग बॉडी लोशन(Essential and fairness body lotion)
- वीएलसीसी डी-टैन प्लस व्हाइट ग्लो मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन(VLCC body lotion)
- निविया बॉडी लोशन, एक्स्ट्रा व्हाइटनिंग सेल
- रिपेयर(Nevea body lotion,extra whitening cell repair)
- लोटस हर्बल्स वाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटिंग लोशनLotus herbals white glow skin whitening and brighting lotion
- वैसलीन डेली ब्राइटिंग बॉडी लोशन Vaseline daily brighting body lotion
- सेंट बॉटानिका विटामिन सी ब्राइटनिंग बॉडी लोशन st Vitamin c body lotion
एसेंशियल एंड फेयरनेस सॉफ्टनिंग बॉडी लोशन(Essential and fairness body lotion)
एसेंशियल एंड फेयरनेस सॉफ्टनिंग बॉडी लोशन गोरा होने का सबसे बेस्ट बॉडी लोशन है क्योंकि यह बॉडी लोशन आपकी स्किन को जल्दी से मुलायम बनाने का काम करता है ।साथ ही आपकी स्किन की रंगत में सुधार ला कर आपकी बॉडी को गोरा बनाने में मदद करता है।एसेंशियल एंड फेयरनेस सॉफ्टनिंग बॉडी लोशन के फायदे
- एसेंशियल एंड फेयरनेस सॉफ्टनिंग बॉडी लोशन आपकी स्किन की डार्कनेस को हटाकर स्किन को गोरा बनाने में मदद करता है।
- यह बॉडी लोशन आपकी स्किन को एक खूबसूरत चमक प्रदान करता है।
- इस लोशन के इस्तेमाल से आपकी स्किन चिकनी और मुलायम हो सकती है ।
- इस लोशन का इस्तेमाल करना काफी आसान है। क्योंकि यह बॉडी लोशन स्किन में जल्दी से अवशोषित हो जाती है। इसकी पैकेजिंग भी अच्छी है।
- इस लोशन की खुशबू भी अच्छी है।
वीएलसीसी डी-टैन प्लस व्हाइट ग्लो मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन(VLCC body lotion)
वीएलसीसी डी-टैन प्लस व्हाइट ग्लो मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन गोरे होने का बेस्ट बॉडी लोशन है। इस लोशन में मौजूद spf 30 सूर्य से आने वाली हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों से बॉडी का बचाव करके बॉडी को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।वीएलसीसी डी-टैन प्लस व्हाइट ग्लो मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन के इंग्रेडिएंट्स
शिया बटर, कोकोआ मक्खन, बादाम का तेल, सूरजमुखी के बीज का तेल, जैतून का तेल और एलो वेरा, सक्सिफ्रेगा, अंगूर फल, शहतूत की जड़ और स्कुटेलरिया के अर्क।
वीएलसीसी डी-टैन प्लस व्हाइट ग्लो मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन के फायदे
- यह बॉडी लोशन बॉडी को सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणों से बचाव करती है।
- यह बॉडी लोशन आपकी स्किन को मॉइश्चराइजर करने में भी मदद करता है।
- यह लोशन आपकी बॉडी को पोषण तथा चमक प्रदान भी करता है।
- यह बॉडी लोशन स्किन की टैनिंग को भी हटाने में मदद करता है।
- यह आपकी त्वचा को आरामदायक महसूस करवाता है क्योंकि इसमें एलोवेरा मौजूद है।
- यह बॉडी लोशन पराबेन फ्री है।
- यह बॉडी लोशन बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है।
निविया बॉडी लोशन, एक्स्ट्रा व्हाइटनिंग सेल रिपेयर(Nevea body lotion,extra whitening cell repair)
जब हम बॉडी लोशन की बात करते हैं तो निविया का नाम आना ही आना है क्योंकि निविया बॉडी लोशन भारत का सबसे पॉपुलर ब्रांड है।निविया बॉडी लोशन, एक्स्ट्रा व्हाइटनिंग सेल रिपेयर डल और ड्राई स्किन को रिपेयर दो वीक में रिपेयर करने में मदद करता है।निविया बॉडी लोशन, एक्स्ट्रा व्हाइटनिंग सेल रिपेयर के फायदे
- यह बॉडी लोशन डल और ड्राई स्किन को रिपेयर करता है।
- यह बॉडी लोशन बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है।
- दो वीक्स में आपको अपना चेहरा डिफरेंट दिखने लगेगा।
- निविया बॉडी लोशन से आपको इवन टोन भी मिलेगा।
- इसमें SPF 15 है। जो सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करती है।
- निविया बॉडी लोशन में विटामिन-सी के गुण भी मौजूद हैं।
- यह स्किन टोन को सुधारने में मदद कर सकता है।
- यह बॉडी लोशन बिल्कुल लाइट वेट है जो आसानी से स्किन में अवशोषित हो जाता है।
- यह बॉडी लोशन महिला व पुरुष दोनों इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पैराबेंस फ्री लोशन है।
- यह बॉडी लोशन आसानी से मार्केट में मिल जाता है।
लोटस हर्बल्स वाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटिंग लोशनLotus herbals white glow skin whitening and brighting lotion
लोटस हर्बल्स वाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटिंग बॉडी लोशन गोरा होने का काफ़ी अच्छा बॉडी लोशन है इस लोशन के इस्तेमाल से आपके चेहरे के काले दाग धब्बों और ड्राईनेस की समस्या खत्म होगी और आपकी स्किन ज्यादा मुलायम वह चमकदार होगी।लोटस हर्बल्स वाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटिंग लोशन के फायदे
इस बॉडी लोशन के उपयोग से त्वचा की रंगत एक समान रहती है।
इस लोशन मे लावोर, ग्रीन टी और अंगूर के अर्क मौजूद है। ये सभी तत्व स्किन को चमकदार बनाने में मदद करते हैं।
इस लोशन मे लावोर, ग्रीन टी और अंगूर के अर्क मौजूद है। ये सभी तत्व स्किन को चमकदार बनाने में मदद करते हैं।
- यह बॉडी लोशन सूखे और रूखे घुटने,कोहनी और एड़ी में नमी पहुंचाने में मदद करता है।
- यह बॉडी लोशन स्किन में गहराई तक जाकर आपकी स्किन को व्हाइटनिंग प्रभाव प्रदान करता है।
- यह बॉडी लोशन स्किन की प्राकृतिक चमक को बढ़ाने में मदद करता है।
- लोटस हर्बल्स व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग लोशन में एसपीएफ (SPF) 25 है जो आपकी स्किन को सूर्य से आने वाले हानिकारक किरणों से रक्षा करती है।
- यह लोशन बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है और आसानी से स्किन में अवशोषित हो जाता है।
- यह लोशन आसानी से मिल भी जाता है।
वैसलीन डेली ब्राइटिंग बॉडी लोशन Vaseline daily brighting body lotion
वैसलीन डेली ब्राइटिंग बॉडी लोशन गोरा होने वाला बॉडी लोशन है क्योंकि यह आपकी स्किन को बगैर चिपचिपा किए मॉइश्चराइजर ओर हाईड्रेट करता है। जिससे आपकी त्वचा नमी युक्त और मुलायम हो जाती है। इस लोशन को दो वीक इस्तेमाल करने के बाद आपकी त्वचा को इवन स्किन टोन और दमकती त्वचा मिल सकती है।वैसलीन डेली ब्राइटिंग बॉडी लोशन के फायदे
- वैसलीन डेली ब्राइटिंग बॉडी लोशन स्किन को मॉइश्चराइजर ओर हाईड्रेट करता है।
- इस लोशन का 2 हफ्ते इस्तेमाल करने के बाद आप दमकती त्वचा पा सकते हो।
- वैसलीन डेली ब्राइटिंग बॉडी लोशन की खुशबू भी काफी अच्छी है
- इसकी पैकेजिंग भी बहुत सुविधाजनक है।
- इस लेशन की सबसे खास बात यह है कि यह लोशन स्किन में आसानी से अवशोषित हो जाता है।
- यह लोशन बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है।
सेंट बॉटानिका विटामिन सी ब्राइटनिंग बॉडी लोशन st Vitamin c body lotion
सेंट बॉटानिका विटामिन सी ब्राइटनिंग बॉडी लोशन स्किन को गोरा करने का बेस्ट लोशन है।इसमें मौजूद कोकम बटर, एलोवेरा जेल जैसे प्राकृतिक तत्व स्किन को पोषण प्रदान करके स्किन को हाइड्रेट वह मुलायम बनाने में मदद करता हैसेंट बॉटानिका विटामिन सी ब्राइटनिंग बॉडी लोशन के इंग्रेडिएंट्स
बादाम का तेल, ईवनिंग प्रिमरोज ऑयल, कोकोम बटर और एलोवेरा जेल,ग्रेप सीड ऑयल, एवोकैडो ऑयल, खूबानी का तेल, व्हीट जर्म ऑयल, शीया बटर, कोकोम बटर,ईवनिंग प्रिमरोज ऑयल ,एलोवेरा जेल जैसे कई नेचुरल इनग्रेडिएंट मौजूद है।
सेंट बॉटानिका विटामिन सी ब्राइटनिंग बॉडी लोशन के फायदे
- इसमें मौजूद विटामिन-ई स्किन एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।
- इसमें मौजूद कोकम बटर, एलोवेरा जेल जैसे प्राकृतिक तत्व त्वचा को पोषण देने मे फायदेमंद है।
- इसमें मौजूद विटामिन-C में एंटी एजिंग गुण मौजूद हैं,जो कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है।जिससे स्किन की झुर्रियां कम होती है।
- सेंट बॉटानिका विटामिन सी ब्राइटनिंग बॉडी लोशन स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।
- यह पैराबेंस और सल्फेट फ्री बॉडी लोशन है।
- यह बॉडी लोशन स्किन को चमकदार व मुलायम बनाने में फायदेमंद है।
बॉडी लोशन का सही इस्तेमाल कैसे करें।
Step 1सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
Step 2
फिर चेहरे को सॉफ्ट कपड़े से पोंछ लें।
Step 3
इसके बाद अपनी हथेली में लोशन को निकाल लें।
Step 4
फिर पूरे चेहरे पर लोशन को डॉट-डॉट करके लगाएं।
Step 5
इसके बाद दोनों हाथों की उंगलियों की मदद से चेहरे पर बॉडी लोशन को फैला ले।और हल्के हाथों से मसाज करें।
Step 6
फिर इसके बाद बॉडी लोशन को अच्छी तरह स्किन में अवशोषित होने दें। ताकि स्किन चिपचिपी महसूस ना हो।
Step 7
अच्छा रिजल्ट देखने के लिए आप बॉडी लोशन को रोजाना इस्तेमाल कर सकते हो।
बॉडी लोशन इस्तेमाल करते समय कुछ ध्यान देने योग्य बातें
बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी जरूरी है ताकि बॉडी लोशन का नुकसान आपकी स्किन पर ना हो तो लिए हम जानते हैं ऐसी कौन सी होती है जो ध्यान देनी जरूरी है।- बॉडी लोशन चुनते समय अपने स्किन टाइप पर जरूर ध्यान दें।
- बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से पहले आपको उस पर दी गई एक्सपायरी डेट को जरुर चेक करें।
- आप एक ऐसी बॉडी लोशन का इस्तेमाल करें जिसमें SPF हो जो आपकी स्किन को सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणों से बचाव कर सके।
- बॉडी लोशन को हमेशा ठंड स्थान पर ही रखें।
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गोरा होने वाला बॉडी लोशन के बारे में विस्तार से बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन गोरा करने के साथ साथ आपकी स्किन को मॉइश्चराइजर ओर हाइड्रेट रख सकते हो।
अगर आपको यह आर्टिकल गोरा होने वाली बॉडी लोशन पसंद आया हो तो आप आगे जरुर शेयर करें ।
ताकि उन लोगों तक भी जानकारी पहुंच सके। जिनको गोरा होना वाले बॉडी लोशन की जरूरत हो और आपको इस आर्टिकल के प्रति कोई भी डाउट हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
Read more articles
FAQ
सबसे बेस्ट गोरा होने वाला बॉडी लोशन कौन सा है।
ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको 6 बेस्ट गोरा होने वाले बॉडी लोशन के बारे में विस्तार से बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को गोरा कर सकते हो।
ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको 6 बेस्ट गोरा होने वाले बॉडी लोशन के बारे में विस्तार से बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को गोरा कर सकते हो।
गोरा होने वाले बॉडी लोशन के क्या फायदे हैं।
गोरा होने वाले बॉडी लोशन के कई फायदे हैं ।बॉडी लोशन स्किन को मॉइश्चराइजर तथा हाइड्रेट रखकर त्व्चा में नमी बनाए रखने का काम करता है।और लोशन में मौजूद विटामिन-C एंटी एजिंग का काम करता है,जो कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है।जिससे स्किन की झुर्रियां कम होती है।
बॉडी लोशन में मौजूद SPF क्या काम करता है
SPF का मतलब होता है सन प्रोडक्शन फैक्टर जो सूर्य से आने वाली हानिकारक युवी ए और यूवी बी किरणों से स्किन को प्रोडक्शन प्रदान करता है। और बॉडी लोशन में अलग-अलग SPF मौजूद होता है।
गोरा होने वाले बॉडी लोशन के कई फायदे हैं ।बॉडी लोशन स्किन को मॉइश्चराइजर तथा हाइड्रेट रखकर त्व्चा में नमी बनाए रखने का काम करता है।और लोशन में मौजूद विटामिन-C एंटी एजिंग का काम करता है,जो कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है।जिससे स्किन की झुर्रियां कम होती है।
बॉडी लोशन में मौजूद SPF क्या काम करता है
SPF का मतलब होता है सन प्रोडक्शन फैक्टर जो सूर्य से आने वाली हानिकारक युवी ए और यूवी बी किरणों से स्किन को प्रोडक्शन प्रदान करता है। और बॉडी लोशन में अलग-अलग SPF मौजूद होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें