सनस्क्रीन जितनी महिलाओं के लिए जरूरी है उससे कई ज्यादा पुरुषों के लिए भी जरूरी है क्योंकि पुरुष घर से बाहर काम करते हैं।सूर्य की सीधे संपर्क में आने से सन बर्न,त्वचा कैंसर और समय से पहले बूढ़ा होने तथा टैनिंग और पिगमेंटेशन जैसी समस्या हो सकती है। इस कारण पुरुषों को भी सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है।

तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पुरुषों के लिए सबसे बेस्ट सनस्क्रीन के बारे में जानकारी देंगे जो।पुरुषों की सख्त त्वचा को धूप से बचाने के साथ-साथ स्किन को हेल्दी भी रखें।

‍‍
        Table of Contents        
    और इसके इलावा हम आपको यह बताएंगे कि सनस्क्रीन लगाने के क्या फायदे,नुक़सान तथा सनस्क्रीन को कैसे इस्तेमाल करें वह सनस्क्रीन लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए के बारे में विस्तार से बताएंगे।

    महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी जरूरी है सनस्क्रीन क्रीम

    ‍‍‍‍पुरुषों के लिए सनस्क्रीन क्यों जरूरी है।

    सनस्क्रीन जितनी महिलाओं के लिए जरूरी है उससे कई ज्यादा पुरुषों के लिए भी जरूरी है।सनस्क्रीन स्किन को तीन प्रकार की धूप से होने वाली क्षति से बचाने में मदद करती है। जैसे सनबर्न, त्वचा कैंसर और समय से पहले बूढ़ा होना। सनस्क्रीन सूर्य की किरणों से आने वाली हानिकारक यूवी किरणों से भी स्किन को बचाने में मदद करती है साथ ही त्वचा कैंसर को रोकने में मदद करती है।

    सनस्क्रीन लगाने के फायदे

    • सनस्क्रीन हमारी स्किन को सन बर्न से बचाने में मदद करती है।
    • सूर्य के संपर्क में ज्यादा देर रहने की वजह से स्किन काली पड़ जाती है, जिसे टैनिंग कहते हैं। सनस्क्रीन टैनिंग को दूर करने में भी फायदेमंद है।
    • सनस्क्रीन सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणों से भी त्वचा की रक्षा करने में मदद करती है।
    • सनस्क्रीन स्किन कैंसर से भी स्किन काबचाव करने में मदद करती है।
    • सनस्क्रीन यूवी ए, यूवीबी और विजिबल लाइट से भी स्किन की मदद करती है।

    महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी जरूरी है सनस्क्रीन क्रीम

    5 बेस्ट सनस्क्रीन फॉर स्किन 

    Dr seths सेरामाइड विटामिन सी सनस्क्रीन
    यह क्रीम ब्रॉड स्पेक्ट्रम के साथ आती है जो ब्लू लाइट से आउटडोर और इंडोर दोनों से स्किन को प्रोटेक्ट करती है। इस क्रीम का एसपीएफ 50 है।जो स्किन को यूवी ए और यूवी बी किरणों से प्रोटेक्ट करती है।और इस क्रीम में सेरामाइड और विटामिन सी जैसे इनग्रेडिएंट मौजूद है।इसमें मौजूद सेरामाइड एक बैरियर की तरह काम करता है जो आपकी स्किन को एक्सटर्नल एनवायरमेंट से प्रोटेक्ट करके रखते हैं। और आपकी स्किन को रिपेयर करने का काम करते हैं दूसरा इनग्रेडिएंट है विटामिन सी जो पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट को कम करने का काम करते है। इस क्रीम का टेक्सचर क्रीम है यह सनस्क्रीन आपकी स्किन को बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं करती है।

    लोटस हर्बल spf 50 matte जेल
    इस क्रीम का एसपीएफ 50 है और पीए थ्री टाइम प्लस मिलता है। जो आपकी स्किन को कंप्लीट सन प्रोटेक्शन देता है। यह सनस्क्रीन पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट को भी दूर करने में फायदेमंद है। यह सनस्क्रीन आपकी स्किन को रिपेयर करने में भी फायदेमंद है और यह सनस्क्रीन बिल्कुल लाइट वेट है और इस सनस्क्रीन स्किन को बिल्कुल चिपचिपा नहीं महसूस होने देता है और स्किन में पूरी तरह ऑब्जर्व हो जाती है। यह सनस्क्रीन paraben फ्री है। यह नोर्मल स्किन और ऑयली स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन है।

    बायोडेरमा फोटॉडर्म सनस्क्रीन क्रीम
    बायोडेरमा फोटॉडर्म क्रीम आपको प्रॉपर सन प्रोटेक्शन देती है।इस क्रीम का एसपीएफ 50 है। यह क्रीम यूवी ए और यूवी बी दोनों से ही स्किन को प्रोटेक्ट करती है यह क्रीम बिल्कुल इनविजिबल है और लाइट वेट है। यह क्रीम नॉन ग्रेसी है और नॉन कोमेडोजेनिक भी है। इस क्रीम की सबसे खास बात यह है कि यह क्रीम ब्लू लाइट प्रोटेक्शन देती है।यह क्रीम नॉर्मल स्किन और ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है।

    न्यूट्रोजीना अल्ट्रा शीर ड्राई टच सनब्लॉक
    इस सनस्क्रीन के नाम से ही पता चल रहा है कि यह ऑयली स्किन को ड्राई कर देती है। इस सनस्क्रीन का टेक्सचर नॉन ग्रेसी और नॉन स्टिकी है।न्यूट्रोजीना अल्ट्रा शीर ड्राई टच सनब्लॉक नॉन कोमेडोजेनिक सनस्क्रीन है जो आपके पोर्स को बिल्कुल भी लॉक नहीं करेगी और आपकी स्किन को यूवी ए और यूवी बी किरणों से भी प्रोटेक्ट करती है। इस स्क्रीन से कंप्लीट सन प्रोडक्शन मिलती है इस सनस्क्रीन का एसपीएफ 50 है और पीए थ्री टाइम प्लस है। इस सनस्क्रीन की सबसे खास बात यह है कि यह सभी टाइप की स्क्रीन के लिए बेस्ट है।

    अक्वालॉजिका ग्लो प्लस dewy सनस्क्रीन
    सनस्क्रीन आपको सन से प्रोडक्ट करेगी तथा ग्लो प्रदान करेगी इस क्रीम का एसपीएफ 50 है और पीए थ्री टाइम प्लस मिलता है। यह क्रीम आपको यूवी ए और यूवी बी से भी प्रोटेक्ट करती है तथा ब्लू लाइट से भी प्रोटेक्ट करती है।इस क्रीम के मेजर इनग्रेडिएंट है विटामिन सी और पपाया जो स्किन को रिपेयर करने में फायदेमंद है। इस क्रीम का टेक्सचर क्रीमी है और स्किन को बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं करता है और इस सनस्क्रीन की सबसे खास बात है कि यह सभी स्किन टाइप के लिए बेस्ट है।

    सनस्क्रीन लगाने के नुकसान

    • कुछ लोगों को सनस्क्रीन से एलर्जी हो सकती है।
    • सनस्क्रीन लगाते समय अगर सनस्क्रीन आंखों में चली जाए तो आंखों में जलन हो सकती है।

    सनस्क्रीन को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए।

    Step 1
    सबसे पहले आपको अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।

    Step 2
    अब अपने चेहरे को सॉफ्ट टॉवल से साफ कर लें।

    Step 3
    अब अपनी तीन उंगली पर सनस्क्रीन ले।

    Step 4
    अब इस सनस्क्रीन को अपने चेहरे, गर्दन और पीछे की गर्दन पर लगाएं।

    Step 5
    अब हलके हाथों से अपने चेहरे की मसाज करते रहे जब तक यह सनस्क्रीन स्किन में अच्छी तरह से ऑब्जर्व ना हो जाए।

    Step 6
    आप सनस्क्रीन को दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आप घर से बाहर हो तो हर 2 घंटे के बाद आपको सनस्क्रीन को रिप्लाई करना होगा।

    सनस्क्रीन खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें

    • सनस्क्रीन खरीदते समय सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है कि सनस्क्रीन की एसपीएफ कितना है।
    • अगर आपकी आउटिंग ज्यादा है तो आपको spf 50 या spf 50 प्लस लेना चाहिए
    • अगर आपकी आउटिंग कम है तो आपको SPF 30 प्लस लेना चाहिए। यह आपकी स्किन को प्रॉपर्ली प्रोटेक्ट करके रखेगा।
    • Spf 30 से कम ना ले। वरना यह प्रॉपर्ली प्रोडक्शन नहीं दे पाएगा।
    • दूसरी मेजर चीज आपको देखनी होती है वो है पीए कितना है।
    • पीए आपकी स्किन को यूवी ए से प्रोडक्ट करने में मदद करता है।
    • पीए ज्यादा होना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह स्किन को युवी ए और यूवी बी दोनों से प्रोटेक्ट करें।
    • सनस्क्रीन खरीदने समय आपको यह देखना भी जरूरी है कि आपका स्किन टाइप क्या है।
    • सनस्क्रीन 3 टाइप में आता है जैसे स्प्रे की फॉर्म में,लोशन की फॉर्म में और जेल की फॉर्म में
    • अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप जेल की फॉर्म में सनस्क्रीन ले सकते हो।
    • स्प्रे वाला सनस्क्रीन हर टाइप की स्किन में इस्तेमाल कर सकते हो।
    • अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप लोशन की फॉर्म में सनस्क्रीन ले सकते हो।

    सनस्क्रीन का उपयोग करते समय इन गलतियों से बचें।

    जितना जरूरी एक बेस्ट सनस्क्रीन चुनना है उससे कई गुना ज्यादा सनस्क्रीन को लगाना जरूरी है। सनस्क्रीन लगाते समय यह गलती ना करें वरना टैनिंग कम होने की जगह बढ़ सकती है।
    • कुछ लोग घर से बाहर निकलते समय ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। यह बिल्कुल गलत है सनस्क्रीन को हमारी स्किन में ऑब्जर्व होने में टाइम लगता है इसलिए घर से निकलने से आधे घंटे पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।
    • कुछ लोग सनस्क्रीन को कम क्वांटिटी में लगाते हैं जिससे आपके चेहरे पर टैनिंग हो जाती हैं। अगर आप चाहते हो कि सनस्क्रीन से हमें फायदा हो तो आपको सनस्क्रीन को एक टी स्पून या फिर 3 फिंगर rule के हिसाब से सनस्क्रीन लगानी है।
    • सिर्फ चेहरे पर ही सनस्क्रीन लगाना भी एक बहुत बड़ी गलती है इसलिए सनस्क्रीन को हमेशा अपने चेहरे,गर्दन ,हाथ और पैर पर भी लगानी चाहिए।
    • सिर्फ धूप में ही सनस्क्रीन लगाना।
    • सनस्क्रीन को सिर्फ धूप में ही नहीं बल्कि ठंडे मौसम में भी इस्तेमाल करना है।
    • सनस्क्रीन को रीअप्लाई ना करना।
    • एक सर्वे के अनुसार सिर्फ 30% लोग ही सनस्क्रीन को रीअप्लाई करते हैं।अगर आप धूप में रहते हो तो आपको 2 घंटे के बाद सनस्क्रीन को रिप्लाई करना है।
    • सनस्क्रीन लगाते समय एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें वरना सनस्क्रीन फायदे की जगह आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकती है।
    Read more articles
    Conclusion
    आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पुरुषों के लिए सबसे बेस्ट सनस्क्रीन और पुरुषों के लिए सनस्क्रीन क्यों जरूरी है सनस्क्रीन के फायदे और नुकसान तथा सनस्क्रीन को कैसे इस्तेमाल करें के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है।

    आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पुरुषों के लिए सनस्क्रीन क्यों जरूरी है पसंद आया होगा।

    अगर इस आर्टिकल के माध्यम से आपको थोड़ी बहुत भी जानकारी मिली हो तो आगे भी जरूर शेयर करें और कोई डाउट हो तो कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

    FAQ
    क्या सनस्क्रीन पुरुषों के लिए अच्छा है?
    जी हां सनस्क्रीन पुरुषों के लिए अच्छा है क्योंकि यह पुरुषों को धूप से बचाने में मदद करती है।जिससे सनबर्न टैनिंग और त्वचा कैंसर जैसी समस्या दूर होती है।

    पुरुषों को दिन में कितनी बार सनस्क्रीन लगानी चाहिए।
    जो पुरुष धूप में काम करते हैं उनको सनस्क्रीन हर 2 घंटे के बाद लगानी चाहिए। और नॉर्मल आप सनस्क्रीन को दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते हो।

    एक बेस्ट सनस्क्रीन का चुनाव कैसे करें।
    ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको विस्तार से बताया है कि एक बेस्ट सनस्क्रीन का चुनाव कैसे करते हैं तो आप ऊपर दिए गए लेख को पढ़ कर एक बेस्ट सनस्क्रीन को खरीद सकते हो।

    कौन सा सनस्क्रीन नंबर है।
    डॉ. शेठ का सेरामाइड और विटामिन सी सनस्क्रीन।डॉ. शेठ भारत में एक प्रसिद्ध फ़ार्मेसी ब्रांड है और अपने उत्पादों के लिए विश्वसनीय है जो भारतीय त्वचा के लिए उपयुक्त हैं। यह SPF 50+ सनस्क्रीन UVA और UVB दोनों से सुरक्षा प्रदान करता है और कोई सफ़ेद दाग नहीं छोड़ने का वादा करता है।