हेलो फ्रेंड्स गोदरेज नंबर 1 साबुन भारत में बिकने वाला नंबर वन साबुन है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। गोदरेज नंबर वन साबुन 36 करोड़ भारतीयों की पसंद है। गोदरेज नंबर वन देश भर में 18 लाख आउटलेट भर में बेचा जाता है,और यहां तक कि दूसरे देशों को निर्यात किया जाता है। गोदरेज नंबर 1 एक एकल संस्करण के साथ, 1998 में शुरू किया गया था।

Godrej No.1 साबुन में मुख्य इनग्रेडिएंट लाइम और एलोवेरा है। लाइम और एलोवेरा स्किन को ताज़ा रखने रखने में मदद करता है और स्किन को नमी पहुंचा कर कोमल और चमकदार बनाए रखता है।

‍‍
        Table of Contents        
    तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको गोदरेज नंबर वन साबुन के फायदे नुकसान के बारे में विस्तार से बताएंगे।

    Godrej No.1साबुन के बारे में जानिए,पूरी जानकारी

    गोदरेज नंबर वन साबुन के इनग्रेडिएंट

    लाइम और एलोवेरा गोदरेज नंबर वन साबुन के मुख्य इनग्रेडिएंट है।सोडियम पालमेट, सोडियम पॉम केरनेलेट, वाटर, परफ्यूम , सोडियम क्लोराइड, ग्लिसरीन टाइटेनियम डाइऑक्साइड, लेमन पील एक्सट्रैक्ट, एलोवेरा एक्सट्रैक्ट, ग्लाइकोल,PGA 8, सिट्रिक एसिड,BHT, टेट्रासोडियम EDTA ,colourants आदि।

    Godraj No.1 साबुन के फायदे

    • गोदरेज नंबर वन साबुन स्किन से अतिरिक्त ऑयल और गंदगी को साफ करके स्किन को स्वच्छ बनाएं रखने में फायदेमंद है।
    • गोदरेज नंबर वन साबुन स्किन को चमकदार बनाने में फायदेमंद है।
    • गोदरेज नंबर वन साबुन में मौजूद ग्लिसरीन स्किन को मॉइश्चराइजर करके स्किन को लम्बे समय तक हाइड्रेट रखने में सहायक है।
    • गोदरेज नंबर वन साबुन त्वचा को पोषण प्रदान करके त्वचा को कोमल व मुलायम बनाने में फायदेमंद है।
    • गोदरेज नंबर वन साबुन की सुगंध भी अच्छी है।
    • गोदरेज नंबर वन साबुन मार्किट में आसानी से मिल जाता है।
    • गोदरेज नंबर वन साबुन कम कीमत में मिल जाता है।
    • गोदरेज नंबर वन साबुन को लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
    • सभी टाइप की स्किन के लिए फायदेमंद है।

    Godraj No.1 साबुन के नुकसान

    वैसे तो गोदरेज नंबर वन साबुन के इस्तेमाल से कोई भी नुकसान नहीं है। लेकिन गोदरेज नंबर वन साबुन को ज्यादा इस्तेमाल करने से कुछ लोगों को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
    • गोदरेज नंबर वन साबुन से कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है।
    • इस साबुन से कुछ लोगों को त्वचा में सूजन आ सकती है।
    • अगर साबुन आंखों में चला जाए तो आंखों में जलन जैसी समस्या हो सकती है।
    • इस साबुन से कुछ लोगों में स्किन में जलन हो सकती है।
    • इस साबुन के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन में रूखापन भी आ सकता है।

    Godraj No.1साबुन को कैसे इस्तेमाल करें। जानिए स्टेप बाय स्टेप

    Step 1
    सबसे पहले अपनी स्किन को गिला करें।

    Step 2
    अब गोदरेज नंबर वन साबुन को अपनी पूरी बॉडी पर लगाएं।

    Step 3
    अब साबुन को अच्छी तरह मिलाकर झाग बनाएं।

    Step 4
    अब अपनी बॉडी पर हल्के हाथों से मसाज करें।

    Step 5
    अब अपनी पूरी बॉडी को अच्छे से पानी से धो ले।

    Step 6
    अब अपनी बॉडी को मुलायम टॉवल से साफ कर लें।स्किन को ज़ोर से रगड़ने से बचें, क्योंकि यह आपकी स्किन पर कठोर हो सकता है।

    Step 7
    अगर आपकी स्किन साबुन के इस्तेमाल से ड्राई हो जाती है तो आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

    Step 8
    अब गोदरेज नंबर वन साबुन को अच्छे से स्टोर करके रख दे।

    Godrej no.1 साबुन प्राइस

    गोदरेज नंबर 1 साबुन की कीमत काफी सस्ती है।इसे आप अपने आसपास की दुकानों से10,20,50 और 100 Rs में आसानी से खरीद सकते हो।
    यह साबुन ऑनलाइन भी उपलब्ध है तो आप इसे ऑनलाइन भी अपने घर पर मंगा सकते हैं। ऑनलाइन साबुन के प्राइज इस प्रकार है।
    Amazon prize
    Godrej No.1 Lime and Aloe Vera Soap 150 g (Pack of 4) = 157 Rs
    150g (pack of 6) =233.10Rs
    150g(pack of 9) = 258.40 Rs

    Jio mart prize
    Godrej No.1 Lime & Aloe Vera Soap 100 g (Buy 4 Get 1 Free)=123 Rs
    Godrej No.1 Lime and Aloe Vera Soap 150 g (Pack of 4)= 115 Rs

    FAQ

    गोदरेज नंबर वन साबुन चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
    गोदरेज नंबर वन साबुन को चेहरे पर लगाने से चेहरे का pH लेवल खराब हो सकता है जिसकी वजह से आपको कई प्रकार की स्किन प्रोब्लम का सामना करना पड़ सकता है।

    भारत में नंबर वन साबुन कौन सा है?
    गोदरेज नंबर वन भारत में तीन सबसे बड़ा साबुन ब्रांड है और भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ग्रेड 1 साबुन है। यह गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के लिए (बिक्री कारोबार से) सबसे बड़ा ब्रांड है और 36 करोड़ भारतीयों की पसंद है।

    गोदरेज नंबर वन साबुन से नहाने से क्या होता है?
    Godrej No. 1 साबुन में मौजूद लाइम और एलोवेरा त्वचा को कोमल बनाए रखने में मदद करता है।साथ Godrej No.1साबुन त्वचा में नमी पहुंचा कर त्वचा को कोमल और चमकदार बनाए रखता है।

    गोदरेज नंबर वन साबुन लगाने से क्या होता है?
    Godrej no.1 साबुन लगाने से त्वचा की गंदगी दूर होती है और स्किन साफ मुलायम और स्वच्छ बनती है तथा यह त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

    Read more articles 


    Conclusion
    आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको गोदरेज नंबर वन साबुन के फायदे नुकसान के बारे में विस्तार से बताया है उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आगे भी जरूर शेयर करें।
    और इस आर्टिकल के प्रति कोई डाउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। और भी इस तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट inhindiuse.in से


                                🙏(धन्यवाद)🙏