आप लड़की हो या लड़का पिंपल वाला चेहरा किसी को भी अच्छा नहीं लगता खासकर तब जब किसी पार्टी विवाह शादी या किसी कार्यक्रम में जाना होता है तो जल्दबाजी में चेहरे से पिंपल गायब करने के लिए लोग पिंपल को दबाकर फोड़ देते हैं जो कि बहुत दर्दनाक होता है और इसकी वजह से दोबारा पिंपल का खतरा भी बढ़ जाता है या फिर बाजार में उपलब्ध केमिकल भरे प्रोडक्ट यूज करते हैं जिनका रिजल्ट कई बार उल्टा देखने को मिलता है तो लोगों के मन में यही सवाल आता है कि आखिर Pimple Kaise Hataye तो इस लेख में हम आपको पिंपल कैसे हटाए(Pimple Kaise Hataye) की बारे में विस्तार से बताएंगे साथ ही पिंपल हटाने के घरेलू उपाय भी बताएंगे जिनकी मदद से आप बहुत जल्द पिंपल फ्री फेस पा सकते है।
Pimple Kaise Hataye
इस लेख में आपको पिंपल या मुंहासे हटाने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा जिसकी मदद से आप बिना किसी झंझट और साइड इफेक्ट के बहुत जल्द पिंपल फ्री फेस पा सकते हैंएलोवेरा से पिंपल कैसे हटाए(Pimple Kaise Hataye)
हमारी स्किन से जुड़ी हर समस्या का एक कॉमन सॉल्यूशन एलोवेरा है इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल पर जल्दी से असर करते हैं इसे उपयोग करना भी बहुत आसान है एलोवेरा का रस लेकर रात के समय में पिंपल वाले जगह पर लगाएं और रात भर उसे छोड़ दें सुबह उठकर मुंह धो लें आप देखेंगे कि तीन-चार दिन में ही आपका पिंपल गायब हो जाएगा और उसका निशान भी नहीं रहेगाबर्फ से पिंपल कैसे हटाए(Pimple Kaise Hataye)
हमारी घर की फ्रिज में पाई जाने वाली बर्फ से भी हम पिंपल का इलाज तुरंत कर सकते हैं किसी सुती पतले साफ कपड़े में बर्फ का छोटा सा आइस क्यूब लेकर उसे पिंपल वाली जगह और उसके आसपास की जगह पर 10-20 सेकंड तक हल्का-हल्का घुमाएं इससे दर्द में बहुत जल्द राहत मिलेगी और पिंपल के आसपास की रेडनेस कम होना शुरू हो जाएगी इसका उपयोग दिन में 4-5 बार करने में आप देखेंगे कि एक-दो दिन में ही पिंपल गायब हो जाएगाशहद से पिंपल कैसे हटाए(Pimple Kaise Hataye)
हमारी स्किन के लिए शहद बहुत ही फायदेमंद एंटीबैक्टीरियल प्रोडक्ट है जो चेहरे की बहुत सी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकता है पिंपल हटाने के लिए इसे रात के समय में यूज करना चाहिए रात के समय में अपना चेहरा ठंडे पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें इसके बाद पिंपल वाली जगह शहद की एक्लेयर बना दे और सुबह उठकर मुंह धो ले आप देखेंगे कि 2-3 दिन में ही पिंपल और उसका निशान गायब हो जाएंगे और आप पिंपल फ्री फेस पाएंगेबाम से पिंपल कैसे हटाए (Pimple Kaise Hataye)
जी हां जो हम सर्दी जुखाम में इस्तेमाल करते हैं आप सोच रहे होंगे कि बाम से Pimple Kaise Hataye तो आइए जानते हैंजो पिंपल स्किन के अंदर ही होते हैं और उन्हें छुने पर बहुत दर्द होता है ऐसे पिंपल का इलाज आप बाम से कर सकते है पिंपल वाली जगह हल्के हाथ से बाम लगाएं और कुछ समय तक ऐसा ही रहने दे बाद में आप इसे किसी सूती कपडे की सहायता से साफ कर लें इससे आपको बहुत जल्द आराम मिलेगा अगर पिंपल हुए तीन-चार दिन हो गई हैं तो हो सकता है बाम लगाने से आपका पिंपल पक जाए जिसे निकालकर आपको जल्दी आराम मिल जाएगा।
Read More सफेद बाल काले करने का मंत्र -मात्र 7 दिनो
मुल्तानी मिट्टी से पिंपल कैसे हटाए (Pimple Kaise Hataye)
मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए बहुत ही कारगर औषधि है यह तैलीय त्वचा के लिए रामबाण औषधि है। इसका उपयोग भी बहुत आसान है थोड़ी-सी मुलतानी मिट्टी लेकर उसमें थोड़ा सा गुलाब-जल मिलाएं और पिंपल पर लगाकर रातभर छोड़ दें और सुबह इसे साफ कर लेंसप्ताह में 2 बार उपयोग करने पर आप देखे गए की आपके चेहरे पिंपल गायब होने के साथ-साथ चेहरे पर चमक भी आ गई है
टी ट्री ऑयल से पिंपल कैसे हटाए (Pimple Kaise Hataye)
अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव या ऑयली है तो आप अपनी स्किन के लिए टी ट्री ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ऑयली स्किन पर बार-बार पिंपल होने की समस्या रहती है जिसे दूर करने के लिए आप रोज रात को गुलाब जल में टी ट्री ऑयल को मिलाकर लगाएं ऐसा करने पर चेहरे पर पहले से मौजूद पिंपल गायब हो जाएंगे रोजाना उपयोग करने से पिंपल की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगीलहसुन से पिंपल कैसे हटाए (Pimple Kaise Hataye)
चेहरे से पिंपल हटाने के लिए आप लहसुन का भी यूज कर सकते हैं लहसुन की 2-3 कली का पेस्ट बनाएं और पिंपल वाली जगह पर लगाएं और कुछ समय के लिए ऐसा ही छोड़ दे अगर आपको जलन हो रही है तो आप इसे ठंडे पानी से धो लें अन्यथा दो-तीन घंटे तक इसे ऐसा ही रहने दें आप देखेंगे कि 4-5 बार उपयोग करने से ही पिंपल नीचे बैठ जाएगFAQ
1 दिन में पिंपल कैसे ठीक करें?
चेहरे पर पिंपल होते ही चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देता है हम सभी यही चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी चेहरे से गायब हो जाए इस 1 दिन में पिंपल ठीक करने के लिए पिंपल वाली जगह पर बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर हल्के हाथों से कुछ समय के लिए मसाज करें जिससे आपको बहुत आराम मिलेगा ये इसे आप दिन में यह 4-5 बार दोहराए आप देखेंगे कि पिंपल की रेडनेस भी कम हो जाएगीमैं रात भर पिंपल पर क्या लगा सकता हूं?
आप रात को सोने से पहले अपने चेहरे को किसी फेसवॉश से अच्छी तरह से साफ कर ले इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोकर पिंपल वाली जगह ताजा एलोवेरा का रस लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें और सुबह तक ऐसा ही छोड़ दें सुबह इसे ठंडे पानी से धो लेंचेहरे पर बार-बार पिंपल्स क्यों होते हैं
ऑयली स्किन पर बार-बार पिंपल होने का कारण उस पर धूल मिट्टी व प्रदूषण के कण जम जाने के कारण होता है क्योंकि जब आप बाहर जाते हैं तो आपके चेहरे की ऑइली स्किन होने के कारण उस पर धूल मिट्टी के कण जम जाते हैं और कई बार आपके ज्यादा तले भुने खाना खाने से भी चेहरे पर पिंपल निकल आते हैंConclusion
इस लेख में आपको लोगों के द्वारा अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न Pimple Kaise Hataye (पिंपल कैसे हटाए) के बारे में कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताया गया है जिसकी मदद से चेहरे से कुछ ही समय में पिंपल हटा सकते है हमारे इस लेख से जुड़ी कोई भी शिकायत, जिज्ञासा,या प्रश्न हो तो हमे कॉमेंट जरूर करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें