सभी को अपने बाल काले और घने अच्छे लगते हैं लेकिन जब उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लगे तो यह एक चिंता का विषय है अगर आप भी सफेद बालों से परेशान हैं और सफेद बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस लेख में आपको सफेद बाल काले करने का मंत्र के बारे में बताएंगे जिससे मात्र कुछ ही दिनों में आपके सफेद हुए बाल काले होने शुरू हो जाएंगे
सफेद बाल काले करने का मंत्र |Baal Kale Karne Ke Upay
हम आपको सफेद बाल काले करने की कुल 5 मंत्र बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप कुछ ही दिनों में अपने सफेद बालों को काला कर सकते हैं
Table of Contents
बाल काले करने का नेचुरल तरीका |Baal Kale Karne Ke Upay
Table of Contents
Ingredient/ सामग्री
- एक कप सरसों का तेल
- एक चम्मच मेथी पाउडर
- एक चम्मच सूखे आंवले का पाउडर
- एक चम्मच सुखी मेहंदी पत्तियों का पाउडर
बनाने की विधि
सबसे पहले एक लोहे की कड़ाही लेकर उसमें एक कप सरसों का तेल डालकर हल्की आंच पर गर्म करते हैं तेल गर्म होने पर उसमें एक चम्मच मेथी पाउडर एक चम्मच सूखे आंवले का पाउडर मिलाकर 1-2 मिनट के लिए हिलाते रहें उसके बाद उसमें सुखी मेहंदी का पाउडर मिलाते हैं और धीमी आंच पर पकाते हैं जब वह मेहंदी रंग छोड़ दे तो इसे ढक कर रख दें इस मिश्रण को 2 से 3 दिन के लिए ऐसा ही पड़ा रहने दे इसके बाद इसे छानकर किसी साफ बोतल डाल लेवे लीजिए तैयार है सफेद बाल काले करने का मंत्र अर्थात रामबाण औषधि जिसका उपयोग कर आप आसानी से अपने बालों को काले कर सकते हैं
इस्तेमाल करने की विधि
इसे उपयोग करना का सबसे बेस्ट समय रात का समय है इस तेल को बालों की जड़ों तक लगाए और बढ़िया तरीके से मसाज करे और ऐसा ही छोड़ दे सुबह उठकर बालों को अच्छी तरह से साफ कर लें
या इसे नहाने से दो-तीन घंटे पहले बालों की जड़ों में मसाज करे और दो-तीन घंटे के लिए छोड़ दें इसके बाद बालों को धो लेंगे इस मिश्रण को हफ्ते में दो से तीन बार उपयोग में ले ले इसका उपयोग करने से आप देखेंगे कि बहुत ही जल्द आपके बाल सफेद होना रुक जाएंगे और सफेद हुए बालों की जड़ें काला होना शुरू हो जाएगी
आंवले से बाल काले करने का तरीका
मेहंदी से बाल काले करने का मंत्र
बालों को काला करने के लिए हम मेहंदी और नारियल तेल का भी उपयोग कर सकते हैं सूखी मेहंदी की पत्तियों को पीसकर उनका पाउडर बना लें और एक बड़े चम्मच नारियल के तेल में इन्हें डाल कर अच्छे से उबालें और इस मिश्रण को नहाने से पहले कम से कम 2 घंटे पहले लगाएं और उसके बाद बालों को अच्छी तरह से साफ कर लें हफ्ते में दो बार यह प्रयोग करने से कुछ ही समय में आपके सफेद हुए बाल काले होने शुरू हो जाएंगेडैंड्रफ हटाने के घरेलू उपाय | Dandruff Treatment At Home
काली चाय से बाल काले करने का मंत्र
एलोबेरा से बाल काले करने का मंत्र
बालों को काला करने के लिए एलोवेरा और नींबू का रस का मिश्रण भी बहुत कारगर साबित होता है इस मिश्रण के लिए एलोवेरा के ताजा रस व नींबू के रस को समान मात्रा में मिलाकर एक मिश्रण बना लेते हैं और इसे रोज नहाने से 1 घंटे पहले लगाए और कुछ समय के बाद अच्छी तरह से बाल धो लें जिससे आपके बाल बहुत ही जल्द काले होने लग जाएंगेप्याज के रस से बाल काले करने का मंत्र |Onion Juice For Hair
बालों की देखभाल घर पर कैसे करें |How to Care Hair
सप्ताह में कम से कम 2 बार शैंपू जरूर करना चाहिए क्योंकि शैंपू करने से सिर के त्वचा का रूखापन खत्म हो जाता है शैंपू करने के बाद कंडीशनर भी जरूर करना चाहिए कंडीशनर करने से बाल सिल्की और मुलायम रहते हैं कंडीशनिंग के बाद आप सिरम भी कर सकते हैं सिरम करने से बालों में चमक बरकरार रहती है अगर आपकी दो-मुहे बाल है तो उन्हें समय-समय पर कटवाते रहना चाहिए जिससे बाल टूटते और झड़ते नहीं है और बाल सुंदर दिखने लगते हैं
बालों के सफेद होने का कारण | balo ke safed hone ka karan
मॉर्निंग लाइफस्टाइल में आजकल लोग तरह-तरह की हेयर स्टाइलिंग, हीटिंग टूल्स,हेयर प्रेसिंग ,हेयर कलर और केमिकल से भरे प्रोडक्ट को यूज करते है जिससे एक बार तो उनकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं लेकिन इन सब चीजों का यूज करने से बालों डैमेज हो जाते हैं और बालों में न्यूट्रीशन खत्म हो जाता है जिसकी वजह से बालों का झड़ना,बालों का टूटना, बाल सफेद होना, जैसी समस्या आनी शुरू हो जाती है इससे में कुछ घरेलू नुस्खों का उपयोग करकी इनकी रोकथाम की जा सकती हैबालों को जड़ से काला करने के लिए क्या करें?
सफेद बाल किसकी कमी से होता है?
क्या सफेद बाल फिर से काले हो सकते हैं?
चाय पत्ती से बाल काले कैसे करें?
नाभि में क्या लगाने से बाल काले होते हैं?
इस लेख में आपको सफेद बाल काले करने का मंत्र के बारे में बताया गया है जिनका उपयोग करके आप अपने बालों को घने और काले कर सकते हैं आपकी कोई शिकायत जिज्ञासा हो तो हमें कमेंट जरूर करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें