आज के मॉडर्न जमाने में लड़कियों, महिलाओं को मॉडर्न बनना ही पसंद है इसलिए वह तरह-तरह के Makeup ka saman का इस्तेमाल करके सुंदर वह आकर्षण दिखना चाहती है और आज के मॉडर्न जमाने में Makeup Products हमारा डेली रूटीन का अहम हिस्सा बन गया है खासकर उन महिलाओं में जिनको मेकअप करने में बहुत रुचि होती है लेकिन उनको मेकअप प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती।
तो आज हम इस लेख में आपको मेकअप के सामान की लिस्ट व दुल्हन के मेकअप के सामान को लगाने के तरीके के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे।Table of Contents
मेकअप किसे कहते हैं ?| what is Makeup
सजना ,सवरना, सिंगार करना वह महिलाएं अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने लिए मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर आकर्षण व चेहरे में चार चांद लगा देना ही मेकअप कहलाता है।मेकअप का सामान की लिस्ट इन हिंदी | makeup ka saman list
वैसे तो मेकअप के बहुत सारे प्रोडक्ट बाजारों में उपलब्ध होते हैं इस लेख में आज हम आपको उन कुछ प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे जो ज्यादातर इस्तेमाल किए जाते हैं तो आइए जानते हैं हम उन मेकअप के सामान की लिस्ट जिनको महिलाएं मेकअप करते वक्त ज्यादा इस्तेमाल कर करती हैं- kalinger कलिंजर
- Primer प्राइमर
- Concealer कंसीलर
- Foundation। फाउंडेशन
- Compact Powder। कंपैक्ट पाउडर
- Face Powder। फेस पाउडर
- Highlighter। हाइलाइटर
- Eyebrow Gel। आईब्रो जेल
- Eyeshadow। आईशैडो
- Eyeliner। आईलाइनर
- Basic Lipstick Palette बेसिक लिपस्टिक प्लेट
- Lipstick लिपस्टिक
- Lipliner। लिप लाइनर
- Lipbalm। लिप बाम
- Setting Powder। सेटिंग पाउडर
- Setting Spray। सेटिंग स्प्रे
- Brush Set। ब्रश सेट
- Blush ब्लश
- Beauty Blender। ब्यूटी ब्लेंडर
- Mascara। मस्कारा
- Kajal। काजल
- Makeup Remover। मेकअप रिमूवर
Makeup ka saman के बारे में विस्तार से जानकारी
- क्लींजर
कलिंजर का इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के लिए किया जाता है कलिंजर चेहरे को मॉइश्चराइजर करने का भी काम करता है।- प्राइमर (primer)
प्राइमर का इस्तेमाल हम चेहरे के दाग धब्बों को छुपाने के लिए करते हैं जिससे ओपन पोर्स भर जाते हैं प्राइमर का इस्तेमाल चेहरे पर इसलिए किया जाता है ताकि मेकअप लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहे।- कंसीलर(Concealer)
कंसीलर का इस्तेमाल काले घेरों ,नाक और मुंह की काली पड़ी त्वचा, मुंहासों और डार्क स्पॉट्स को छुपाने के लिए किया जाता है।- फाउंडेशन (foundation)
फाउंडेशन मेकअप को कंप्लीट करने का काम करता है. गलत तरीके से फाउंडेशन लगाना आपके चेहरे पर भारी भी पड़ सकता है. इसलिए फाउंडेशन को सही तरीके से लगाना चाहिए। फाउंडेशन को ब्रश सहायता से चेहरे पर लगाएं।- कंपैक्ट पाउडर (Compact powder)
सूरज की किरणों से मेकअप बिगड़ ना जाये इसलिए कंपैक्ट पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है यह पाउडर बिलकुल हमारे त्वचा रंग की तरह होता है।- फेस पाउडर (face powder)
मेकअप को सेट करने के लिए फेसपावडर का इस्तेमाल किया जाता है। फेस पाउडर को अपने स्किन टोन के अनुसार ही खरीदना चाहिए। फेस पाउडर को कॉम्पैक्ट पाउडर की तरह ही लगाना चाहिए।- हाईलाइटर (highlighter)
हाइलाइटर द्वारा अपने चेहरे के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। हाईलाइटर का इस्तेमाल कर चेहरे को सुंदर बनाया जा सकता है। आईब्रो के नीचे वाले हिस्से,होठों के ऊपर और नाक के ऊपरी हिस्से पर आप हाईलाइटर का इस्तेमाल कर सकते हो।ज्यादातर महिलाये गाल को खूबसूरत बनाने के लिए ही हाइलाइटर का इस्तेमाल करती है। हाईलाइटर का इस्तेमाल सही तरीके से करना आना चाहिए। अगर हाइलाइटर को सही तरीके से ना लगाना आए तो आपका चेहरा ऑयली दिख सकता है।- आईब्रो जेल (Eyebrow Gel)
आईब्रो जेल का इस्तेमाल आइब्रो सेट करने के लिए व आइब्रो को सुन्दर लुक देने के लिए किया जाता है। आइब्रो जेल को अच्छी तरह सेट करके आइब्रो पर अप्लाई करें। इससे आइब्रो पूरे दिन ही इसे ही सुन्दर दिखती है मेकअप करते वक्त आईब्रो जेल का इस्तेमाल करके थिक वह सुंदर आईब्रो पा सकते हैं।अगर आपकी आईब्रो की शेप अच्छी होंगी, तो ज्यादा मेकअप किए बिना भी आपका चेहरा खूबसूरत दिखेगा।
- आईशैडो (Eyeshadow)
आईशैडो को कुछ लगाए बिना ही सीधा नही लगाना चाहिए।पहले थोड़ा सा बेस मेकअप लगा कर ही आईशैडो लगाएं।आईशैडो पैलेट में बहुत से रंग होते है। जिससे आई का मेकअप किया जाता है।- आईलाइनर (Eyeliner)
- बेसिक लिपस्टिक प्लेट(Basic Lipstick Palette)
होठो पर अपनी पसंद की शेप बनाने के लिए लिपस्टिक पैलेट का इस्तेमाल किया जाता है।यह एक तरह की लिपस्टिक ही होती है। लिप पैलेट बॉक्स में बहुत सारे कलर्स टोन होते है। इसमें से किसी भी एक रंग को अपने लिप पर अप्लाई कर सकते है। आप चाहे तो 2-3 रंगो का कॉम्बिनेशन बना कर भी लिप पर लगा सकते हो।- लिप लाइनर(Lipliner)
लिप लाइनर एक छोटी पेंसिल जैसी होती है। लिप लाइनर का इस्तेमाल लिपस्टिक लगाने से पहले करना जरुरी होता है इससे आप गलत लिपस्टिक लगाने से बच सकते हो लिप लाइनर इस्तेमाल करने की खास वजह होती है कि लिपस्टिक बाहर की तरफ ना फैलें व लिपस्टिक लम्बे समय qतक टिके रहे।- लिपस्टिक (lipstick)
- लिप बाम(Lipbalm)
होंठो की देखभाल करने के लिए लिप बाम बहुत जरूरी है । लिप बाम को लड़के या लड़की दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं सर्दियों में होंठ रूखे बेजान हो जाते हैं तथा होंठ फट जाते हैं होंठो को मुलायम बनाने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए मेकअप करने से पहले हमें होठों पर लिप बाम लगानी चाहिए । - सेटिंग पाउडर(setting powder)
मेकअप को सेट करने के लिए सैटिंग पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए।नैचरल और लाइटवेट का ही हमेशा सेटिंग पाउडर खरीदना चाहिए। इससे आपको अच्छा लुक भी मिले वह अच्छा दिखने के साथ आपको कम्फर्ट फील भी करवाए।- सेटिंग स्प्रे (Setting Spray)
मेकअप किट में सेटिंग स्प्रे का अहम रोल है। सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए किया जाता है।- ब्रश सेट (Brush Set)
ब्रुश की सहायता से मेकअप आसानी से हो जाता है ब्रश सेट के बिना मेकअप सामान अधूरा है। मेकअप के सभी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए ब्रश की जरुरत पड़ती है। कई प्रोडक्ट्स के साथ ब्रश फ्री मिलता है। मेकअप करने के लिए कई तरह के ब्रश की आवश्यकता पड़ती है जैसे फेस के लिए ब्रश, आई के लिए ब्रश,लिप्स के लिए ब्रश आदि।- ब्लश (Blush)
ब्लश का इस्तेमाल गालों को सुन्दर बनाने के लिए किया जाता है। ब्लश का इस्तेमाल गालों को हाईलाइट बनाने के लिए किया जाता है ब्लश मे कई प्रकार के शेड्स पाए जाते हैं गुलाबी, लाल इत्यादि।- ब्यूटी ब्लेंडर( Beauty Blender)
हाथो से मेकअप करते वक़्त फेस पर कुछ लाइन्स रह जाती है। जिसके कारण मेकअप अच्छा नहीं लगता। इसलिए मेकअप को अच्छे से ब्लेंडर करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए मेकअप किट में ब्यूटी ब्लेंडर होना जरूरी है।- मस्कारा(Mascara)
- काजल( Kajal)
काजल मेकअप का जरूरी हिस्सा है।काजल का इस्तेमाल आंखों को सुंदर बनाने के लिए किया जाता है। काजल के बिना मेकअप अधूरा होता है और काजल का इस्तेमाल करना हर कोई महिला जानती है काजल लगाने से आंखों की सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है।- मेकअप रिमूवर ( makeup remover)
मेकअप लगाने के बाद मेकअप को रिमूव करना भी जरूरी होता है ज्यादा टाइम तक वी मेकअप को रखने से स्किन प्रॉब्लम हो सकती है इसलिए मेकअप को रिमूव करना भी जरूरी है मेकअप रिमूव करने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल किया जाता है।मेकअप के सामान का प्राइस |makeup price list
Makeup ka saman आजकल आप ऑफलाइन या ऑनलाइन कहीं से भी खरीद सकते हो लेकिन आपको मेकअप के सामान के मूल्य के बारे में जानकारी होनी चाहिए वैसे तो अलग-अलग ब्रांड के मेकअप के सामान की अलग-अलग रेट होती है जो जितना विख्यात यानी पॉपुलर ब्रांड होता है उसके प्रोडक्ट उतने ही महंगे होते हैं लेकिन पॉपुलर ब्रांड का सामान हर जगह आसानी से मिल जाता है हम आपको मेकअप के सामान की कम से कम रेट से लेकर अच्छे ब्रांड वाली कंपनियों के मेकअप की रेट बता रहे है जिससे आप अपने बुघाट के हिसाब से मेकअप के सामान खरीद सकते हैं आईए इनके रेट जानते हैं
मेकअप का सामान का नाम. Price (मूल्य)
- kalinger (कलिंजर ) 200 से 400 के बीच
- Primer (प्राइमर). 150 से 600 के बीच
- Concealer (कंसीलर). 200 से 450 के बीच
- Foundation (फाउंडेशन). 180 से 1000 के बीच
- Compact Powder. 150 से 300 के बीच
- Face Powder (फेस पाउडर) 250से 400 के बीच
- Highlighter (हाइलाइटर). 200 से 550 के बीच
- Eyebrow Gel(आईब्रो जेल) 220 से 400 के बीच
- Eyeshadow (आईशैडो). 80 से 300 के बीच
- Eyeliner (आईलाइनर ) 70 से 250 के बीच
- Basic Lipstick Palette 80 से 350 के बीच
- Lipstick 70 से 400 के बीच
- Lipliner( लिप लाइनर ) 100 से 250 के बीच
- Lipbalm (लिप बाम). 40 से 150 के बीच
- Setting Powder 150 से 350 के बीच
- Setting Spray (सेटिंग स्प्रे) 150 से 500 के बीच
- Brush Set( ब्रश सेट) 300 से 700 के बीच
- Blush (ब्लश ) 200 से 400 के बीच
- Beauty Blender ब्यूटी ब्लेंडर150 से 450 के बीच
- Mascara (मस्कारा). 150 से 350 के बीच
- Kajal (काजल) 200 से 500 के बीच
- Makeup Remover(रिमूवर ) 50 से 200 के बीच
दुल्हन के मेकअप का सामान की लिस्ट | dulhan ka makeup ka saman
शादी में हर कोई सुंदर और आकर्षक दिखना चाहता है लेकिन जब शादी खुद की हो तो आप चाहते हैं की अपनी शादी में आप सबसे सुंदर और खुबसुरत लगे जिसके लिए आपको पहले से ही तैयारी शुरू करनी होती है शादी वाले दिन आपको काम आने वाली हर चीज जैसे कपड़े, ज्वैलरी, जूते,मेकअप का सामान आदि का ख्याल रखना जरूरी होता है इसलिए हम आपको मेकअप के सामान की लिस्ट बना के दे रहे हैं जो आपके बहुत काम आ सकती है
(Cliger)क्लींजर,(Toner)टोनर,मॉश्चराइजर,प्राइमर,कलर करेक्टर,कंसील,फाउंडेशन,कंपैक्ट पाउडर,लूस पाउडर,ब्लशर,कंटूर पाउडर ,लिपस्टिक,लिप लाइनर,काजल,मस्कारा,आई लाइनर,फॉल्स आईलैशेस,आइब्रो पाउडर , मेकअप फिक्सर,नेल पॉलिश,बिंदी,सिंदूर,चूड़ियां,कंगन,पायल,चूड़ा,हेयर एसेसरीज,जुड़ा बन,जुड़ा पिन U पिन,महेंदी,ज्वेलरी,परफ्यूम,हैंडबैग etc.
FAQ
Q.पूरा मेकअप का सामान कितने में आता है?
Maekup के सामान में पूरा सामान जैसे क्लींजर,(Toner)टोनर,मॉश्चराइजर,प्राइमर,कलर करेक्टर,कंसील,फाउंडेशन,कंपैक्ट पाउडर,लूस पाउडर,ब्लशर,कंटूर पाउडर ,लिपस्टिक,लिप लाइनर,काजल,मस्कारा,आई लाइनर,फॉल्स आईलैशेस,आइब्रो पाउडर , मेकअप फिक्सर,नेल पालिस आदि आता है जिससे अगर आप किसी नामी ब्रांड वाला मेकअप किट लेते हैं वह 1000 रुपए से शुरू हो जाता है और कितना भी महंगा मेकअप किट आप खरीद सकते होQ.कौन सी कंपनी का मेकअप अच्छा होता है?
वैसे तो हर कंपनी जो मेकअप किट बनाती है अपना बेस्ट प्रोडक्ट बनाती है लेकिन आप सबसे अच्छे मेकअप किट की बात करें तो लोरियल कंपनी का नाम सबसे पहले आता है यह सबसे लोकप्रिय सबसे विश्वसनीय कंपनी है जिसके प्रोडक्ट असरदार और कारगर होते हैं लॉरियल ब्रांड के प्रोडक्ट की गुणवत्ता के कारण दुनिया में सबसे अच्छी कंपनी मानी जाती हैQ.मेकअप का सामान क्या है
चेहरे की कमियों को छिपाने व ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप किया जाता है। इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स को मेकअप का सामान कहते हैं जैसे फेस पाउडर ,आई लाइनर, मस्कारा इत्यादि।
Q.फुल मेकअप किट में क्या होता है?
फुल मेकअप का सामान लेने के लिए आपको कोई भी कंपनी का कॉम्बो सेट लेना चाहिए जिसके हर सामान की जानकारी आपको लेख में दी गई है
Read More
Conclusion
इस लेख में आपको हमने मेकअप के सामान(Makeup ka saman) के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है इसकी मदद से आप अपने शादी के समय में अपने कीमती समय को बचाकर हमारे इस लेख की मदद से आसानी से मेकअप के सामान की लिस्ट बना सकते हैं
हमारा यह लेख आपको अगर पसंद आया है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं
इस लेख में आपको हमने मेकअप के सामान(Makeup ka saman) के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है इसकी मदद से आप अपने शादी के समय में अपने कीमती समय को बचाकर हमारे इस लेख की मदद से आसानी से मेकअप के सामान की लिस्ट बना सकते हैं
हमारा यह लेख आपको अगर पसंद आया है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें