भारत में रहने वाले 70% सांवले लोग गोरापन हासिल करना चाहते हैं ताकि वे सुंदर दिखे जो कि हमारी नजर में बिलकुल गलत मिथ है अगर आपकी स्किन का ग्लोइंग और स्वच्छ है तो आपकी स्किन best है लेकिन फिर भी
अगर आप भी गोरे होने की क्रीम (Gore Hone Ki Cream) के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में अंत तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम आपको 5 ऐसी Gore Hone Ki Cream के बारे में बताएंगे जो दुनिया की सबसे अच्छी क्रीम होने का दावा करती है
लेकिन इससे पहले आपको कुछ ऐसी क्रीम के बारे में बताना चाहते हैं जो गोरापन को लेकर सबसे ज्यादा भारत में बिक रही है लेकिन उनमें से अधिकतर क्रीम तो गोरेपन के लिए बनी ही नहीं है और कुछ क्रीम बनी है तो उनका लोग गलत ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें बाद में साइड इफेक्ट हो रहा है और चेहरे की स्किन खराब हो रही है और चेहरे पर तरह-तरह की स्किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है।
Table of Contents
आगे पढ़े
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Gore Hone Ki Cream
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रीम का जिक्र हमने नीचे किया है अगर आप भी इन क्रीम का उपयोग केवल आप गोरा होने के लिए कर रहे हैं तो आज ही बंद कर दें क्योंकि ये आपके चेहरे को गोरा करने की बजाय स्किन प्रॉब्लम देकर जाती है जिनका इलाज बहुत ही मुश्किल है आपको विस्तार आइए जानते हैं
- Betnovate N Cream
- Betnovate C Cream
- NO SCARS Cream
- Skin Lite Cream
- SkinShine Cream
- MelaCare cream
Betnovate N Cream
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गोरे होने की क्रीम बेटनोवेट-एन क्रीम है जिसमें Betamethasone Valerate और neomcyin पाया जाता है जिसे डॉक्टर बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन या जिसे आप भाषा में बोले तो एलर्जी के लिए इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं लेकिन भारत में इसे लोग गोरा होने के लिए उपयोग करते हैं लेकिन कंपनी इस क्रीम के द्वारा गोरा होने का कहीं भी दवा नहीं करती है इस क्रीम में स्टीरॉयड पाया जाता है इसको लगातार उपयोग करने से स्किन की ऊपरी परत उखड़ने लगती है जिससे लोगो को लगता है की वे गोरे हो रहे हैं इसका लगातार उपयोग करने से चेहरे पर रेडनेस आने की प्रॉब्लम या त्वचा सेंसेटिव होने लगती है Useful
- एंटी एलर्जी
- फंगल इंफेक्शन में
- कील मुहांसों के लिए
Betnovate C Cream
Betnovate C Cream भी गोरे होने के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रीमओं में से एक है इस क्रीम में Betamethasone और Clioquinol पाया जाता है जिन्हें जिन्हें डॉक्टर चेहरे की सूजन या त्वचा के रैशेज, खुजली होने पर उपयोग करने की सलाह देते हैं इस क्रीम का उपयोग चेहरे पिंपलओं की सूजन को कम करने के लिए भी किया जाता है लेकिन कंपनी इस क्रीम का भी दावा गोरा होने का नहीं करती है betnovate n क्रीम की तरह इस क्रीम का भी लगातार चेहरे पर उपयोग करने पर चेहरे की स्किन रेड होने लगती है और स्किन सेंसिटिव हो जाती है जिसका बाद में बहुत महंगा मेडिकल इलाज होता है अगर आप जाने अनजाने में Betnovate N या Betnovate C क्रीम का उपयोग चेहरे को गोरा करने के लिए कर रहे हैं तो आज ही इसे बंद कर दें
- NO SCARS Cream
- Skin Lite Cream
- SkinShine Cream
- MelaCare cream
भारत में गोरे होने के लिए इन चारों क्रीम का उपयोग बहुत अधिक होता है इन चारों क्रीम में पाए जाने वाले इंग्रिडियंट्स हाइड्रोक्विनोन,मोमेटासोन और ट्रेटिनॉइन बिलकुल एक समान ही है सभी क्रीम 20gm के पैक में पाई जाती है इसलिए इन सभी क्रीम में पाए जाने वाले इंग्रिडियंट्स की मात्रा भी बिल्कुल समान है अलग अलग ब्रांड इन्हे बस अलग अलग नाम से sell करते हैं
इनमें पाया जाने वाला ट्रेटिनॉइन स्किन पोर्स को साफ करता है और स्किन के डार्क स्पॉट को साफ करने में मदद करता है और झाइयों को साफ करने में भी सहायक है
मोमेटासोन और हाइड्रोक्विनोन एक प्रकार के स्टीरॉयड है जो स्किन की स्वेलिंग को रोकता है अर्थात पिंपल के कारण हुई सूजन को कम करता है और त्वचा की झाइयां को साफ करता है ये आपकी स्किन के ऊपरी लेयर को हटा देते हैं जिससे हमको लगता है कि हमारे चेहरे का रंग गोरा हो रहा है
असल मैं इन क्रीम का उपयोग आपके चेहरे की झाइयां,पिंपल स्पॉट,और डार्क स्पॉट को रोकने के लिए और शरीर के स्ट्रेच मार्क्स को कम करने के लिए किया जाता है या आप पहले गोरे थे लेकिन धूप में ज्यादा रहने की वजह से पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम हो गई है तो उन्हें ये क्रीम ठीक करने में सहायक हैं
अगर आपको इनमें से कोई प्रॉब्लम नहीं है और आप केवल गोरा होने के लिए इन क्रीम का उपयोग कर रहे हैं तो आप बिल्कुल गलत कर रहे हैं क्योंकि इनमें कोई भी इंग्रिडियंट्स आपकी स्किन कलर को लाइट नहीं करता है अगर आप सच में गोरा होने की बेस्ट क्रीम के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में अंत तक बने रहे
Note-इन सभी क्रीम का उपयोग केवल रात को ही करना चाहिए इन क्रीम का उपयोग डॉक्टर के परामर्श से ही करना चाहिए जिस क्रीम में हाइड्रोक्विनोन पाया जाता है उन्हें अगर आप 1 महीने से ज्यादा लगातार इस्तेमाल करते हैं तो आपकी स्किन में इसके बुरे प्रभाव देखने को मिल सकते हैं
TOP 5 Gore Hone Ki Cream | जानें Best 5 गोरे होने की क्रीम
- Mamaearth Aloe Vera Day Cream with SPF 30 w
- Hervala naturals anti pigmentation skin brightening Cream
- Svarasya Nivr Natural Sunscreen Lotion Cream with SPF 21
- The Moms Co Natural Vita Rich Face Cream
गोरे होने की बेस्ट 5 क्रीम के नाम आपको सजेस्ट किए हैं जिनका रिजल्ट बहुत ही बेहतर है और यह आसानी से आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी इन क्रीम्स की विस्तृत जानकारी जैसे- फायदा, नुकसान और लगाने का सही तरीका आदि के लिए यह लेख अंत तक पढ़े आप को उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी
Mamaearth Aloe Vera Day Cream with SPF 30
Benifit
- हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट क्रीम
- Spf-30 सनप्रोटोएटिव का इस्तेमाल
- स्किन को अंदरूनी रूप से नमी प्रदान करना
- नो साइड इफेक्ट
- ग्लोइंग स्किन के लिए परफेक्ट क्रीम
- पैराबेन, सिलिकॉन,SLS और मिनरल ऑयल से मुक्त
Amazon rating - 4.3/5
Hervala Naturals Anti Pigmentation Skin Brightening Cream
दोस्तों अगर आप ऐसी गोरे होने की क्रीम की तलाश कर रहे हैं जो बहुत जल्द ही अपना काम करना शुरू कर दें तो यह क्रीम आपके लिए ही है यह एक आयुर्वेदिक एंटी पिगमेंटेशन क्रीम है ये क्रीम आयरन युक्त तत्वों से मिलकर बनी है और इसमें कोलाइजन भरपूर मात्रा में होता है हमारे चेहरे की ज्यादातर प्रॉब्लम्स आयरन की कमी या कोलाइजन की मात्रा कम होने के कारण होती है आयरन और कोलाइजन की कमी की वजह से चेहरे पर झाइयां ,डार्क स्पोर्ट्स,आंखों के नीचे काले धब्बे, और चेहरे के ऊपर डलनेस आ जाती है इन सभी कमियों को यह क्रीम चुटकियों यानी लगाने के कुछ दिनों में ही दूर कर देती है और आपको एक फ्रेश और ब्राइट स्किन देती है इस क्रीम में नींबू का अर्क और गुलाब जल का अर्क और हल्दी भी पाई जाती है जो कि आपकी स्किन को एडवांस ग्लोइंग और ब्राइटन बनाती है
Benifit
- यह पिगमेंटेशन को खत्म करके स्किन को ग्लोइंग और फेयर बनाती है
- डार्क स्पॉट को रिमूव करती है
- स्किन की डलनेस को खत्म करती है
- बहुत जल्दी असर दिखाती है
Bad Point
Spf युक्त ना होने के कारण इस क्रीम के लगाने के साथ सनस्क्रीन का उपयोग जरूर या बेहतर रिजल्ट के लिए इस क्रीम को रात्रि में लगाएं
Rating 3.1/5
Svarasya Nivr Natural Sunscreen Lotion Cream with SPF 21
गोरे होने की टॉप 10 आयुर्वेदिक क्रीम में Svarasya Nivr Natural Sunscreen Lotion Cream का नाम आता है यह क्रीम purely आयुर्वेदिक और नेचुरल इंग्रिडियंट्स से बनी हुई है यह यह क्रीम आपके चेहरे पर होने वाली टैनिंग को दूर करती है और चेहरे के ऊपर डेड स्किन को हटाकर चेहरे की त्वचा को गोरा करती है अगर आपके चेहरे पर एक्ने प्रॉब्लम है फिर भी आप इस क्रीम का उपयोग बेझिजक कर सकते हैं यह क्रीम स्किन में आसानी से समा जाती है इसमें मलिका,देवकुसम,चंद्रा आदि पाया जाता है जो आपके चेहरे की गर्मी को सोख लेती है और स्किन को अंदरुनी रूप से डिटॉक्स यानी साफ करती है इसके साथ ही स्किन को गोरी और खूबसूरत बनाती है
Benefit
- 100% आयुर्वेदिक क्रीम
- टैनिंग की समस्या करे जड़ से खत्म करती है
- स्किन को नेचुरल ग्लो प्रदान करती है
- Spf 21 होने के कारण uv किरणों से बचती है
- स्किन टोन को बहुत जल्द लाइट करना शुरू कर देती है
- सभी स्किन Type के लिए बेस्ट क्रीम
The Moms Co Natural Vita Rich Face Cream
चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है इस सवाल का जवाब यह The Moms Co Natural Vita Rich Face Cream हो सकती है इस क्रीम को बनाने में chia seed oil or vitamin B3, vitamin E Vitmain -C आदि को उपयोग किया जाता है chia seed oil आपके चेहरे पर चमक को बढ़ाता है इस क्रीम को लगाने के बाद ऐसा लगता है कि आपने मेकअप कर लिया है इसमें पाए जाने वाले विटामिन के कारण आपके चेहरे की स्किन शाइनी और ग्लोइंग नजर आती है इसमें पाए जाने वाले एक्टिव इंग्रिडियंट्स चेहरे के ओपन पोर्स के अंदर जाकर उनसे गंदगी बाहर करके उन्हे ठीक करते हैं और स्किन को wrricle फ्री बनते हैं और आपकी त्वचा को ग्लैमर और फेयर बनती है यह क्रीम आपके चेहरे पर वातावरण के कारण आने वाली डलनेस को खत्म करता है और चेहरे को डीप moisturiz (नमी) करती है
Benifit
- हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट
- नेचुरल और आयुर्वेदिक क्रीम
- स्किन को नमी प्रदान करती है
- क्रीम लगाने के बाद चेहरे को शाइनी लुक देती है
- No side effect
- त्वचा को गोरी और चमकदार बनाती है
गोरे होने की क्रीम का चुनाव करते समय ध्यान देने योग्य बातें
चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौनसी है? इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप चेहरे के लिए बेस्ट गोरे होने की क्रीम को चुन सकते हैं
हमारी स्किन का रंग गोरा होगा या काला यह हमारे स्किन में पाए जाने वाले मेलेनिन की मात्रा पर निर्भर करता है अगर मेलेनिन की मात्रा ज्यादा है तो हमारी स्किन सांवली या काली होगी और मेलेनिन की मात्रा कम है तो हमारी स्किन का कलर लाइट या गोरा होगा
- किसी भी क्रीम का चुनाव करते समय इस बात का अवश्य रुप से ध्यान रखें कि यह क्रीम हमारे स्किन से मेलेनिन की मात्रा को कम करती है या नहीं
- अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही स्किन क्रीम चूनाव करें
- और क्रीम को खरीदने से पहले उसमें निम्न महत्वपूर्ण सामग्री की जांच जरूर कर लेना चाहिए
- नियासिनमाइड,एंटीऑक्सिडेंट,माइक्रो-क्रिस्टल, विटामिन b3,विटामिन C, विटामिन E,समुद्री डैफोडिल,ग्लाइकोलिक एसिड आदि
Read More -7 सबसे Best रातों रात गोरा होने के उपाय
Conclusion
हमें अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेयरनेस क्रीम या गोरे होने की क्रीम(Gore Hone ki Cream) को सेलेक्ट करना चाहिए और उसे अपने डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए अगर आप जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गोरे होने की क्रीम का उपयोग कर रहे हैं जो चेहरे को गोरा करने की बजाय आपकी स्किन डैमेज कर रही है तो उन्हें आज ही बंद कर दें
और ऐसी क्रीम का इस्तेमाल करें जिसमें उपरोक्त लेख में बताएं सभी इंग्रिडियंट्स मौजूद हो और वह SPF(Sun protion) भी करती हो
आपके अनुभव के अनुसार कौन सी बेस्ट गोरे होने की क्रीम है हमें कमेंट करके जरूर बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें