बालों से जुड़ी कोई भी समस्या हो आप यूट्यूब गूगल या इंटरनेट पर कहीं भी सर्च कर ले बालों के लिए घरेलू नुस्खे के रूप में बालों में प्याज लगाने का जिक्र सबसे पहले किया जाता है क्योंकि प्याज में सल्फर और क्वरसेटिन पाया जाता हैं जो बालों को जड़ से मजबूत बनाकर बालों को झड़ने से रोकता है प्याज बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है।
प्याज का रस एंटीऑक्सीडेंट्स वह एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो बालों को झड़ने से रोकता है तथा स्कैल्प से इंफेक्शन और गंदगी को दूर रखने में भी प्याज का रस मददगार है। बालों में प्याज लगाने के जितने फायदे है कुछ लोगो के लिए बालों में प्याज लगाना उतना ही नुकसानदायक साबित होता है।प्याज से कुछ लोगों को स्किन संबंधी समस्या जैसे खाज,खूजली,एलर्जी आदि हो जाती है जिससे बाल डैमेज हो जाते हैं
Table of Contents
बालों में प्याज लगाने के फायदे व नुकसान - सम्पूर्ण जानकारी
बालों में प्याज लगाने के फायदे| Benefits Of Onion Juice On Hair
प्याज में एंटी बैक्टीरियल,एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुण होते हैं।जो हमारे बालों की ग्रोथ को बढ़ाकर बालों को मजबूत मुलायम व घना बनाने में मदद करता है प्याज मे मौजूद सल्फर बालों को लंबा, चमकदार और घना बनाता है।प्याज़ का रस सिर के ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाने में सहायक है। तो आइए हम बालों मे प्याज लगाने के फायदे के बारे में जानते हैं।- बालों को झड़ने से रोकता है।
- बालों को मजबूत बनाने में सहायक | balo me pyaj ka ras lagane ke fayde
- बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक | balo me pyaj ka ras lagane ke fayde
- खुजली और रूसी को कम करने में सहायक| balo me pyaj ka ras lagane ke fayde
- सफ़ेद बालों को काला करने में मददगार |balo me pyaj ka ras lagane ke fayde
- बालों को घना बनाता है।| balo me pyaj ka ras lagane ke fayde
- ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाने में सहायक | balo me pyaj ka ras lagane ke fayde
- प्याज का रस बालों के स्कैल्प को पोषण देने में भी सहायक होता है।
- प्याज का रस बालों में लगाने से बालों में होने वाले संक्रमण को भी रोका जा सकता है।
बालों में प्याज लगाने के नुकसान | Balo Me Pyaj Lagane Ke Nuksan
बालों में प्याज लगाना जितना फायदेमंद होता है उतना ही बालों के में प्याज लगाने के कुछ नुकसान भी है आइए हम तो आइए हम बालों में प्याज लगाने से पहले इसके कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं।- बालों में प्याज लगाने से खाज खुजली की समस्या
- प्याज से आने वाली बदबू
- बालों में रूखापन आ जाना
- स्कैल्प में जलन होना
- बाल झड़ने की समस्या
- एलर्जी
प्याज का रस स्कैल्प में लगाने से स्कैल्प में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है।
people Also Ask
Q.प्याज का रस बालों में लगाने से क्या नुकसान होता है।
प्याज में सल्फर बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। प्याज लगाने के तुरंत बाद वालों को अगर अच्छी तरह नहीं धोया तो स्कैल्प में खाज खुजली की समस्या होने लगती है। तथा स्कैल्प में रूखापन आ जाता है।
Q.प्याज का रस बालों में लगाने से क्या फायदा होता है
ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको प्याज लगाने के फायदे के बारे में बताया है।प्याज का रस बालों के स्कैल्प में लगाने से बाल लंबे, घने व मज़बूत होते हैं।
Q.प्याज का रस बालों में कितनी देर तक लगा के रखना चाहिए।
प्याज का रस बालों में कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाना चाहिए अगर आप ज्यादा टाइम तक बालों में प्याज का रस लगाए रखते हो तो इससे साइड इफेक्ट होने के चांस भी बढ़ जाते हैं।Q.क्या प्याज का रस बालों में लगाने से एलर्जी हो सकती है।
अगर आपको प्याज से एलर्जी है तो आपको प्याज का रस लगाने से एलर्जी व सूजन की समस्या हो सकती है।Conclusion- बालों में प्याज लगाने के फायदे व नुकसान आज हमने इस लेख में आपको बालों में प्याज लगाने के फायदे व नुकसान के बारे में बताया है। आप इन फायदे व नुकसान को विस्तार से जानकर ही प्याज का रस अपनी बालों में इस्तेमाल करें हो सके तो आप डॉक्टर की परामर्श से प्याज का रस का इस्तेमाल करें।
प्याज के रस से एलर्जी होने पर आप डॉक्टर की परामर्श जरूर ले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें