प्रेगनेंसी में सुबह उठकर क्या खाना चाहिए यह एक महत्वपूर्ण सवाल है क्योंकि रात भर की नींद के बाद जब आपके बेबी को सुबह खाना मिलता है सुबह आप क्या खा रही हैं इससे आपके बेबी के हेल्थ पर सीधा प्रभाव पड़ता है
जैसे ही कोई महिला प्रेगनेंसी कंसीव करती है तो सुबह उठते ही उसे पहले से ज्यादा भूख लगने लगती है किंतु हमें यह नहीं पता होता कि प्रेगनेंसी में सुबह उठकर क्या खाना चाहिए जिससे महिला को दिनभर की एनर्जी और ताकत मिल सके।
Table of Contents
इस लेख में आपको कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बता रहे हैं जिनका सेवन करने से आप की प्रेगनेंसी में बहुत ही लाभदायक होगा और कुछ ऐसे पदार्थों के बारे में भी बताएंगे इनका सेवन आपको प्रेगनेंसी के दौरान करने से परहेज करना चाहिए आइए इन खाद्य पदार्थों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
प्रेगनेंसी में सुबह उठकर क्या खाना चाहिए -Breakfast Tips to Follow During Pregnancy in Hindi
- गुनगुना पानी
- अंडा
- बादाम
- अंकुरित मूंग और चने
- प्रोटीन पाउडर
- ओट्स
- फ्रूट्स
- पोहा
- दूध
- नारियल पानी
- जूस
- गुनगुना पानी
गुनगुना पानी प्रेगनेंसी के दौरान बहुत फायदेमंद माना जाता है इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान सुबह उठते ही खाली पेट आपको गुनगुना पानी पीना चाहिए। प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को डिहाइड्रेशन होने लगती है जिससे महिलाओं को उल्टी वह कब्ज जैसी समस्या होने लगती है सुबह उठते ही गुनगुना पानी पीने से उल्टी और कब्ज की समस्या भी दूर हो जाती है।- अंडा
प्रेगनेंसी में मां को स्वस्थ रहने और शिशु के अच्छे विकास के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी होता है अंडा एक अच्छा प्रोटीन का स्रोत माना जाता है। इसलिए इसलिए प्रेग्नेंट महिला को सुबह के नाश्ते में अंडे को शामिल करना चाहिए ।अंडा कैसे खाना चाहिए
1 दिन में सिर्फ दो अंडे का सेवन करना चाहिए ध्यान रहे कि अंडे को पूरा पक्का कर ही खाएं कच्चा अंडा खाने से मां और बच्चे दोनों को नुकसान हो सकता है।
- बादाम
प्रेग्नेंट महिला अपने सुबह के नाश्ते में बादाम को भी शामिल कर सकती है। बादाम में प्रोटीन, विटामीन, फाइबर, फोलिक एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं।फोलिक एसिड शिशु के लिए बहुत ही गुणकारी है। बादाम खाने से मां को भी पूरे दिन ऊर्जा मिलती है वह बच्चे की ग्रोथ भी अच्छी होती है।
बादाम कैसे खाने चाहिए
रात को 5-6 बादाम पानी में भिगोकर रख दे सुबह उठकर बादाम के छिलके उतारकर बादाम को खाएं (ध्यान रहे सूखे बादाम नहीं खाने)
- अंकुरित मूंग और चने
हर प्रेग्नेंट महिला की मन में सवाल होता है कि हम सुबह उठकर स्वस्थ नाश्ता करें जिससे बच्चे का वह शारीरिक और मानसिक विकास अच्छे से हो वह प्रेग्नेंट महिला को भी एनर्जी मिले इसलिए प्रेग्नेंट महिलाओं को सुबह उठकर अंकुरित मूंग और चने का सेवन करना चाहिए ।अंकुरित मूंग और चने में आयरन, प्रोटीन, फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।मूंग और चने कैसे खाने चाहिए
रात को मूंग और चने पानी में भिगोकर रख दें भीगने के बाद उससे किसी कपड़े में बांध कर रख दें जिससे मूंग और चने अंकुरित हो जाएंगे और (आप चाहे तो मूंग और चने को भिगोकर बिना अंकुरित किए भी खा सकते हो)
- ओट्स
ओट्स एक अच्छा प्रोटीन का स्रोत माना गया हैं ओट्स प्रेग्नेंट महिला और शिशु दोनों के लिए बहुत ही लाभदायक है ओट्स खाने से शिशु का विकास अच्छे से होता है वह शिशु और मां दोनों ही स्वस्थ रहते हैं। प्रेग्नेंट महिला पूरे दिन एक्टिव रहती है। ओट्स में विटामिन बी6, विटामिन ई, जिंक, आयरन, फोलिक एसिड, कॉपर और मैग्नीशियम जैसे कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं।ओट्स को कैसे खाना चाहिए
ओट्स को आप गर्म दूध में पका कर खा सकते हो
आप चाहो तो उसमें सब्जियां भी डाल सकते हो।
- फ्रूट्स
सेब, केला ,अमरूद ,संतरा ,नारियल ,कीवी,अनार, खरबूजा आदि।
Fruits प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है फ्रूट में पाई जाने वाली पानी की मात्रा प्रेग्नेंट महिलाओं को हाइड्रेट करने में मदद करती है जिससे कि कब्ज जैसी समस्या दूर हो जाती है फ्रूट्स में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो बच्चे की ग्रोथ वह विकास के लिए सहायक है।
- पोहा
कुछ महिलाएं सोचती है कि प्रेगनेंसी में पोहा खाना लाभदायक है या नहीं तो हम आपको बता दें कि प्रेग्नेंट महिला को पोहा खाना बहुत ही फायदेमंद होता है एक स्वस्थ और पौष्टिक आहार है। पोहा में कार्बोहाइड्रेट, फैट, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, विटामिन, ए, विटामिन सी और विटामिन डी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो प्रेग्नेंट महिला वह भ्रूण के अच्छे विकास के लिए बहुत ही लाभदायक है। पोहा आयरन से भरपूर होता है जो एनीमिया को दूर करने में सक्षम है इसलिए प्रेग्नेंट महिला सुबह उठकर नाश्ते में पोहा खा सकती है।- दूध
प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को दूध पीना बहुत ही लाभदायक होता है दूध में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है जो भ्रूण की हड्डियों व दांतों को मजबूत बनाने में सहायक है। दूध में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन ए, डी, के और ई और फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन जैसे कई तत्व पाए जाते है।जो बच्चे के विकास वह वजन के लिए फायदेमंद है।प्रेगनेंसी में कौन सी सब्जी नहीं खानी चाहिए
जब pregnancy होती हैं तो प्रेग्नेंट महिला को डॉक्टर्स और परिवार वाले ज्यादा मात्रा में हरी सब्जियां और फल खाने की सलाह देते हैं क्योंकि इनमें प्रचुर मात्रा में विटामिन,मिनरल, आयरन और प्रोटीन पाए जाते हैं जो गर्भवती महिला और उसके होने वाले बच्चे के लिए आवश्यक होते हैं लेकिन कुछ सब्जियों और फलों का सेवन करने से होने वाले बच्चे की स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव भी पड़ सकता है और कई बार अत्यधिक मात्रा में कुछ सब्जियों और फलों का सेवन करने से मिसकैरिज जैसी दर्दनाक घटना भी हो सकती है इसलिए हम आपको कुछ ऐसी सब्जी के बारे में बता रहे हैं जिनका सेवन आप सावधानीपूर्वक और निश्चित मात्रा में करें- बेंगन
- पत्ता गोभी
प्रेगनेट महिला की इम्यूनिटी सामान्य महिला की इम्यूनिटी की तुलना में बहुत कम हो जाती है जिसके कारण वे कोई भी बीमारी या बैक्ट्रिया से बहुत जल्दी संपर्क में आ जाती है इसलिए प्रेगनेट महिला को पत्ता गोभी की सब्जी खाने में परहेज करना चाहिए क्योंकि पत्ता गोभी को कुछ ऐसे केमिकल से से पकाया जाता है जिसका असर गोभी को पकने के बाद भी रहता है जिससे गर्भवती महिला और उसके बच्चे दोनो को पर इसका हानिकारक असर पड़ सकता है- करेला
कुछ अन्य चीज जिनका परहेज करना चाहिए
- अदरक
- तुलसी के पत्ते
प्रेगनेंसी में कौन सा फ्रूट नहीं खाना चाहिए
प्रेग्नेंट महिलाओं को नाश्ते में फ्रूट्स खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि उनमें प्रचुर मात्रा में विटामिन,मिनरल,फाइबर आयरन पाए जाते हैं जो महिलाओं को पूरे दिन के लिए तरोताजा व ऊर्जा प्रदान करते हैं लेकिन कुछ पल ऐसे होते हैं जिनका सेवन प्रेगनेंसी के दौरान नहीं करना चाहिए क्योंकि इनसे आपको हानिकारक दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं- इमली
- कच्चा पपीता
- अनानास
अन्य फल
- केला
- अंगूर
- फ्रोजन जामुन
प्रेगनेंसी में कौन सी दाल नहीं खानी चाहिए
प्रेगनेंसी के दौरान दाल खाते समय भी आपको कुछ सावधानी रखना जरूरी है क्योंकि दाल खाने से आप आपको अपचन, कब्ज और जी मचलना जैसी शिकायत हो सकती हैइन दालों में सबसे पहला नाम काले उड़द की दाल का आता है क्योंकि यह पचाने में थोड़ी भारी होती है इसके कारण गर्भवती महिलाओं को उड़द की दाल सीधा खाने से परहेज करना चाहिए अगर उनका उड़द की दाल खाने का मन है तो उसे अन्य दलों के साथ मिलाकर खा सकती है
People Also Ask
Q.प्रेगनेंसी में खाली पेट चाय पीने से क्या होता है?
नॉर्मल लाइफ चाय पीने से कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन गर्भवती महिला है तो आपको चाय पीने से होने वाले नुकसान के बारे पता होना चाहिएचाय में केफीन होता है जो गर्भवती महिला और उसके के बच्चे के लिए बहुत नुकसानदायक होती है क्योंकि इससे गर्भवती महिला के शरीर में फोलिक एसिड ग्रहण करने की क्षमता कम हो जाती है और शरीर में फोलिक एसिड की कमी होने से होने वाले बच्चे की रीड की हड्डी कमजोर हो जाती है और ज्यादा चाय पीने से गर्भ में शिशु बैचेन हो जाता है और सही से सो भी nhi पाता है इसके साथ ही शिशु के शरीर का तापमान भी 2-3डिग्री कम हो जाता है
और जो महिला प्रेग्नसी के दौरान रात को सोते समय चाय पीकर सोती है उनको नींद ना आने की प्रॉब्लम होती है
इसलिए pregnancy में महिला को दिन में 2-3 कप ही चाय का सेवन करना चाहिए
Q.प्रेगनेंसी में सुबह कितने बजे उठना चाहिए
गर्भावस्था के दौरान, आपको अपनी आवश्यकताओं और दैनिक गतिविधियों के आधार पर सुबह उठने का समय निर्धारित करना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान, थकान ज्यादा होती है जिससे नींद की अधिकता महसूस होती है, इसलिए सुबह उठने से पहले पर्याप्त नींद लेने का भी ध्यान रखना चाहिए। जिससे आपके शरीर को पूरे दिन की एनर्जी और ताजगी बनी रहेQ.प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए जिससे बच्चा गोरा हो
प्रेगनेंसी में विटामिन सी युक्त चीजों को खाने से होने वाले बच्चे का रंग गोरा होता है विटामिन c युक्त फल जैसे संतरा ,कीवी, अंगूर, नींबू आदि का सेवन करना चाहिए जिससे होने वाले बेबी की टोन साफ होती है
Conclusion
इस लेख में आपको प्रेगनेंसी में सुबह उठकर क्या खाना चाहिए और प्रेगनेंसी में सुबह क्या नहीं खाना चाहिए के बारे में विस्तार से जानकारी दी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें