आज इस में पोस्ट में हम आपको पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज और पसीने की बदबू दूर करने के घरेलू उपाय के बारे जानकारी देंगे जिससे आप पसीने की तीखी और बदबूदार स्मेल से छुटकारा पा सकते हैं
गर्मियों में ज्यादा ह्यूमिनिटी के कारण हमारे शरीर से पसीना निकलता है जिससे शरीर गीला और चिपचिपा सा होने लगता है जिससे खुद को ही uncomfortable फील होता है लेकिन जब इस पसीने से हाथो और पैरो के साथ-साथ अंडरआर्म्स से बदबू आने लगे जिसे आम भाषा में कांख की बदबू या बगल की बदबू बोलते है तो लोग हमारे पास बैठने से कतराने लगते है तो और भी शर्मीदगी सी महसूस होने लगती है
अगर आप भी इस paseene kee badaboo से परेशान हैं तो अब आप निश्चिंत हो जाए क्योंकि इस लेख में आपको शरीर से आने वाली इस दुर्गन्ध को कम करने के कारगर और आसान उपाय के बारे में बताएंगे जो आपकी इस पसीने वाली बदबू को छूमंतर कर देंगे
Table of Contents
पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज
पसीने की बदबू का कारण | Pasine Ki Badbu Kyu Aati Hai
जब आपका पसीना स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं तो आपके शरीर से पसीने की बदबू आने लगती है। हम आपको बता दें कि पसीने में कोई स्मैल नहीं होती है हमारे शरीर मे दो तरह की पसीने की ग्रंथियां होती हैं- एक्क्राइन और एपोक्राइन
एक्क्राइन ग्रंथियां
एक्क्राइन ग्रंथियां स्किन की सतह पर पसीना लाती हैं जैसे ही पसीना सूखता है।ये हमारी स्किन को ठंडक पहुंचाने और बॉडी टेंपरेचर को कंट्रोल करने में मदद करती हैं. ये शरीर में बदबू पैदा नहीं करती हैं।एपोक्राइन ग्रंथियां
एपोक्राइन ग्रंथियां पसीने का उत्पादन करती हैं जो आपकी स्कीन पर बैक्टीरिया के संपर्क में आने पर शरीर में बदबू पैदा करती हैं।शरीर मे बदबू आने के कई अन्य भी कारण
- सल्फर सल्फर युक्त सब्जियों जैसे लहसुन प्याज का सेवन करने से भी शरीर में बदबू आ सकती है।
- मसालेदार खाना,शराब और कैफीन का अधिक सेवन भी पसीने की बदबू का कारण बन सकता है।
- ज्यादा तनाव भी बदबू का कारण बन सकता है।
पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय |pasine ki badbu ka gharelu upay
बढ़ती गर्मी के कारण लोग पसीने की समस्या से परेशान है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय व पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज के बारे में बताएंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप pasine ki badboo से छूटकारा पा सकते हैं।
फिटकरी से पाए पसीने की बदबू से छुटकारा
फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं फिटकरी के पाउडर को पानी में मिलाकर नहाने से शरीर में पसीना कम आयेगा और बदबू की समस्या भीं दूर होगी।फिटकरी बदबू उत्पन करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करके पसीने की बदबू से छूटकारा दिलाती है.फिटकरी को अंडरआर्म्स पर रगड़े और अच्छी तरह से धो लें. ऐसा करने पर अंडरआर्म्स से बदबू नहीं आएगी।बेकिंग सोडा से पाए पसीने की बदबू से छुटकारा
पसीने को कम करने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हो।पानी में बैकिंग सोडा मिला कर नहाने से पसीने की बदबू कम होती है।और बेकिंग सोडा पसीने को सोखकर, पीएच स्तर को मेंटेन करता है और बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोककर अंडरआर्म और पसीने की बदबू से छूटकारा दिलाता है।
नींबू से पाए पसीने की बदबू से छुटकारा
पसीने की बदबू को कम करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हो। नींबू स्किन के ph कम करता है और बैक्टीरिया को खत्म करके पसीने की बदबू को दूर करता है इसके लिए आपको नींबू के रस को पानी में मिलाकर नहाने से पसीने की बदबू कम होती है और नींबू को अंडर आर्म्स पर कुछ देर तक रगडने से भी आपको pasine ki badbu की समस्या से छूटकारा दिलाता है।
गुलाब जल से पाए पसीने की बदबू से छुटकारा
गुलाब जल पसीने की बदबू को दूर करने के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है गुलाब जल को आप नहाने के पानी में मिला नहाने से पसीने से आने वाली बदबू को कम किया जा सकता है। गुलाब जल को आप अंडरआर्म से स्प्रे से लगाए इससे आपको पसीने की बदबू से छुटकारा मिलेगा और आप फ्रेश महसूस करे गए
नीम से पाए पसीने की बदबू से छुटकारा
नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो पसीने वाले बैक्टीरिया को मार कर पसीने की बदबू को कम करने में मदद करते है।नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इस पानी से नहाने से पसीने की बदबू से छुटकारा मिलता है।
टमाटर से पाए पसीने की बदबू से छुटकारा
टमाटर में एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन C के गुण पाए जाते हैं जो पसीने की बदबू को रोकने में मदद करता है। टमाटर का रस लगाने से त्वचा की सतह पर मौजूद बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं। जिससे आपको पसीने की बदबू से छुटकारा मिलता है
एप्पल साइडर विनेगर से पाए पसीने की बदबू से छुटकारा
सेब का सिरका नेचर में एसिडिक होने के कारण स्किन के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है।सेब के सिरके को रुई से स्कीन व अंडरआर्म पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करके आप पसीने की बदबू से राहत पा सकते हो
पसीने की बदबू दूर करने वाला Cream
- Sanctus अंडरआर्म और इंटिमेट एरिया व्हाइटनिंग क्रीम
- Sanfe Intimate Deodorant cream
- NIVEA अल्टीमेट प्रोटेक्ट एंटी-पर्सपिरेंट डिओडोरेंट क्रीम
इन क्रीमों का इस्तेमाल करके आप स्किन के ph को मेंटेन कर सकते हो वह pasine ki badboo की समस्या से छुटकारा पा सकते हो। यह क्रीम किसी भी ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।जहां से आप आसानी से खरीद सकते हो।
Contrimazol or miconozol cream का इस्तेमाल आप पसीने की बदबू से होने वाले इन्फेक्शन को दूर सकते हो।
पसीने की बदबू दूर करने वाला साबुन
- डेटोल एंटी बैक्टीरियल साबुन
- लाइफबॉय एंटी बैक्टीरियल साबुन
- हिमालया हर्बल साबुन
- मार्गो नीम साबुन
- माय ग्लाम्म वाइपआउट जर्म किलिंग सोप
- सेवलोन साबुन
- केटोटोस्क साबुन
इन साबुन का इस्तेमाल करके आप पसीने की बदबू को दूर कर सकते हो और इस समस्या से छुटकारा पा सकते हो।
पसीने की बदबू का होम्योपैथिक इलाज | pasine ki badbu ka homeopathic medicine
- Calcarea carb 30
- Silicea 6x
- Petroleum 30 ch
इन दवाइयों का इस्तेमाल करके पसीने की बदबू को दूर कर सकते हो
People Also Ask
Q.बगल में पसीना क्यों आता है
Ans.बगल में पसीना आने के क्या कारण हो सकते हैं गर्मी के कारण शरीर का तापमान बढ़ सकता है और इससे बगल में पसीना आने की प्राकृतिक प्रतिक्रिया होती है।
शारीरिक कार्य
जब आप शारीरिक कार्यों को करते हो तो आपके शरीर के अंदर तापमान बढ़ जाता है और इससे बगल में पसीना आ सकता है जैसे कि व्यायाम, भागना, खेलना
तनाव और चिंता
मानसिक तनाव व चिंता के कारण भी आपके शरीर का तापमान बढ़ जाता है और इससे बगल में पसीना आने लगता है।
Q.अंडर आर्म से पसीने की बदबू क्यों आती है
Ans.जब आपका पसीना स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं तो अंडरआर्म से पसीने की बदबू आने लगती है। जब हमें पसीना आता है तो पानी, नमक और वसा इस बैक्टीरिया के साथ मिल जाते हैं और बदबू पैदा कर देते है।Q.पसीने की बदबू को दूर करने के लिए घरेलू उपाय क्या हैं
Ans.ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको सीने की बदबू को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप पसीने की बदबू की समस्या को दूर कर सकते हो।
नोट -अगर पसीने की बदबू के कारण इन्फेक्शन की समस्या बढ़ जाती है तो आप डॉक्टर की परामर्श जरूर ले।
अन्य उपयोगी लेख
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस लेख में पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज व अंडरआर्म की बदबू को दूर करने वाली क्रीम तथा pasine ki badboo को कम करने की साबुन के बारे में विस्तार से बताया है। जिनका इस्तेमाल करके आप पसीने की बदबू व अंडरआर्म की बदबू की समस्या से छुटकारा पा सकते हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें