पुरुषों की तुलना में महिलाओं के चेहरे के बाल व शरीर पर बाल बहुत ही कम बाल होते हैं। लेकिन कई बार हार्मोन नल बदलाव के कारण महिलाओं के शरीर व चेहरे पर अनचाहे बाल उगने लगते हैं जिससे महिलाओं की खूबसूरती कम होने लगती है और महिलाएं इन अनचाहे बाल हटाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट, इस्तेमाल करती है।जिससे एक बार तो बाल हट जाते हैं लेकिन दोबारा बाल उगने लग जाते है।

और कुछ महिलाएं हमेशा के लिए अनचाहे बाल हटाना चाहती है इसलिए वे थ्रेडिंग, वैक्सिंग ,ब्लीचिंग का सहारा लेती है।जिससे महिलाओं को असहनीय दर्द सहने के साथ-साथ स्किन प्रॉब्लम की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।
क्या आप भी Unwanted hairs removing के दर्द से परेशान हैं और आप आसान घरेलू उपाय खोज रहे है।

‍‍
        Table of Contents        
       
    आज हम
    बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए के इस लेख में कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे। जिसमे आपको  इस्तेमाल से आप चेहरे के अनचाहे बाल, अप्पर लिप्स के बाल को बिना दर्द के आसानी से हटा सकते हो।तो आइए हम इन घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए
    बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए

    महिलाओं में चेहरे पर बाल आने के कारण


    महिलाओं के चेहरे पर या शरीर की किसी भी अंग पर ज्यादा बाल आने को हिर्सुटिज्म कहते हैं।

    चेहरे पर बाल आने के कई कारण हो सकते हैं।

    • हर्मोनल में बदलाव के कारण

    महिलाओं में हार्मोनल बदलाव के कारण चेहरे पर बाल आ सकते हैं। इसमें अंड्रोजन (पुरुष हार्मोन) के स्तर में बदलाव, जैसे कि पोलिस्ट्रीन सिंड्रोम (PCOS) या और्योगेनिक सिंड्रोम, मेनोपॉज़ आदि शामिल हो सकते हैं। इन हार्मोनल बदलावों के कारण चेहरे पर बाल बढ़ सकते हैं।

    • उम्र

    उम्र के साथ भी महिलाओं के चेहरे पर बाल बढ़ सकते हैं।

    • जीनेटिक कारण

    Genetic कारण की वजह से महिलाओं के चेहरे पर बाल आ सकते हैं।अगर आपके परिवार में किसी को चेहरे पर बाल होते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको भी उनकी तरह चेहरे पर बाल आ सकते हैं।

    • दवाइयों के सेवन सेवन से

    अगर कोई महिला दवाई का ज्यादा सेवन करती है तो उसकी वजह से भी चेहरे पर बाल आ जाते हैं।

    बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए


    बेसन का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हो। तो आइए हम इन उपाय के बारे में जानते है जिनका इस्तेमाल करके आप चेहरे के बाल हटा सकते हो और चेहरे पर ग्लो पा सकते हो।

    1.बेसन और नींबू से चेहरे के अनचाहे बाल हटाएं

    • सबसे पहले आपको एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लेना है
    • अब इसमें थोड़ी मात्रा में नींबू का रस डालें और अब इसमें गुलाब जल वह हल्दी मिला लें।तीनो मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें।

    • इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें।
    • सूखने के बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें।
    • अब चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
    • इस पेस्ट का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकते हो जिससे आपके चेहरे के बाल हट जाएंगे साथ ही आपके चेहरे पर ग्लो भी आएगा।

    2.बेसन में व मूंग का आटा

    • एक कटोरी में बेसन और मूंग का आटा समान मात्रा में लें
    • अब इसमें गुलाब जल या नींबू का रस डालें
    • अब सभी को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें।
    • अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं
    • 15-20 तक लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
    • फिर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करते हुए पेस्ट को रिमूव करें ।
    • और फिर चेहरे को पानी से धो लें।

    जड़ से बाल हटाने के उपाय

    आप लेजर ट्रीटमेंट व मेडिसिन की मदद से जड़ से बाल हटा सकते हो। लेकिन लेजर ट्रीटमेंट व मेडिसिन से कई बार स्किन को नुक्सान हो सकता है। तभी तो आजकल सभी लोग नैचुरल चीजों पर ज्यादा ट्रस्ट करते हैं।क्योंकि नैचुरल चीजों से चेहरे या स्कीन को कोई नुक्सान नहीं होता है।तो आज हम कुछ ऐसे आसान नैचुरल घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आप चेहरे या शरीर से अनचाहे बालों को जड़ से खत्म कर सकते हो।

    बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए
    बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए

    1.अनचाहे बाल हटाने का रामबाण उपाय

    सबसे पहले आपको एक कटोरी में गेहूं का आटा लेना है और समान मात्रा में बेसन डाल ले।अब इसमें एक चम्मच शहद थोड़ी सी मात्रा में नींबू का रस वह दो चम्मच ताजा दही डाल ले।सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को अपने चेहरे या जहां आपको अनचाहे बाल हटाने है वहां लगा ले। कुछ देर तक लगा रहने दें। सूखने के बाद चेहरे की सर्कुलर मोशन मे मसाज करें।

    बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।इस पेस्ट का इस्तेमाल हफ्ते में दो या तीन बार करने से आपके बाल जड़ से खत्म हो जाएंगे।

    2.कोलगेट से बाल हटाने का तरीका

    आपको सुनकर यह हैरानी होगी कि जिस कोलगेट का इस्तेमाल हम दांत साफ करने के लिए करते हैं उसका इस्तेमाल हम अनचाहे बाल हटाने में भी कर सकते हैं तो आइए हम कोलगेट से बाल हटाने के तरीके के बारे में जानती है।

    कैसे करे उपयोग
    • सबसे पहले एक कटोरी में टूथपेस्ट निकाल ले।
    • अब इसमें 2 चमच बेकिंग सोडा मिला लें
    • अब थोड़ा सा गुनगुना पानी भी डाल दें।
    • इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें।
    • अब इस पेस्ट को अपने उस जगह लगाएं जहां से आप अनचाहे बाल हटाना चाहते हैं।15-20 तक लगा रहने दे तक लगा रहने दे सूखने के बाद इस पेस्ट को धीरे धीरे रिमूव करे।
    • इस पेस्ट का इस्तेमाल करके आप कुछ ही हफ्तों में अनचाहे बाल रिमूव कर सकते हो।

    3.नमक से अनचाहे बाल कैसे हटाए

    नमक का इस्तेमाल करके आप चाहे बाल को हटा सकते हैं तो आइए हम जानते हैं कि नमक का किस प्रकार इस्तेमाल करके अनचाहे बालों को हटा सकते है।

    कैसे करे उपयोग
    • सबसे पहले आपको दो चम्मच नमक लेना है।
    • अब इसमें गुनगुना पानी डाल ले।
    • दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके मिश्रण तैयार करें
    • अब इस मिश्रण को कोटन की सहायता से उस जगह पर लगाए जहां से आप अनचाहे बाल को हटाना चाहते हो।
    • इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आप के अनचाहे बाल कम होना शुरू हो जाएंगे। और धीरे धीरे बाल हट जाएंगे।

    4.एलोवेरा से चेहरे के बाल कैसे हटाए?

    एलोवेरा का इस्तेमाल करके आप चेहरे के अनचाहे बाल को हटा सकते हैं

    कैसे करे उपयोग
    • एक कटोरी में एलोवेरा का जेल लें
    • अब इसमें 2 चम्मच शहद मिला लें और थोड़ी सी मात्रा में नींबू का रस डाल ले।
    • तीनों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले।
    • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और आधा घंटा तक लगा रहने दे।
    • सूखने के बाद धीरे-धीरे चेहरे पर मसाज करें।
    • और चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
    कुछ हफ्ते इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के अनचाहे बाल हट जाएंगे और आपका चेहरा चमकदार व सुंदर हो जाएगा।

    5.फिटकरी से अनचाहे बाल कैसे हटाए

    फिटकरी का इस्तेमाल पहले के समय में चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए घरेलू उपाय के रूप में किया जाता रहा है। तो आज हम आपको बताएंगे कि फिटकरी का इस्तेमाल करके अनचाहे बालों को कैसे हटा सकते हैं

    कैसे करे उपयोग
    • एक कटोरी में दो चम्मच फिटकरी का पाउडर लेना है
    • इसमें अब इसमें थोड़ी सी मात्रा में नींबू का रस डालें।
    • और अब इसमें गुलाब जल व एक चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें।
    • इस सबको अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
    • अब इस पेस्ट को आप वहां लगाये जहां से आप अनचाहे बाल हटाना चाहते हो।
    • इस पेस्ट का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो या तीन बार करके आप अनचाहे बाल को हटाते सकते हो।

    6.चीनी और नींबू से चेहरे के बाल कैसे हटाए

    चीनी और नींबू से चेहरे के बाल हटाना बहुत ही आसान वह घरेलू उपाय है जिसका इस्तेमाल करके आप चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हो।

    • सबसे पहले आपको एक कटोरी में नींबू का रस लेना है
    • अब इसमें तीन से चार चम्मच चीनी डाल ले।
    • दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
    • इस मिश्रण को कुछ देर सूखने रख दे जब तक यह गाढ़ा पेस्ट ना बन जाए।
    • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
    • 10 मिनट तक लगा रहने दें।बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
    • इस पेस्ट के इस्तेमाल से कुछ हफ्तों में आपके चेहरे के बाल हट जाएंगे

    अपर लिप्स के बाल हटाने के घरेलू उपाय

    क्या आप थ्रेडिंग से अप्पर लिप्स के बाल हटाने के दर्द से परेशान है तो आप कुछ घरेलू उपाय की मदद से बिना दर्द के अप्पर लिप्स की बाल आसानी से हटा सकते हो। तो आइए हम अप्पर लिप्स के बाल हटाने के घरेलू उपाय के बारे में जानते हैं।


    हल्दी और दूध


    एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी ले।अब इसमें एक चम्मच दूध मिला कर पेस्ट तैयार कर ले। अब इस पेस्ट को अपर लिप्स पर लगाए।कुछ देर तक लगा रहने दें बाद में हाथो से रगड़ते हुए इस पेस्ट को धीरे धीरे रिमूव करे। इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपके अप्पर लिप्स के बाल हट जाएंगे।

    अन्य उपयोगी लेख
    चेहरे पर छोटे-छोटे दाने हटाने के घरेलू उपाय

    FAQ

    क्या बेसन चेहरे के बाल हमेशा के लिए हटा देता है?

    हां आप बेसन के इस्तेमाल से चेहरे के बाल हमेशा के लिए हटा सकते हो ऊपर दिए के लेख में हमने बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए के बारे में बताएं हैं जिसका आप नियमित रूप से इस्तेमाल करके चेहरे के बाल हमेशा के लिए हटा सकते हो।

    मैं चेहरे के बाल प्राकृतिक रूप से कैसे हटा सकता हूं?

    चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए कुछ खाद्य पदार्थ आपकी मदद कर सकते हैं जैसे सूरजमुखी के बीज, तिल के बीज, अलसी के बीज, मूंग, दाल शरीर में एस्ट्रोजन (हार्मोन) के स्तर को बढ़ाने में मदद करते हैं जिससे शरीर और चेहरे के अनचाहे बाल कम हो जाते है।और धीरे-धीरे बाल प्राकृतिक रूप से हट जाते हैं।

    अनचाहे बालों को कैसे निकालें?

    ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको अनचाहे बालों को कैसे हटाएं के बारे में विस्तार से बताया है जिसका आप नियमित रूप से इस्तेमाल करके अनचाहे बालों को हटा सकते हो।

    कौन सा हार्मोन महिलाओं में बाल बढ़ने का कारण बनता है।

    एंड्रोजन नाम के हार्मोन के बढ़ने के कारण महिलाओं मे बाल बढ़ने लग जाते है। एंड्रोजन हार्मोन के बढ़ने से हिर्सुटिज्‍म की समस्या होती है।जो महिलाओं में अत्‍यधिक बाल उगने की एक बड़ी वजह होती है।

    चेहरे पर बाल आना कैसे हटाए?


    बेसन व हल्दी का इस्तेमाल करके आप चेहरे के बाल को हटा सकते हो ।ऊपर दिए गए लेख में हमने विस्तार से बेसन व हल्दी से चेहरे के बाल कैसे हटाए के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप चेहरे के बाल आसानी से हटा सकते हो।


    Conclusion-बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए

    दोस्तो आज इस लेख में हमने महिलाओं की कॉमन समस्या शरीर और चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कुछ आसान और कारगर घरेलू उपाय को आपके साथ साझा किया है जिसमे हमने बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए,और फिटकरी ,कोलगेट आदि चीजे जो घर में आसानी से मिल जाती है
    उनकी सहयता से अनचाहे बाल हटाने के बारे बताया है
    उम्मीद है ये जानकारी आपको अपने चेहरे के बालो को हटाने में मदद करेंगी