अगर आप भी गर्मियों के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप की तलाश इस post को पढ़ने के बाद खत्म हो जाएगी क्योंकि इस लेख में आप अपने स्किन के लिए कुछ ऐसे फेस वॉश के बारे में जाने गए जो गर्मियों के लिए बेस्ट फेस वॉश साबित होंगे।
गर्मी के मौसम में ज्यादा पसीने के कारण चेहरे की स्किन चिपचिपी सी हो जाती है जिसके कारण हम बार-बार अपने हाथ या किसी कपड़े से चेहरे को छुना या साफ करना पड़ता हैं या पानी से अपना चेहरा धोना पड़ता हैं जिससे हमारे फेस की स्किन इरिटेटेड और डिहाइड्रेटेड हो जाती है और ज्यादा लाल सी हो जाती है जिससे हमारे चेहरे का ग्लो खत्म होने लगता है और स्किन डल और बेजान नजर आती है
गर्मी के मौसम में ज्यादा धूप के कारण चेहरे पर सनटैन या पिगमेंटेशन जैसी समस्या भी आ जाती है और चेहरे की त्वचा धूप से काली हो जाती है जिसके कारण चेहरे का नेचुरल ग्लो चला जाता है
इसलिए गर्मियों में हमारी स्किन पर जो भी समस्याएं आती हैं उन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमें गर्मियों के लिए ऐसे ब्यूटी products को चुनना चाहिए जो चेहरे की इन समस्याओं को कम कर दे
इन सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स में से सबसे पहला प्रोडक्ट है fashwash, क्योंकि सबसे पहले चेहरे को साफ करने के लिए एक सही फेसवॉश होना जरूरी हे और अगर आप गर्मियों में यूज करने के लिए ले रहे हैं तो आपको ऐसे फेस वॉश को sleect करना चाहिए जो आपकी स्किन को oil फ़्री, टैनिंग फ्री और हाइड्रेट रखे
Table of Contents
गर्मियों के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है
- एरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेसवॉश
- बायोटिक बायो पाइनएप्पल फेसवॉस
- Wow स्किन science ब्राइटनिंग विटामिन C फेसवॉश
- लोटस टी ट्री फेसवॉश
- मामा अर्थ उबटन फेस वॉश
- लक्मे ब्लश एंड ग्लो लेमन फेस वॉश
- क्लीन एंड क्लियर फोमिंग फेसवॉश
एरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेसवॉश | Aroma Magic Neem And Tea Tree Face Wash
एरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वॉश एक हर्बल फेस वॉश है। ऑयली स्किन के लिए एरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वॉश बहुत ही फायदेमंद है। इसमें गुलाब,नीम, टी ट्री ऑयल और लेवेंडर जैसे तत्व मौजूद है। जो चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को दूर करके चेहरे को चमकदार व खूबसूरत बनाता है।
एरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वॉश के फायदे | aroma magic neem and tea tree face wash benefits in hindi
- ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद
- पिंपल वह ब्लैकहेड्स को कम करने में फायदेमंद
- एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में फायदेमंद
- कील मुहांसों को कम करने में फायदेमंद
- दाग धब्बों को दूर करने में फायदेमंद
- हल्की जलन को कम करने में फायदेमंद
एरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वॉश के नुकसान | aroma magic neem and tea tree face wash side effects
- अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वॉश की ज्यादा नुकसान नहीं है।
- ड्राई स्किन वालों को एरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वॉश के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
- बाजार में आसानी से नहीं मिलता है।
aroma magic neem face wash review
एरोमा मैजिक नीम फेसवॉश की amozon पर 4.1/5 star रेटिंग दी गई है जो की बहुत ही अच्छी रेटिंग मानी जाती हे
और लोगो के द्वारा इस फेसवॉश को कुछ अन्य रेटिंग भी दी है
- Good for dry skin
- Paraben free
- Natural ingredients
बायोटिक बायो पाइनएप्पल फेसवॉस | Biotique Bio Pineapple Face Wash
बायोटीक बायो पाइनएप्पल फेस वॉश गर्मियों के लिए अच्छा फेस वॉश है। बायोटीक बायो पाइनएप्पल फेस वॉश पाइनएप्पल, नीम के पते , टर्मेरिक जैसे तत्व से भूरपुर है यह फेसवॉश चेहरे की त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा तेल और धूल-मिट्टी के कारण जमी गंदगी को अच्छी तरह साफ करके चेहरे को ग्लोइंग बनाता है
बायोटीक बायो पाइनएप्पल फेस वाश के फायदे|Biotique Pineapple Face Wash Benefits
- चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को दूर करने में फायदेमंद
- चेहरे में जमी गंदगी को दूर करने में फायदेमंद।
- चेहरे की त्वचा को स्मूथ व कोमल बनाने में फायदेमंद
- कम क्वालिटी में अच्छे झाग बनाता है।
- आसानी से मिल जाता है।
- नॉरमल स्किन टू ऑइली स्किन के लिए फायदेमंद
बायोटीक बायो पाइनएप्पल फेस वॉश के नुकसान
- रूखी त्वचा के लिए उपयोगी नही है।
Wow स्किन science ब्राइटनिंग विटामिन C फेसवॉश | wow skin science vitamin c face wash review
Wow स्किन science ब्राइटनिंग विटामिन C फेसवॉश एक नैचुरल और गर्मियों के लिए sabse best face wash में से एक है इसमें मुलेठी, शहतूत, लेमन वह ऑरेंज एसेंशियल ऑयल और विटामीन c के गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा की डेड सेल्स को हटाकर स्किन को डैमेज होने से बचाता है।
Wow स्किन science ब्राइटनिंग विटामिन C फेसवॉश के फायदे
- धूल मिट्टी व प्रदूषण के कारण चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करता है।
- स्कीन से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को दूर करने में भी मदद करता है।
- स्कीन को हाइड्रेशन प्रदान करता है।
- त्वचा पर नमी बनाये रखता है।
- चेहरे के दाग धब्बे हटाने मे फायदेमद
- स्किन टोन को हल्का करने में मदद करता है
Wow स्किन science ब्राइटनिंग विटामिन C फेसवॉश के नुकसान
- ज्यादा ऑइली स्किन के लिए उपयोगी नहीं है।
मामा अर्थ उबटन फेस वॉश | mamaearth ubtan face wash
मामाअर्थ ब्रांड का सबसे पॉपुलर फेस वॉश में से एक है। इसे गोरा होने वाला फेस वॉश भी बोला जाता है इस mamaearth face wash में हल्दी और चंदन के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है सूर्य की किरणों से होने वाले टैंनिंग को दूर करता है वह एक्सट्रा ऑयल चेहरे से निकाल कर चेहरे को इंस्टेंट ग्लो प्रदान करता है
मामा अर्थ उबटन फेस वॉश के फायदे | mamaearth ubtan face wash benefits in hindi
- पैराबेन, एसएलएस और मिनरल ऑयल फ्री प्रोडक्ट है।
- सन डेमेज को दूर करके चेहरे को गहराई से साफ करता है।
- सभी स्किन टाइप के लिए फायदेमंद
- चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल और डेड सेल्स को दूर करने में मदद करता है
- इसमें मौजूद हल्दी वह चंदन चेहरे की खुबसूरती को बढ़ाने में मदद करता है।
मामाअर्थ उबटन नेचुरल फेस वाश के नुकसान | Mamaearth Ubtan Face Wash Side Effects
- एक्ने व सेंसिटिव स्किन के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है
- बाजार में आसानी से नहीं मिलता है
mamaearth ubtan face wash 100ml price-
224
लोटस हर्बल टी ट्री फेस वॉश गर्मियों के लिए एक अच्छा प्रोडक्ट है यह विशेष रूप से ऑयली स्किन के लिए तैयार किया गया, इसमें टी ट्री ऑयल, दालचीनी और ओक की छाल के अर्क गुणों से भरपूर है। जो त्वचा में सीबम (तेल) के उत्पादन को नियंत्रित करते हुए एक्सट्रा ऑयल को हटा कर त्वचा को ताजा, साफ करने में मदद करता है।
लोटस हर्बल टी ट्री फेसवॉश | Lotus Herbals Tea Tree Face Wash
लोटस हर्बल टी ट्री फेस वॉश गर्मियों के लिए एक अच्छा प्रोडक्ट है यह विशेष रूप से ऑयली स्किन के लिए तैयार किया गया, इसमें टी ट्री ऑयल, दालचीनी और ओक की छाल के अर्क गुणों से भरपूर है। जो त्वचा में सीबम (तेल) के उत्पादन को नियंत्रित करते हुए एक्सट्रा ऑयल को हटा कर त्वचा को ताजा, साफ करने में मदद करता है।
लोटस हर्बल टी ट्री फेसवॉश के फायदे | Lotus Herbals Tea Tree Face Wash Benefits
- त्वचा में ठंडक पहुंचा कर त्वचा को तरोताजा महसूस करवाता है।
- कील-मुहासों को कम करने में मदद करता है
- स्किन से एक्सट्रा ऑयल को दूर करने में मदद करता है
- त्वचा को अच्छी तरह गहराई से साफ करता है।
- चेहरे को साफ, सुंदर और चमकदार बनाने में मदद करता है।
- हल्के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।
लोटस हर्बल टी ट्री फेसवॉश के नुकसान | Lotus Tea Tree Face Wash Side Effects
- यह face wash ड्राई स्किन वालो के लिए फायदेमंद नही है
lotus tea tree face wash price 80gm-137 रूपए
lotus tea tree face wash price 120gm-190 रूपए।
लक्मे ब्लश एंड ग्लो लेमन फेसवॉश | lakme blush and glow lemon face wash
लक्मे का यह लेमन फेस वाश सर्वश्रेष्ठ लक्मे फेस वाश में से एक है।और best face wash in india होने का दावा करते है लक्मे फेस वॉश में ग्लिसरीन,इत्र,माइक्रोक्रिस्टलाइन वैक्स सोडियम लौरेठ सल्फेट,साइट्रिक एसिड, मेंथोल जैसे गुणों से भरपूर है। इस फेसवॉश में इस्तेमाल किया गया नींबू एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में आपकी त्वचा में प्राकृतिक रंग लाता हैं।
लक्मे ब्लश एंड ग्लो लेमन फेसवॉश के फायदे | lakme blush and glow face wash benefits
- चेहरे के मृत त्वचा वह अशुद्धियों से तुरंत छुटकारा दिलाता है।
- चेहरे की त्वचा को पोषण देता है
- त्वचा को को ठंडक पहुंचाता है और चेहरा तरोताजा महसूस करता है।
- त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में मदद करता है
- चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करता है।
- हर टाइप्स की स्किन के लिए फायदेमंद।
लक्मे ब्लश एंड ग्लो लेमन फेसवॉश के नुकसान | lakme blush and glow face wash side effects
- ब्लैकहेड्स हो सकते हैं।
- Offilne कम मिलता है
क्लीन क्लियर फेस वॉश | clean clear face wash
क्लीन एंड क्लियर फोमिंग फेस वॉश(clean and clear face wash) खास करके ऑयली स्किन और पिंपल्स को दूर करने के लिए बनाया गया है।
चेहरे की त्वचा पर दिन भर जमी प्रदूषण की गंदगी वह धूल मिट्टी को दूर करके चेहरे को मुलायम व साफ बनाने में मदद करता है।
क्लीन एंड क्लियर फेस वॉश के फायदे | clean clear face wash ke fayde
- चेहरे के दाग-धब्बे व मुहासें भी दूर करने में मदद करता है।
- ऑयली त्वचा को सामान्य और मुलायम बनाता है।
- पिंपल्स और ब्लैकहेड्स को रोकता है।
- स्कीन को ड्राई होने से बचाता है।
- लड़के-लड़कियां दोनों के लिए उपयोगी
- स्किन फ्रेश रहती है।
क्लीन एंड क्लियर फेस वॉश के नुकसान | clean clear face wash side effects
- क्लीन एंड क्लियर फेस वॉश को ज्यादा यूज करने पर त्वचा रूखी हो जाती है।
- इसमें कुछ कैमिकल का इस्तेमाल किया गया है।
clean clear face wash price
clean and clear face wash price 25ml-
clean and clear face wash price 50ml-
clean and clear face wash price 100ml-109 रूपए
फेसवॉश कैसे इस्तेमाल करना चाहिए | How To Use Face Wash
- सबसे पहले अपने हाथो को अच्छी तरह से साफ करें।
- अब अपने चेहरे को पानी से गिला कर लें।
- हथेली में थोड़ी सी मात्रा में फेस वाश निकालें
- अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और आंखों को सुरक्षित रखें।
- अब अपने चेहरे पर अच्छी तरह मसाज करें।
- और चेहरे को पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें।
फेसवॉश करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- चेहरे पर फेस वॉश ज्यादा टाइम तक लगा कर ना छोड़े।
- दिन मे कम से कम दो बार ही फेसवॉश का इस्तेमाल करे।
- फेसवॉश करते समय ठंडे वह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
- हमेशा अपने स्क्रीन टाइप के अनुसार ही फेस वाश चुने
- फेसवॉश करने के बाद सॉफ्ट तौलिए से चेहरे को साफ़ करे।
- फेस वॉश का इस्तेमाल ज्यादा रात को सोने से पहले करना चाहिए।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -FAQ-गर्मियों के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है
1.बिना केमिकल का फेस वॉश कौन सा है?
Ans.सामान्यतः जो फेस वॉश आयुर्वेदिक ब्रांड या कंपनियों के द्वारा निर्मित होते हैं वह केमिकल फ्री फेस वॉश होते हैं जिनकी उपयोग करने से आपके चेहरे की स्किन पर उसका साइड इफेक्ट होने का खतरा बहुत कम होता है और केमिकल युक्त फेस वॉश का उपयोग करने से चेहरे की स्किन के साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ जाता है नीचे दिए सबसे बेस्ट नेचुरल आयुर्वेदिक फेस वॉश को दिए गए हैं जो केमिकल फ्री फेस वॉश है1. Wow vitamin-c Fash wash
2.Aroma magic neem &tea fash wash
3.khadi natural alovera fashwash
2.भारत का नंबर वन फेस वॉश कौन सा है?
भारत में बहुत से ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट और फेस वॉश के ब्रांड है जो अपने आप में नंबर वन है लेकिन कुछ ब्रांड ऐसे हैं जिनको भारत में सबसे ज्यादा खरीदा जाता है इस लिहाज से वे भारत में नंबर वन फेस वाश की कैटेगरी में आते हैं जो निम्न हैममार्थ उबटन नेचुरल फेसवॉश,पियर्स, ब्लू नेक्टर फेसवॉश,हिमालया क्लीन एंड क्लियर, वॉव स्किन फेस वॉश, गार्नियर स्किन नेचुरल फेस वॉश, पॉन्ड्स , सोलिमो नेचुरल
3.गर्मियों के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है
Ans.गर्मियों के लिए ऐसे फेस वॉश को सबसे अच्छा फेस वॉश माना जाता है जो गर्मियों में आपके चेहरे की स्किन को हाइड्रेट और ऑयल फ्री लुक दे और चेहरे पर pigmentation या सनटैन को हावी न होने दें और आपकी नेचुरल ब्यूटी बनाए रखेंइसके साथ ही पसीने के कारण चेहरे पर चिपकने वाले धूल मिट्टी के कण और बैक्टीरिया को भी साफ करें ऐसे फेस वाश के बारे में हमने उपरोक्त लेख में विस्तार से चर्चा की है
4.फेसवॉश को कितनी बार इस्तेमाल करना चाहिए।
Ans.फेसवाश को दिन में दो बार इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन रात में सोते वक्त फेस वॉश का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छा माना जाता है।5.ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फेस वाश सबसे अच्छा है?
Ans.
- Wow स्किन science ब्राइटनिंग विटामिन C फेसवॉश
- लोटस टी ट्री फेसवॉश
- हिमालय मॉइस्चराइजिंग एलो वेरा फेस wash
- मामाअर्थ उबटन नेचुरल फेस वाश
- लक्मे ब्लश एंड ग्लो लेमन फेस वॉश
ये सभी फेस वॉश ग्लोईंग स्कीन के लिए अच्छे फेसवॉश है।
आपके अन्य उपयोगी जानकारी
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से गर्मियों के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है के बारे में अपने सुझाव दिए हैं
हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको गर्मियों के लिए Sabse Best Face Wash खरीदने में मदद करेगी अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी ब्लॉग inhindiuse.in से जुड़े रहे
हम उम्मीद करते है आपको अपने सवाल गर्मियों के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है के बारे में उत्तर मिल गया होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें