हेलो फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे महिलाओं का मोटापा के मुख्य वजह बेली फैट और पेट पर जमा चर्बी कम करने के उपाय के बारे में, कई लोगों का बाकी शरीर तो नॉर्मल होता है लेकिन पेट मोटा हो जाता है अकसर ये महिलाओ में डिलीवरी के बाद होता है कई जवान लोगों महिला या पुरुष कमर के आसपास फैट जमा हो जाती है। और कई लोग वैसे ही मोटे होते हैं उनका पेट ज्यादा लटका हुआ दिखता है।

पेट के ऊपर कोई भी हड्डी ना होने से पेट की मासपेशियों वह मसल को कोई सहारा नहीं मिलता है जिसकी वजह से पेट के अंदर और बाहर चर्बी के वजन से पेट लटक जाता है और पेट बाहर आ जाता है पेट का इस तरह लटक जाने से कपड़े भी टाइट हो जाते हैं और बॉडी की शेप भी खराब दिखने लगती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि पेट के अंदर और बाहर फैट जमा से टाईप 2 डायबिटीज ,हार्ट प्रॉब्लम की समस्या हो सकती है।

‍‍
        Table of Contents        
       
    महिलाओं का मोटापा कम करने के उपाय - Weight Loss Tips In Hindi


    महिलाओं का मोटापा कम करने के उपाय

    तो आज हम इस लेख में मोटापा बढ़ने के कारण और महिलाओं का मोटापा कम करने के उपायमोटापा के नुकसान के बारे में विस्तार से जानेंगे।और आप इन आसान घरेलू उपाय का इस्तेमाल करके मोटापे की बीमारी से छुटकारा पा सकते हो। तो आइए हम इन घरेलू उपाय के बारे में जानते हैं।


    महिलाओं में मोटापा के कारण | motapa badhane ke karan


    महिलाओं का मोटापा कम करने के उपाय

    • स्ट्रेस या तनाव

    हर समय टेंशन या तनाव में रहने से हमारी बॉडी स्ट्रेस को कम करने के लिए स्टेरॉइड हार्मोन प्रोड्यूस कर जीती है। और फिर खून में स्टेरॉइड हार्मोन की मात्रा बढ़ने के कारण पेट पर फैट जमा होने लगती है।

    • खाने की चीजें

    जिसमें ट्रांस फैट हो। जब वेजिटेबल ऑयल को हाइड्रोजन मिलाकर तैयार किया जाता है तो उन तेलों को हम ट्रांस फैट कहते हैं। ज्यादातर बाजार में बिकने वाली चीजे जैसे पॉपकॉर्न ,केक ,बिस्किट ,पिज़्ज़ा और रोल्स ट्रांसलेट में ही तैयार किए जाते हैं जिन्हें बार-बार खाने से पेट पर बेली फैट जमा हो जाती है।

    • एल्कोहलिक या शराब

    जो लोग 30 से 60ml रोज शराब पीते हैं उनको बेली फैट की समस्या नहीं होती बल्कि जो हफ्ते में दो या तीन बार बहुत ज्यादा शराब पीते हैं उनको बेली पेट की समस्या उड़ने के चांस ज्यादा होते हैं और उनको ब्लड प्रेशर डायबिटीज और हार्ट प्रॉब्लम ज्यादा होती है।

    • ज्यादा चीनी खाने से

    50gm से ज्यादा चीनी खाना भी मोटापा का कारण बन सकता है। इसलिए आपको कोल्ड ड्रिंक्स,मिल्क शेक वह जूस नही पीना चाहिए। नोर्मल पानी और नींबू पानी पीना ही अच्छा है।

    महिलाओं का मोटापा कम करने के उपाय | motapa kaise kam kare gharelu nuskhe in hindi


    1. ज्यादा मात्रा में पानी पिएं
    2. पर्याप्त मात्रा में नींद ले
    3. खाने में फाइबर का सेवन करके
    4. प्रोटीन का सेवन करें।
    5. एप्पल साइडर विनेगर
    6. दही
    7. ग्रीन टी
    8. एक्सरसाइज
    9. स्ट्रैस या तनाव मुक्त रहना चाहिए

    • ज्यादा मात्रा में पानी पिएं।

    motapa kaise kam kare के लिए पानी एक आसान घरेलू उपाय है आप खाना खाने से पहले पानी पीने की आदत डालें जिससे भूख कम लगती है।और आप खाना कम खाओगे। जिससे कैलोरी बर्न होती है और आपका मोटापा कम होगा। इसलिए जितना हो सके पानी पीना चाहिए।

    • पर्याप्त मात्रा में नींद ले

    पर्याप्त मात्रा में नींद लेना मोटापे को कम करने में मदद कर सकता है। नींद की कमी वजन बढ़ाने का कारण बन सकती है, क्योंकि यह आपके शरीर के नियमित मेटाबॉलिक कार्यों को प्रभावित कर सकती है और नींद पूरी ना होने से भूख लगने वाला हार्मोन प्रोड्यूस होने लगता है और मोटापा बढ़ने लगता है। इसलिए आपको कम से को कम से कम 7 से 8 घंटे सोना चाहिए।

    • खाने में फाइबर का सेवन करके

    फाइबर युक्त फल, सब्जियां, दाले, बीन्स अनाज जैसे की अलसी के बीज ,गेहूं ,ब्राउन राइस, ओट्स नट्स आदि इन आहारों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जिससे आपको भोजन के बाद लंबे समय तक भूख नहीं लगती है और आपको अधिक समय तक भरपूर महसूस होता है। और कैलोरी बर्न होती है।साथ ही फाइबर का सेवन करने से पाचन तंत्र भी स्वस्थ रहता है।

    • प्रोटीन का सेवन करें

    अगर आप भी अपना मोटापा कम करना चाहते हो तो आज ही अपने खाने में प्रोटीन का सेवन जरूर करें जैसे राजमा, चने, दाल, मछली , फल, सब्जियां आदि इन आहार में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है जिसका सेवन करके भूख कम लगती है। और पेट लम्बे समय तक भरा रहता है तथा मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है।


    • एप्पल साइडर विनेगर

    दिन में कम से कम एक बार 15 से 20 अमल एप्पल साइडर विनेगर को एक गिलास नॉर्मल पानी में मिलाकर पिए। साइडर विनेगर को रोजाना पीने से पेट में जमा फैट कम हो जाता है। और डायबिटीज की बीमारी में शुगर लेवल को भी कंट्रोल करता है।

    • दही

    मोटापा कम करने के लिए आप खाने में दही का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि दही में मौजूद बैक्टीरिया और जीवाणु पेट पर चर्बी जमा होने से रोकते हैं। जिससे आप मोटापा को कम कर सकते हो।

    • ग्रीन टी

    ग्रीन टी में कैफीन, एपिगैलोकेटिन गैलेट (EGCG) और अन्य ऊर्जा दायक तत्व होते हैं जो मेटाबोलिज़म को बढ़ाकर मोटापा कम कर सकते हैं। यदि आप ग्रीन टी का सेवन करके मोटापा कम करना चाहते हो तो रात को सोते समय एक कप ग्रीन टी या हरी चाय पीने से पेट में जमा चर्बी को जल्दी से जल्दी खत्म किया जा सकता है।

    • स्ट्रैस या तनाव मुक्त रहना चाहिए

    स्ट्रैस या तनाव मोटापा का कारण बन सकता है। स्ट्रैस लेने से भूख ज्यादा लगती है और मोटापा बढ़ सकता है। इसलिए मोटापा कम करने के लिए आपको स्ट्रैस या तनाव मुक्त रहना होगा। तनाव मुक्त रहने के लिए आप अपने पसंद के गाने ,मूवी या दोस्तों से बात कर सकते हो।

    • एक्सरसाइज

    एक्सरसाइज वजन कम करने और मोटापा कम करने के लिए महत्वपूर्ण है। यह आपके शरीर की कैलोरी बर्न को बढ़ाता है और आपको मजबूत, स्वस्थ और आकर्षक बनाने में मदद करता है।

    कार्डियो वर्कआउट: कार्डियो वर्कआउट जैसे जॉगिंग, ब्रिस्क वॉकिंग, साइक्लिंग, स्विमिंग, एरोबिक्स, योगा आदि करें। ये वार्कआउट्स आपके शरीर की कैलोरी बर्न को बढ़ाने में मदद करता है और आपके वजन कम करने में मदद करता है।

    मोटापा के नुकसान | Motape Ke Nukshan


    मोटापा बढ़ने के कारण आप कई बीमारियों से ग्रस्त हो सकते और आपके शरीर को हानि पहुंचा सकता है।इसलिए समय रहते मोटापे पर काबू नहीं पाया गया तो कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हो।तो आइए हम इन बीमारीयो के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    महिलाओं का मोटापा कम करने के उपाय

    • डायबिटीज़

    अगर समय रहते आप अपने मोटापे पर काबू नहीं पा सके तो आपको डायबिटीज की समस्या हो सकती है। शरीर में ब्लड ग्लूकोज का सामान्य स्तर 70 से 120 मिलीग्राम/डीएल से अधिक नहीं होना चाहिए। कई बार मोटापे के कारण ब्लड ग्लूकोज का लेवल बढ़ने के कारण टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा बना रहता है।और डायबिटीज की समस्या का शिकार हो सकते हो।

    • हार्ट प्रोब्लम

    लंबे समय तक बढ़े हुए मोटापे के कारण, हार्ट डिजीज़, जैसे कि दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। जैसे कि कोरोनरी आर्टरी रोग, हार्ट अटैक, दिल की बिमारी, और दिल की संक्रमण जैसी समस्या हो सकती है।

    • हाई ब्लड प्रेशर प्रोब्लम

    अगर आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है और आप मोटापे की शिकार हो रहे हैं तो आपको हाई ब्लड ब्लड प्रेशर की बीमारी हो सकती है। आपका ब्लड प्रेशर 120/80mmhg से ज्यादा है तो आपको हाई ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम हो सकती है। जिससे धमनियां धीरे-धीरे सख्त होने लगती हैं, इस वजह से हार्ट अटैक आने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन भी कहा जाता है।

    • कैंसर

    मोटापा बढ़ने के कारण आप कैंसर की बीमारी का शिकार हो सकते हो। इसके अलावा मोटापे से ग्रस्त महिलाओ को ब्रेस्ट कैंसर, गाल ब्लैडर केंसर, और गर्भाशय कैंसर होने का डर बना रहता है।

    • जोड़ों के दर्द की प्रॉब्लम

    मोटापा बढ़ने के कारण जोड़ो पर दबाव पड़ता है जिससे जोड़ों का दर्द और स्टिफनेस बढ़ सकता है। और जिसके कारण मसल और बोनस डेंसिटी को भी नुकसान पहुंचता है और हड्डियों के फ्रैक्चर होने का खतरा बना रहता है।


    FAQ - महिलाओं का मोटापा कम करने के उपाय

    Q.शादी के बाद लड़कियां मोटी क्यों हो जाती है।


    Ans.शादी के बाद सेक्सुअल लाइफ के चलते डेली लाइफ और आपके इंटरनल बॉडी में कई तरह के बदलाव आते हैं. जिसकी वजह से भी वजन बढ़ने लगता है. इसके साथ ही महिलाओं में गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करने के कारण भी उनका वजन बढ़ने लगता है।

    Q.महिलाओं में तेजी से वजन बढ़ने का क्या कारण है?


    Ans अगर किसी महिला का वजन उम्र बढ़ने के साथ अचानक तेजी से बढ़ रहा है तो यह कई बीमारियों का संकेत हो सकता है. अक्सर PCOD या PCOS की प्रॉब्लम्स में महिलाओं का वजन बढ़ता है. थायराइड, डिप्रेशन, एंजाइटी या फिर आंतों की समस्या होने पर भी वजन तेजी से बढ़ने का कारण बन सकता है।

    Q.महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें?


    Ans.ऊपर दिए गए लेख में हमने वजन को कम करने के कुछ आसान घरेलू उपाय के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने वजन को कम कर सकते हो और कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पा सकते हो।

    Q.मोटापा किसकी कमी से होता है?


    Ans.मोटापा के पीछे विटामिन्स की कमी बड़ी वजह है, विटामिन ए, बी12, सी और डी की कमी से वजन बढ़ता है, इसलिए मोटापा को कम करने के लिए विटामिन से भरपूर फल सब्जियां वह दालें का सेवन करना चाहिए।


    Conclusion - महिलाओं का मोटापा कम करने के उपाय

    दोस्तो आज हमने आपको महिलाओं का मोटापा कम करने के उपाय के बारे में जानकारी दी है जिसकी सहायता से आप अपने वजन को कम कर सकते हैं