हेलो फ्रेंड्स,क्या आपको यह पता है की गर्मियों में बॉडी लोशन लगाना बहुत ही जरूरी होता है अगर आपको पता है तो आपके लिए गर्मियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन कौन सा है। जिससे आपको गर्मी में चिपचिपा महसूस ना हो। वैसे तो मार्केट में बहुत सारे अलग-अलग ब्रांड के अलग-अलग body lotion उपलब्ध है। जो आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करके हाइड्रेट व मॉइश्चराइज करते है और आपकी त्वचा को गर्मी से होने वाले demage से बचाते हैं


आज इस लेख में आपको पांच ऐसे बॉडी लोशन के बारे में विस्तार से बताएंगे जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट करके मॉइश्चराइज प्रदान करें तथा आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से सुरक्षा प्रदान करें।आपकी त्वचा को सुंदर व मुलायम बनाने में मदद करता हो।

‍‍

        Table of Contents        
       
    यह लेख आपको गर्मियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन चुनने में आपकी मदद करेगा। जिससे आप अपनी स्किन के अनुसार गर्मियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन खरीद सकते हो।और इस लेख में आपको गर्मीयो के लिए बेस्ट बॉडी लोशन के बारे में विस्तार से बताया जाएगा जैसे बॉडी लोशन के फायदे, बॉडी लोशन के इनग्रेडिएंट्स ,बॉडी लोशन के प्राइस तथा बॉडी लोशन की एसपीएफ वैल्यू जिससे आपको सन प्रोटैक्शन में मदद मिलती है। और आप बॉडी लोशन का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को कोमल व चमकदार बना सकते हो।


    गर्मियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन। Garmi Ka Body Lotion

    गर्मियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन

    निविया बॉडी लोशन | nivea body lotion.


    निविया बॉडी लोशन गर्मियों के लिए एक अच्छा मौसम है लोशन है जिसका इस्तेमाल करके आप रूखी त्वचा को नमी प्रदान करके सॉफ्ट व सुंदर बना सकते हो।

    निविया बॉडी लोशन के इनग्रेडिएंट्स | nivea body lotion ingredients


    पानी, खनिज तेल, ग्लिसरीन, इसोप्रोपाइल पामिटेट, ग्लाइसेरिल स्टीयरेट एसई, सेटेराइल अल्कोहल, टोकोफेरील एसीटेट, लैनोलिन अल्कोहल, आइसोप्रोपिल मिरिस्टेट, सुगंध, कार्बोमर, हाइड्रॉक्सीप्रोपाइल मिथाइलसेलुलोज, सोडियम हाइड्रॉक्साइड, फेनोक्सीथेनॉल, मिथाइलपरबेन, एथिलपरबेन।

    nivea body lotion

    निविया बॉडी लोशन के reviews | nivea body lotion Review

    • बॉडी लोशन का एसपीएफ 15 है।
    • निविया बॉडी लोशन त्वचा को मॉइस्चराइजर करने में मदद करता है।
    • निविया बॉडी लोशन रूखी त्वचा को नमी पहुंचाने में भी मदद करता है।
    • यह बॉडी लोशन त्वचा को धूप में गर्मी से बचाने में सहायक है।
    • त्वचा को ठंडक पहुंचाने में भी फायदेमंद है।
    • निविया बॉडी लोशन त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाने में सहायक है।

    निविया बॉडी लोशन के प्राइज | nivea body lotion Price

    200ml = 199rs

    400ml = 302rs

    600ml = 379rs

    हिमालय बॉडी लोशन | Himalaya Body Lotion


    हिमालय बॉडी लोशन गर्मियों के लिए एक अच्छा लोशन है। यह लोशन एलोवेरा से तैयार किया गया है एलोवेरा में कई प्रकार के गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है यह बॉडी लोशन पॉलीसेकेराइड और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर है।जो एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल की तरह काम करता है।

    हिमालय बॉडी लोशन के इनग्रेडिएंट्स | Himalaya Body Lotion Ingredients


    पानी, ग्लिसरीन, एक्रिलेट्स कॉपोलीमर, मुसब्बर Barbadensis पत्ता रसकुकुमिस सैटिवस फ्रूट एक्सट्रेक्ट , स्टीयरिक एसिड, सेटेराइल अल्कोहल, सेटेराइल ग्लूकोसाइड, सेटिल पामिटेट, ग्लिसरील स्टीयरेट एसई, त्वचा को चिकना रखने के प्रसाधनों में प्रयुक्त एक कृत्रिम तेल, सेटिल अल्कोहल, सॉर्बिटन स्टीयरेट, डायमेथीकॉन, खुशबू, मेन्थाइल लैक्टेट , फेनोक्सीथेनॉल, मिथाइलपरबेन, टोकोफेरयल असीटेट, एक्रिलेट्स/C10-30 अल्काइल एक्रिलेट क्रॉसपॉलीमर, propylparaben, सोडियम हाइड्रॉक्साइड, डीसोडीयम इडीटीए, सीआई 19140, सीआई 42053

    Himalaya Body Lotion

    हिमालय बॉडी लोशन के रिव्यू | Himalaya Body Lotion Ingredients

    • त्वचा को गहराई तक साफ करने में मदद करता है।
    • त्वचा को फुल डे हाइड्रेट करने में भी मदद करता है।
    • यह लोशन बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं होता है।
    • हिमालय बॉडी लोशन का एसपीएफ 15 है जो यूवी किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है।
    • त्वचा में नमी बनाए रखता है तथा त्वचा को मॉइश्चराइज करने में भी फायदेमंद है।

    हिमालया बॉडी लोशन के प्राइस | Himalaya Body Lotion price


    100ml = 73.41rs

    200ml = 144rs

    400ml = 285 rs

    मामार्थ बॉडी लोशन | Mamaearth Body Lotion


    मामार्थ कंपनी का मामार्थ उबटन बॉडी लोशन गर्मियों के लिए अच्छा एक अच्छा प्रोडक्ट है। Mamararth बॉडी लोशन में बहुत सारे गुण मौजूद हैं जैसे हल्दी, कोकम बटर, शीया बटर और ऑलिव ऑयल आदि। यह लोशन त्वचा को हाइड्रेट करके त्वचा को सुंदर वह चमकदार बनाने में मदद करता है।

    मामार्थ बॉडी लोशन के इनग्रेडिएंट्स | Mamaearth Body Lotion Ingredients


    पानी, कोकामिडोप्रोपाइल बीटाइन, कैप्रिलिल/कैप्रिल ग्लूकोसाइड, सोडियम मिथाइल कोकॉयल टॉरेट, डेसिल ग्लूकोसाइड, एक्रिलेट्स कॉपोलीमर, सोडियम लॉरॉयल सरकोसिनेट, ग्लिसरीन, सोडियम लॉरॉयल ओट अमीनो एसिड, अखरोट खोल पाउडर, फेनोक्सीथेनॉल, एथिलहेक्सिलग्लिसरीन, इफ्रा सर्टिफाइड एलर्जेन फ्री फ्रेगरेंस, एथिलीन ग्लाइकोल मोनोस्टियरेट , सेटिल अल्कोहल, पॉलीक्वाटरनियम-39 , रंजातु डाइऑक्साइड, सोडियम बेंजोएट, हल्दी का अर्क, केसर निकालने , बेंजोफेनोन-4, ज़िंक ऑक्साइड, डीसोडीयम इडीटीए, सोडियम हाइड्रॉक्साइड, सीआई 19140

    Mamaearth Body Lotion


    Mamararth बॉडी लोशन के रिव्यू | Mamaearth Body Lotion Ingredients


    • ममार्थ उबटन फेस बॉडी लोशन का spf30 है जो त्वचा को uv किरणों से प्रोडक्शन प्रदान करता है।
    • शहद और हल्दी के प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट गुण त्वचा को चमक प्रदान करने में मदद करते हैं।
    • मामार्थ बॉडी लोशन बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है।
    • मामार्थ बॉडी लोशन आपको full-day हाइड्रेशन प्रदान करता है।
    • मामार्थ बॉडी लोशन त्वचा को गहराई से साफ करके त्वचा को चमकदार वह कोमल बनाने में सहायक है।
    • रोम छिद्रों को खोलने में मदद करता है।

    मामार्थ बॉडी लोशन के प्राइज | Mamaearth Body Lotion price


    200ml = 299rs
    300ml = 399rs

    400ml = 449r


    जोवीस फेयरनेस लोशन | jovees Fairness Lotion


    जोवीस फेयरनेस लोशन गर्मियों के लिए एक अच्छा लोशन है ।यह लोशन सभी टाइप की स्कीन के लिए उपयोगी है। इस लोशन को लगाने से त्वचा ना तो ज्यादा ऑइली होती है और ना ही ज्यादा ड्राई।

    जोवीस फेयरनेस लोशन के इनग्रेडिएंट्स | jovees Fairness Lotion Ingredients


    Liquorice extract,कैमोमाइल एक्सट्रैक्टचंदन का अर्क,मुसब्बर वेरा एक्सट्रैक्ट,गाजर का अर्क,सूरजमुखी का तेल,जतुन तेल,ज़िंक ऑक्साइड,रंजातु डाइऑक्साइड,
    ऑक्सीबेंज़ोन,सीटीएल,सेटोस्टेरिल,ग्लिसरिल स्टीयरेट,
    Capric Caprylic ,फेनोक्सीथेनॉल,इत्र,शुद्ध पानी।
    ट्राइग्लिसराइड,ग्लिसरीन.

    जोवीस फेयरनेस लोशन के इनग्रेडिएंट्स

    जोवीस फेयरनेस लोशन के फायदे | jovees Fairness Lotion Benifits

    • जोवीस फेयर नेस लोशन त्वचा में नमी को बनाए रखता है तथा त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है
    • जोवीस फेयरनेस लोशन का SPF 25 है।जो सन प्रोटेक्शन देता है।
    • सभी टाइप की स्किन के लिए उपयोगी है।
    • जोवीस बॉडी लोशन वाटर रेज़िस्टेंट है।
    • इस लोशन मे चंदन, कैमोमाइल, मुलेठी, गाजर, एलोवेरा के साथ-साथ अन्य गुण मौजूद हैं।जो त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाने सहायक है।

    जोवीस फेयरनैस लोशन के प्राइज | jovees Fairness Lotion Price


    100ml = 210rs

    200ml = 292rs

    लोटस बॉडी लोशन | Lotus Body Lotion


    लोटस का व्हाइट ग्लो बॉडी लोशन पॉपुलर प्रोडक्ट है। बहुत से लोगों ने इस्का यूज किया हुआ है इस लोशन की सबसे खास बात यह है कि बिलकुल भी चिपचिपा नही है। हां बिल्कुल लाइट वेट है आपको फिल ही नहीं होगा कि आपने लोशन लगा रखा है। इसका हाइड्रेशन फुल डे रहता है। और ये आपकी स्किन को फुल डे मॉइश्चराइजर रखता है ।

    लोटस व्हाइट ग्लो बॉडी लोशन के इनग्रेडिएंट्स | Lotus Body Lotion Ingredients


    पानी, हल्का तरल पैराफिन, ग्लिसरीन, स्टीयरिक एसिड, सीटिल अल्कोहल, हाइड्रॉक्सीप्रोपाइल स्टार्च फॉस्फेट, ट्राईथेनॉलमाइन, ग्लाइसेरिल मोनोस्टियरेट, प्रोपलीन ग्लाइकोल, ग्लाइसेरिल स्टीयरेट और पीईजी 100 स्टीयरेट, आइसोप्रोपाइल मिरिस्टेट, सोडियम पीसीए, पॉलीसोर्बेट 80, ऑक्टाइल मेथॉक्सी सिनामेट, ब्यूटिल मेथॉक्सीडाइबेंज़ोइलमेथेन, टाइटेनियम डाइऑक्साइड, ग्लाइसीराइज़ा ग्लोब्रा (लिकोरिस) का सत्त, कैमेलिया साइनेंसिस (ग्रीन टी) का सत्त, वाइटिस विनीफ़ेरा (अंगूर) का सत्त, टोकोफ़ेरिल एसिटेट, 2-फ़ेनॉक्सीएटानॉल, मिथाइल पैराबेन, प्रोपाइल पैराबेन, सुगंध.

    Lotus Body Lotion

    लोटस व्हाइटग्लो बॉडी लोशन के फायदे | Lotus Body Lotion Benifits

    • काले दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है।
    • लोटस का व्हाइट ग्लो बॉडी लोशन का SPF 25 है।
    • चेहरे को चमकदार व सुंदर बनाने में सहायक है।
    • लोटस का व्हाइटग्लो बॉडी लोशन आपको बहुत अच्छी व्हाइटनिंग और ग्लोइंग देता है और ऐसे लगता है कि आपकी स्किन में इवन टोन आ गया हो।
    • यह बॉडी लोशन बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है।
    • त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है।

    लोटस वाइट ग्लो बॉडी लोशन के प्राइस | Lotus Body Lotion price


    300ml = 310rs

    FAQ- लोगो के द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब

    Q .गर्मी के लिए कौन सा बॉडी लोशन बेस्ट है?

    Ans.ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट बॉडी लोशन के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को कोमल वह मुलायम बना सकते हो और अपनी त्वचा को यूवी किरणों से बचा सकते हो।

    Q.गर्मी में किस तरह का बॉडी लोशन इस्तेमाल करना चाहिए?


    Ans.गर्मी में आपको ऐसा लोशन चुनना चाहिए जो आपकी त्वचा को हल्का महसूस कराएं और आपकी त्वचा को चिपचिपा महसूस ना होने दें।

    Q.बॉडी लोशन का उपयोग कब किया जाता है?


    Ans.आमतौर पर, बॉडी लोशन को लगाने का सबसे अच्छा समय नहाने के बाद माना जाता है। आमतौर पर, गर्म पानी में नहाने से आपकी स्किन में रूखापन बढ़ता है। लेकिन अगर आप नहाने के ठीक बाद बॉडी लोशन को अप्लाई करते हैं तो इससे आप त्वचा की नमी को खोने से बचा सकते हो।

    Q.बॉडी लोशन कैसे लगाना चाहिए?


    Ans.बॉडी लोशन को आप पूरे शरीर में लगाएं लेकिन बॉडी लोशन का चेहरे पर इस्तेमाल न करें। इस तरह से आप आवश्यकतानुसार मॉइश्चराइजर और बॉडी लोशन का इस्तेमाल सही तरीके से कर सकते हो। और त्वचा को कोमल बना सकते हो।

    अन्य उपयोगी लेख
    गर्मी में पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज

    निष्कर्ष -

    आज हमने इस लेख में आपको 5 बेस्ट गर्मियों के लिए बॉडी लोशन के बारे में बताया है जिनको आप विस्तार से पढ़ कर अपनी स्किन के अनुसार garmi ka body lotion  का सही चुनाव कर सकते हो। उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर इस लेख को लेकर आपके मन में कोई भी जिज्ञासा हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।