हेलो फ्रेंड्स सर्दियों में होंठ फटने की समस्या आम बात है लेकिन गर्मियों में कई लोगों के होंठ फट जाते हैं जैसे ही गर्मियों शुरू होती है तो गर्मी में गर्म हवाये के कारण होंठों पर पपड़ी बननी शुरू हो जाती हैं और होंठों पर ड्राईनेस इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उनकी ड्राईनेस दूर करने के लिए अक्सर लोग होंठों पर जीभ फेरते रहते हैं जिसके कारण होंठ अपनी नमी खो देता है और फटने शुरू हो जाते हैं।

गर्मियों मे होंठ फटने और भी कई कारण हो सकते हैं। धूप में बाहर निकलने के कारण व बार-बार होंठ पर जीभ फेरने के कारण होंठ फट सकते हैं। कई बार विटामिन-बी 9, विटामिन-बी 2, विटामिन-बी 6 और बी-12 तथा बी कॉम्प्लेक्स, जिंक और आयरन की कमी के कारण भी होंठ फट सकते हैं।


‍‍

        Table of Contents        
       
    तो आज हम इस लेख में आपको होंठ फटने के कारण व होंठ फटने के घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से बताएंगे।और आप इन आसान घरेलू उपाय का इस्तेमाल करके अपने होठों को फटने की समस्या से निजात पा सकते हो से वह अपने होठों को मुलायम व नरम बना सकते हो।

    गर्मियो में ‍‍‍‍‍होंठ फटने का इलाज


    होंठ फटने के कारण | lips fatne ka karan


    गर्मियों मे होंठ फटने के कई कारण हो सकते हैं।

    1.धूप में बाहर निकलने के कारण


    गर्मियों मे बाहर निकलने के कारण भी होंठ फट सकते है क्योंकि गर्मियों मे गर्म हवाएं चलती है जिसके कारण होंठ फटने लग जाते हैं।

    2.होंठ पर जीभ फेरने के कारण


    अगर किसी को होंठ पर जीभ फेरने की आदत है या फिर मुंह का थूक जीभ पर लग जाता है तो उसके कारण होंठ की नमी खत्म हो जाती है। जिसके कारण होंठ फटने लग जाते हैं।

    3.विटामिन वह मिनिरल की कमी के कारण


    विटामिन-बी 9, विटामिन-बी 2, विटामिन-बी 6 और बी-12 तथा बी कॉम्प्लेक्स, जिंक और आयरन की कमी के कारण भी होंठ फट सकते हैं।

    4.डिहाइड्रेशन के कारण

    गर्मियों में पानी की कमी के कारण भी होंठ फटने लग जाते हैं।

    होंठ फटने के घरेलू उपाय | lips care tips at home in hindi


    • ज्यादा मात्रा में पानी पिएं।
    • लिप बाम लगाएं।
    • नारियल का तेल
    • ताजा मलाई लगाएं।
    • पेट्रोलियम जैली लगाएं

    १.ज्यादा मात्रा में पानी पिएं।


    पानी की कमी के कारण होंठ फटने लग जाते हैं इसलिए आपको ज्यादा मात्रा में पीना चाहिए। ताकि आप अपने होंठों के साथ साथ पूरे शरीर को हाइड्रेट कर सके और होठों पर नमी बनी रहे।

    २.लिप बाम लगाएं।


    अगर आपके होंठ फट रही है आप लिप बाम लगा सकते हो आप ऐसी लिप बाम का इस्तेमाल करे जिसकी एसपीएफ वैल्यू 30 या 30 से अधिक हो।जो आपके होंठ को सूर्य की किरणों से प्रोटेक्ट करे।आप दिन में दो या तीन बार लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हो।

    गर्मियो में ‍‍‍‍‍होंठ फटने का इलाज


    ३.नारियल का तेल लगाएं


    नारियल तेल के मौजूद फैटी एसिड त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, जो होंठों को प्राकृतिक रूप से मॉश्चराइजर करने का काम करता है । जिससे होंठों की नमी बनी रहती है। इसलिए आप दिन मे कम से कम तीन बार नारियल का तेल जरूर लगाए। अगर आप चाहो तो रात को सोते समय भी होंठों पर नारियल तेल लगा सकते हो।

    ५.ताजा मलाई लगाएं।


    मलाई होठों को अंदर तक मॉइश्चराइज करती है जिससे जिससे होठों में लंबे समय तक नमी बनी रहती है और होंठ फटने से बच सकते हैं इसलिए आपको रोज रात को सोते समय ताजा मलाई लगा कर सोएं।

    ५.पेट्रोलियम जैली लगाएं


    अगर आप फटे होंठों को से छुटकारा पाना चाहते हो तो आप होंठों पर सफेद पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं।पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करके आप अपने फटे होंठों को सॉफ्ट बना सकते हो जिससे आपको आपके फटे होंठों से निजात पा सकते हो। पेट्रोलियम जैली को आप रात को लगाकर सोएं ।जिससे आपके होंठों की ड्राईनेस पुरे दिन दूर रहेगी।

    होंठ फटने की क्रीम | Lips Care Products


    लिपसेंस लिप क्रीम


    सूखे फटे हुए होंठों को नमी प्रदान करके मुलायम बनाती है
    धूप की किरणों के कारण होंठ को होने वाली क्षति से रक्षा करती है।

    प्राइज = 329rs

    Dr.dans कार्टिबल्म

    Dr. Dans कोर्टी-बाम लिप बाम 1% हाइड्रोकोर्टिसोन कोर्टी-बाम के साथ केवल सही मायने में हाइपोलेर्जेनिक लिप बाम है।यह सूरज, हवा, ठंड के कारण गंभीर फटे हुए होंठों के लिए भी बहुत अच्छा है. गंभीर रूप से फटे हुए होंठों के लिए एक हल्का, हाइपोएलर्जेनिक लिप बाम है।

    FAQ -

    Q.गर्मियों में होंठ फटने का क्या कारण है।

    गर्मियों में होंठ फटने का मुख्य कारण बार-बार धूप में बाहर निकलने के कारण हो सकती है।और बार-बार होंठों पर जीभ फेरने या थूक से गीला करने की आदत से भी होंठ फट सकते हैं इससे होंठों की नमी ख़त्म हो जाती है जिससे होंठ फटने लग जाते है। एलर्जिक रिएक्शन या यीस्ट इन्फेक्शन के कारण भी होंठ फट सकते हैं।

    Q.फटे और सूखे होंठ कैसे ठीक करें?

    अगर आप फटे और सूखे होंठ से परेशान है तो आप रात को सोते समय नारियल तेल, लिप बाम, दूध की मलाई आदि लगा सकते हो ।इन सब का इस्तेमाल करके आप अपने होंठों को मुलायम बना सकते हो।

    Q होंठ फटने पर कौन सी क्रीम लगाएं?

    होंठ फटने पर आप लिपसेंस लिप क्रीम लगा सकते हो यह क्रीम आपके सूखे फटे हुए होंठों को नमी प्रदान करके
    मुलायम बनाती है तथा धूप की किरणों के कारण होंठ को होने वाली क्षति से रक्षा करती है ।

    Q.किस कमी की वजह से होंठ फटते हैं?

    विटामिन बी 12 की कमी से आपके होंठ तेजी से फट सकते हैं। विटामिन बी -12 (Riboflavin) फटे होंठों का कारण बन सकता है।

    निष्कर्ष- होंठ फटने के घरेलू उपाय

    आज हमने आपको इस लेख में आपको गर्मियों में होंठ फटने के घरेलू इलाज व उपाय के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। उम्मीद करते हैं की आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको इस लेख के प्रति कोई भी डाउट हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।