Table of Contents
5 सबसे बेस्ट फेस वॉश फॉर कॉम्बिनेशन स्किन
Table of Contents
कांबिनेशन स्किन क्या होती है
कांबिनेशन स्किन (संयोजन त्वचा) में ऑयली और ड्राई दोनों टाइप की स्किन होती है इसमें माथे और नाक के आसपास की स्किन ऑयली होती है तथा गालों की स्किन ड्राई होती है जिसे कॉबिनेशन स्किन(संयोजन त्वचा) कहा जाता है।best facewash for combination skin
- Wow फोमिंग फेस वॉश
- Cetaphil gental foaming क्लींजर फेस वॉश
- मामा अर्थ उबटन फेस वॉश |
- लक्मे ब्लश एंड ग्लो लेमन फेसवॉश
- Sirona विटामिन सी फेस वाश
Wow फोमिंग फेस वॉश
वाउ फोमिंग फेस वॉश ड्राई स्किन और ऑयली स्किन दोनों के लिए फायदेमंद है वाउ फोमिंग फेस वॉश त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को निकालकर त्वचा को सुंदर व स्वच्छ बनाता है और ड्राई स्किन को मुलायम व कोमल बनाने में सहायक है।Cetaphil gental foaming क्लींजर फेस वॉश
Cetaphil gental foaming क्लींजर फेस वॉश कांबिनेशन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है।यह फेस वॉश स्कीन से एक्स्ट्रा ऑयल हटा कर मुहांसे को कम करने में मदद करता हैं।cataphil फेस वॉश सल्फेट और पैराबीन फ्री हैं। यह फेस वॉश त्वचा की गहराई से सफाई करने के साथ-साथ उसे मॉइश्चराइज करने में भी फायदेमंद हैं और बंद रोमछिद्रों को खोल कर चेहरे को चमक प्रदान करता हैमामा अर्थ उबटन फेस वॉश
मामाअर्थ ब्रांड का सबसे पॉपुलर फेस वॉश में से एक है।मामा अर्थ उबटन फेस वॉश कांबिनेशन स्किन के लिए बहुत लाभकारी है। mamaearth face wash में हल्दी और चंदन के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो सूर्य की किरणों से होने वाले टैंनिंग को दूर करता है वह चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल और डेड सेल्स को दूर करके चेहरे को इंस्टेंट ग्लो प्रदान करता हैलक्मे ब्लश एंड ग्लो लेमन फेसवॉश
लक्मे ब्लश एंड ग्लो लेमन फेसवॉश हर टाइप्स की स्किन के लिए फायदेमंद है।लक्मे ब्लश एंड ग्लो लेमन फेसवॉश चेहरे के मृत त्वचा वह अशुद्धियों से तुरंत छुटकारा दिलाता है। तथा चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करके स्किन कोमल और चमकदार बनाने में मदद करता है।
Sirona विटामिन सी फेस वाश
सिरोना विटामिन सी फेस वाश कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। यह फेसवॉश, सुस्त और थकी हुई त्वचा को गहराई से साफ कर सकता है. तथा इस फेस वाश का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा के रोम छिद्रों को गहराई साफ करके अपनी स्किन को चमकदार व सुन्दर बना सकते हो।
FAQ
क्या कॉम्बिनेशन स्किन और नॉर्मल स्किन एक जैसी होती हैं?
कॉम्बिनेशन स्किन और नार्मल स्किन एक जैसी नहीं होती है कांबिनेशन स्किन में कुछ हिस्सा ड्राई और कुछ हिस्सा ऑयली होता है।पर नॉर्मल स्किन में त्वचा ना तो ड्राई होती है और ना ही ऑइली होती है बल्कि एक समान रहती है।
कांबिनेशन स्किन पर कौन सा फेसवॉश का इस्तेमाल करें?
ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको कॉम्बिनेशन स्किन के लिए सबसे अच्छे फेस वाश के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को साफ व सुन्दर बना सकते हो।
क्या कॉम्बिनेशन स्किन वाले मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं?
हां कॉम्बिनेशन स्किन वाले मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं।चेहरे की नमी को बनाएं रखने के लिए और चेहरे को मुलायम बनाने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है अगर आपकी स्किन कांबिनेशन स्किन है तो आप अधिक पानी युक्त मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल करे।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कॉम्बिनेशन स्किन क्या होती है और best facewash for combination skin के बारे में विस्तार से बताया है। जिनका आप नियमित रूप से इस्तेमाल करके स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल और डेड सेल्स को दूर करके चेहरे को इंस्टेंट ग्लो प्रदान करने में मदद करता है।
क्या कॉम्बिनेशन स्किन और नॉर्मल स्किन एक जैसी होती हैं?
कॉम्बिनेशन स्किन और नार्मल स्किन एक जैसी नहीं होती है कांबिनेशन स्किन में कुछ हिस्सा ड्राई और कुछ हिस्सा ऑयली होता है।पर नॉर्मल स्किन में त्वचा ना तो ड्राई होती है और ना ही ऑइली होती है बल्कि एक समान रहती है।
कांबिनेशन स्किन पर कौन सा फेसवॉश का इस्तेमाल करें?
ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको कॉम्बिनेशन स्किन के लिए सबसे अच्छे फेस वाश के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को साफ व सुन्दर बना सकते हो।
क्या कॉम्बिनेशन स्किन वाले मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं?
हां कॉम्बिनेशन स्किन वाले मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं।चेहरे की नमी को बनाएं रखने के लिए और चेहरे को मुलायम बनाने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है अगर आपकी स्किन कांबिनेशन स्किन है तो आप अधिक पानी युक्त मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल करे।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कॉम्बिनेशन स्किन क्या होती है और best facewash for combination skin के बारे में विस्तार से बताया है। जिनका आप नियमित रूप से इस्तेमाल करके स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल और डेड सेल्स को दूर करके चेहरे को इंस्टेंट ग्लो प्रदान करने में मदद करता है।
आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर जानकारी मिली होगी।अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी मिली हो तो आगे भी जरूर शेयर करे। ताकि उन लोगों तक भी जरूरी जानकारी पहुंच सके।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख best facewash for combination skin पसंद आया होगा।अगर इस आर्टिकल के प्रति आपको कोई सुझाव हो तो कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
Note
अगर आपकी स्किन कांबिनेशन स्किन के साथ साथ सेंसिटिव स्कीन भी है तो आप इन फेस वॉश का इस्तेमाल करने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट की परामर्श जरूर लें।
( धन्यवाद )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें