Table of Contents
चेहरे पर काले दाग-धब्बे हटाने का घरेलू उपाय
काले दाग धब्बे क्या होते हैं।
किन कारणों से दाग धब्बे होते हैं।
दाग धब्बों को हटाने के घरेलू उपाय
- ऐलोवेरा
- टमाटर
- पपीता
- हल्दी
- संतरे के छिलके
ऐलोवेरा
एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है और ऐलोवेरा में कई प्रकार के विटामिन और मिनरल्स भी मौजूद होते हैं। जिससे त्वचा की कई प्रकार की समस्याओ से छुटकारा पाया जा सकता है। चेहरे के दाग धब्बों को कम करने के लिए एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद होता है एलोवेरा चेहरे को ठंडक पहुंचाता है एलोवेरा के जेल को निकालकर काले दाग धब्बों पर लगाने से चेहरे के दाग कम हो सकते हैं। जो चेहरे के काले दाग को हटाकर चेहरे को साफ और स्वस्थ रखने में मदद करता हैं। तथा चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने में मदद करता है
टमाटर
टमाटर चेहरे के काले दाग हटाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय है जो चेहरे के काले दाग धब्बों को कम करने में लाभदायक है। टमाटर में लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है,जो त्वचा को ताजगी प्रदान करता है और चेहरे के काले दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है। इसके लिए आपको एक टमाटर को कट कर ले और उसके टुकड़ों को ब्लेंडर में डालकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे के काले दाग धब्बों पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो या तीन बार टमाटर के पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के काले दाग धब्बे दूर हो जाएंगे।
पपीता
पपीते में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो मेलेनिन के उत्पादन को नियंत्रित करने में सहायक होता है पपीता की मदद से चेहरे के हाइपरपिगमेंटेशन (दाग-धब्बों) से छुटकारा मिल सकता है। पपीता हमारी स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इसमें नेचुरल एक्सफोलिएटर होता है जो त्वचा पर आने वाले बढ़ती उम्र के लक्षणों को खत्म करने में सहायक होता है इसके लिए आपको पके पपीते को मैश करके पेस्ट तैयार करना है।और अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें।इससे चेहरे पर काले धब्बे धीरे-धीरे साफ होने लगेंगे।
हल्दी
हल्दी में करक्यूमिन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो चेहरे के दाग धब्बों को हटाने में मदद करता है। इसके लिए आपको एक चम्मच हल्दी एक चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच दूध ले सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर पेस्ट बना लें।फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक हल्के हाथों से मसाज करें।20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें।आप इस पेस्ट का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं इससे आपके चेहरे के काले दाग धब्बे दूर हो जाएंगे।
संतरे के छिलके
संतरा खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उसके छिलके हमारी स्किन के लिए उतने ही कारगर साबित होते हैं संतरे के छिलकों में पाली मेथाक्सी फ्लेवोनॉयड पाया जाता है जो अल्ट्रावायलेट किरणों से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने में कारगर होता है इसके लिए आपको संतरे के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें और उसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने तक छोड़ दें सूखने पर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।इस फेस पैक को लगाने से आपके चेहरे के काले दाग धब्बे दूर हो जाएंगे और आपकी स्किन बेदाग व गोरी होने लगेगी।
Conclusion
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चेहरे पर काले दाग धब्बे कैसे हटाए के बारे में विस्तार से बताया है। जिनका आप नियमित रूप से इस्तेमाल करके चेहरे पर काले दाग धब्बो को कम कर सकते हो।
आशा करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से जरूर जानकारी मिली होगी।अगर आपको इस लेख से जानकारी मिली हो तो आगे जरूर शेयर करे। ताकि उन लोगों तक भी जरूरी जानकारी पहुंच सके।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल चेहरे पर काले दाग धब्बे कैसे हटाए बहुत पसंद आया होगा। अगर इस लेख के प्रति आपको कोई सुझाव हो तो कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
FAQ
चेहरे को बेदाग और सुंदर कैसे बनाएं?
ऊपर दिए गए लेख में हमने आपके चेहरे पर काले दाग धब्बों को हटाने के बारे में विस्तार से बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप चेहरे से काले दाग धब्बों को हटा सकते हो और चेहरे को बेदाग तथा सुंदर बना सकते हो।
7 दिन में चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए?
7 दिन में चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए आप पपीते का पेस्ट व संतरे के छिलके का पेस्ट का इस्तेमाल करके 7 दिनों में चेहरे के काले दाग धब्बों को कम कर सकते हो।
किसकी कमी के कारण चेहरे पर काले दाग-धब्बे होते हैं?
चेहरे पर होने वाले काले दाग-धब्बे विटामिन-बी 12 की कमी के कारण होते हैं। कई बार अधिक समय तक धूप के संपर्क में रहने की वजह से भी काले दाग धब्बे होने लगते हैं। गर्भावस्था के दौरान हार्मोन्स में बदलाव होने के कारण भी काले दाग-धब्बे होने लग जाते हैं।
नोट
अगर आपको चेहरे पर काले दागों की समस्या ज्यादा है तो आप डॉक्टर की परामर्श जरूर लेवे ताकि आपको ज्यादा स्किन प्रॉब्लम ना हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें