हैलो फ्रैंड्स मेलामेट क्रीम का इस्तेमाल आप दाग धब्बों, निशान व झाइयों,आंखों के नीचे काले घेरे होने पर या डार्क सर्कल होने पर मेलामेट क्रीम इस्तेमाल कर सकते हो। मेलामेट क्रीम चेहरे के दाग धब्बों को हटाकर चेहरे की त्वचा को साफ व गोरा व बेदाग बनाती है इसके अलावा मेलास्मा की समस्या होने पर भी मेलामेट क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है 

मेलास्मा होने पर त्वचा पर काले रंग के पेच हो जाते हैं जो शरीर में हार्मोनल बदलाव या सूर्य की धूप के कारण भी हो सकते हैं। मेलाजमा की समस्या सबसे ज्यादा महिलाओं में देखी गई है। लेकिन लेकिन यह समस्या पुरुषों में भी हो सकती है इसलिए मेलामेट क्रीम पुरुष और महिला दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो आज हम इस लेख में आपको मेलामेट क्रीम के फायदे,नुकसान और मेलामेट क्रीम का कैसे इस्तेमाल करें तथा मेलामेट क्रीम का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए के बारे में विस्तार से बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को गोरा वह बेदाग बना सकते हो।

‍‍
        Table of Contents        
    मेलामेट क्रीम के बारे में जानिए,पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप


    मेलामेट क्रीम के बारे में जानिए,पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप

    मेलामेट क्रीम क्या है (what is melamet cream)

    मेलामेट क्रीम यूनिवर्सल ट्विन लैब्स (universal twin labs)कंपनी दोबारा तैयार की गई स्किन संबंधी दवा है।जिसका इस्तेमाल मेलाज्मा को कम करने में किया जाता है.यह आंखों के नीचे स्कार, निशान, दाग-धब्बे और डार्क सर्कल, झाइयां को कम करने में मदद करता है।और जल्दी से नई त्वचा बनने में मदद करता है. इस क्रीम के इस्तेमाल से लालिमा, सूजन और खुजली को दूर करने में मदद मिलती है।


    मेलामेट क्रीम के इनग्रेडिएंटस(ingredients of melamet cream)

    • हाइड्रोक्विनोन( 2% w/w)+
    • मोमेटासोन ( 0.1% w/w)+
    • ट्रेटिनॉइन ( 0.025% w/w)

    हाइड्रोक्विनोन

    हाइड्रोक्विनोन एक प्रकार का स्क्रीन लाइटनिंग एजेंट है जो मेलेनिन के उत्पादन को कंट्रोल करके स्किन को साफ करने का काम करता है।

    मोमेटासोन

    मोमेटासोन स्किन की सूजन और लालिमा को कम करने में सहायक है।

    ट्रेटिनॉइन

    ट्रेटिनोइन एक प्रकार का विटामिन ए है जो बंद रोमछिद्रों को खोल कर स्किन को साफ करने में मदद करता है।

    मेलामेट क्रीम के फायदे(benefits of melamet cream)

    मेलामेट क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले इसके फायदे के बारे में पता होना जरूरी है तो आइए  हम मेलामेट क्रीम के फायदे के बारे में जानते हैं।

    • मेलास्मा को दूर करने में फायदेमंद है।
    • मेलामेट क्रीम के इस्तेमाल से जल्दी नई त्वचा बनने में मदद करता है।
    • मेलामेट के क्रीम से पिंपल के दाग और डार्क सर्कल्स को आसानी से हटाया जा सकता है।
    • मेलामेट क्रीम के इस्तेमाल से मुंहासे और झाइयों जैसे गहरे  दाग धब्बों की समस्या को दूर किया जा सकता है।
    • मेलामेट क्रीम स्किन के डेड सेल को हटाकर नए सेल्स के निर्माण करने में बहुत फायदेमंद है।
    • मेलामेट क्रीम से ब्लैक हेड और व्हाइट हेड्स जैसी समस्याओं को कम करने में मदद मिलती है।
    • मेलामेट क्रीम इस्तेमाल करने में आसान है।
    • मेलामेट क्रीम की कीमत भी ज्यादा नहीं है।


    मेलामेट क्रीम कैसे इस्तेमाल करें जानिए स्टेप बाय स्टेप (how to use melamet cream step by step)

    Step 1 

    इस क्रीम को लगाने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छे से पानी से धो ले या फिर फेसवाश से साफ कर लें।

    Step 2 

    उसके बाद आप अपनी स्किन को सॉफ्ट कपड़े से साफ़ कर लें।

    Step 3

    स्किन को अच्छी तरह से साफ़ करने के बाद अपनी उंगलियों में थोड़ा सा क्रीम ले।

    Step 4

    इसके बाद मेलामेट क्रीम की एक पतली लेयर को चेहरे के प्रभावित जगह पर लगाएं।

    Step 5

    मेलामेट क्रीम को एक उंगली की मदद से फैला कर लगाना चाहिए। और मेलामेट क्रीम को ज्यादा रगड़ कर नहीं लगानी चाहिए।

    Step 6

    क्रीम के इस्तेमाल रात में करने के बाद सुबह उठ कर चेहरे को अच्छे से धो लें।

    Note

    इस क्रीम को केवल बाहरी इस्तेमाल के लिए बनाया गया। इसलिए मेलामेट क्रीम को लगाते समय आंख,कान, नाक और मुंह को बचा कर रखें।

    मेलामेट क्रीम का इस्तेमाल हो सके तो आप रात को सोने से पहले ही करे।


    मेलामेट क्रीम लगाने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें(Things to keep in mind before applying Melamet cream)

    • जब तक आप मेलामेट क्रीम लगा रहे हैं तो आपको दिन के समय धूप से बचना चाहिए।
    • धूप में जाने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाए।
    • मेलामेट क्रीम को हो सके तो आप रात को ही चेहरे पर लगाएं।
    • बार-बार यार लंबे समय तक मेलामेट क्रीम को नहीं लगना चाहिए।
    • मेलामेट क्रीम को आप आंखों पर या आंखों के नीचे नहीं लगना चाहिए।


    मेलामेट क्रीम के नुकसान(disadvantage of melamet cream)

    • मेलामेट क्रीम को लगाने के जहां कुछ फायदे हैं वहां कुछ नुकसान भी है तो लिए हम मेलामेट क्रीम के नुकसान के बारे में जानते हैं।
    • मेलामेट क्रीम लगाने से चेहरे में जलन हो सकती है।
    • मेलामेट क्रीम लगाने से चेहरे पर खुजली और लालपन भी हो सकता है।
    • मेलामेट क्रीम लगाने से चेहरे पर सूखापन भी आ सकता है।


    FAQ

    मेलोमेट क्रीम का उपयोग किस लिए किया जाता है?

    मेलामेट क्रीम एक स्किन संबंधी दवा है।जिसका इस्तेमाल मेलास्मा के इलाज में किया जाता है। मेलामेट क्रीम जल्दी से नई त्वचा बनने में मदद करता है। और यह लालिमा, सूजन और खुजली से राहत दिलाने में मदद करता है।


    क्या मेलामेट क्रीम से काले धब्बे दूर हो सकते हैं?

    मेलामेट क्रीम का इस्तेमाल मेलास्मा और हाइपरपिग्मेंटेशन के इलाज में किया जाता है। यह सूर्य के संपर्क में आने के कारण स्किन के काले धब्बों को हल्का करने में भी मदद करता है।


    चेहरे पर मेलामेट क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें?

    ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको मेलामेट क्रीम का इस्तेमाल करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप पेमेंट क्रीम को चेहरे पर लगा सकते हो।


    निष्कर्ष 

    आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मेलामेट क्रीम के फ़ायदे, नुक्सान और मेलामेट क्रीम का कैसे इस्तेमाल करें के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है।

    उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल मेलामेट क्रीम का  इस्तेमाल करें कैसे करें पसंद आया होगा अगर आपको इस आर्टिकल से थोडी बहुत भी जरूरी जानकारी मिली है तो आप आगे भी शेयर जरूर करें।

    और आपको इस आर्टिकल के प्रति कोई भी डाउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।


    Note

           अगर आपको मेलामेट क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे पर जलन,खुजली या लालिमा होती है तो आप तुरंत डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श ले ताकि आपको ज्यादा स्किन प्रॉब्लम ना हो।