आजकल महिलाएं बाल साफ करने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाती हैं जैसे वैक्सीन, वीट,रेजर, शेविंग आदि लेकिन कई बार इन तरीको में ज्यादा समय के साथ साथ स्किन को नुक्सान भी पहुंच सकता है।
वैक्सिंग से स्किन जल सकती है और रेजर से स्किन कट सकती है। तो कुछ महिलाएं ऐसे बाल साफ़ करने के तरीको के बारे में जानना चाहती है जो स्किन को बिना नुक्सान पहुंचाये आसानी व जल्दी से हो जाए।
Table of Contents
जानें बाल साफ करने के सबसे बेस्ट साबुन के नाम
- चांदनी हेयर रिमूवल सोप(Chandni hair removal soap)
- Neet हेयर रिमूवल सोप(neet Hair removal soap)
- क्लासिक वैली हेयर रिमूवल सोप(classic hair removal soap)
- ताज स्पेशल हेयर रिमूवल सोप(taj special hair removal soap)
- ब्लू वेरी हेयर रिमूवल सोप(blue very hair removal soap)
बाल साफ करने के साबुन के फ़ायदे(Benefits of hair cleaning soap)
बाल साफ करने के साबुन को आप पैर, हाथ, अंडरआर्म्स और बिकनी लाइन से छोटे बाल निकालने मैं इस्तेमाल कर सकते हो।बाल साफ करने के साबुन का इस्तेमाल करके आप 3-5 मिनट में बालों को आसानी से हटा सकते हो। तो आइए हम बाल साफ करने के साबुन के फायदे के बारे में जानते हैं
- यह हेयर रिमूवल सोप सभी प्रकार की स्किन के लिए फायदेमंद है।
- हेयर रिमूविंग सोप का इस्तेमाल करने से आप स्वस्थ और चमकदार स्किन पा सकते हो।
- स्किन को साफ करने में फायदेमंद है।
- यह सोप सस्ती व आसनी से मिल जातीहैं।
- अनचाहे बाल हटाने के लिए आप हेयर रिमूविंग सोप का इस्तेमाल कर सकते हो।
- इस्तेमाल करने में आसान है।
- स्किन को बिना नुक्सान पहुंचाए स्किन को साफ और स्वच्छ बनाने में मदद करता है।
- स्किन को हाइड्रेट व मॉइस्चराइजिंग करने में मदद करता है।
बाल साफ करने के साबुन को कैसे इस्तेमाल करे जानिए स्टेप बाय स्टेप
Step 1
एक कटोरी लें और अब इसमें आवश्कतानुसार साबुन का टुकड़ा काट लें।
Step 2
अब इस साबुन के टुकड़े को पानी में अच्छी तरह घोलकर पेस्ट तैयार कर लें।
Step 3
अब अब इस पेस्ट को अपनी स्किन पर जहां से आप अनचाहे बाल हटाना चाहते हो वहाँ लगाएं।
Step 4
3 से 4 मिनट बाद स्किन को पानी से धो लें।
Step 5
फिर मॉइस्चराइजर क्रीम लगाएं।
बाल साफ करने के साबुन के नुक्सान(disadvantage of Hair cleaning shop)
- हेयर रिमूविंग सोप को कटी स्किन पर नही लगाना चाहिए।
- हेयर रिमूविंग सोप से जलन हो सकती है।
- आपको किसी चीज से एलर्जी है तो इस सोप को ना लगाए।
- इस साबुन का इस्तेमाल करने से पहले संवेदनशील त्वचा वालों को पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।
घर पर बाल साफ करने के साबुन को कैसे तैयार करे।(How to prepare hair cleaning soap at home)
- सबसे पहले आपको पीयर्स साबुन लेना है अब उसको grate कर लें।
- अब grate किए हुए साबुन को बॉयल कर लें।
- और अब इसमें फिटकरी का पाउडर मिला लें।
- अब इसमें विटामिन ई का कैप्सूल डालें।
- अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें
- अब इस मिश्रण को किसी साबुन के आकार के डिब्बे में तेल लगाकर डाल ले।
- कुछ घंटे तक रख दे । आपका बाल साफ करने का साबुन तैयार है।
FAQ
बाल हटाने के लिए किस साबुन का उपयोग किया जाता है?
चांदनी हेयर रिमूविंग सोप,Neet हेयर रिमूविंग सोप क्लासिक वैली हेयर रिमूविंग सोप,ताज स्पेशल हेयर रिमूविंग सोप,ब्लू वेरी हेयर रिमूविंग सोप का इस्तेमाल आप बाल हटाने में कर सकते हो।
बाल साफ करने के साबुन का कैसे इस्तेमाल करे।
ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको बाल साफ करने के साबुन के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप बालों को हटा सकते हो।
Read more
मेलामेट क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बाल साफ करने के साबुन के नाम, फ़ायदे, नुक्सान और बाल साफ करने के साबुन का कैसे इस्तेमाल करें के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल बाल साफ करने के सबसे बेस्ट साबुन के नाम पसंद आया होगा
अगर आपको इस आर्टिकल से थोडी बहुत भी जरूरी जानकारी मिली है तो आप आगे भी शेयर जरूर करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें