सर्दियों में जब स्किन रूखी व नमी खोने लगती है तो हमारे मन में बस एक ही सवाल आता है कि सर्दियों में चेहरे पर लगाने की सबसे बेस्ट कोल्ड क्रीम कौन सी है। जिसका इस्तेमाल करके आप चेहरे को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रख सकते हो।तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको 5 बेस्ट सर्दियों में चेहरे पर लगाने वाली कोल्ड क्रीम और और कोल्ड क्रीम को लगाने के तरीके के बारे में विस्तार से बताएंगे। ‍‍

        Table of Contents        
       
    जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को कोमल,मुलायम और चमकदार बना सकते हो।


    सर्दियों में चेहरे पर कौन सी क्रीम लगानी चाहिए

    सर्दियों में चेहरे पर कौन सी क्रीम लगानी चाहिए

    1. निविया सॉफ्ट क्रीम(Nivea soft cream)
    2. पॉन्ड्स मॉइश्चराइजिंग कोल्ड क्रीम(Ponds moisturising cold cream)
    3. फेयर एंड लवली विंटर फेयरनेस क्रीम(Fair and lovely winter fareness Cream)
    4. हिमालय न्यूरिशिंग स्किन क्रीम(Himalaya nourishing skin cream)
    5. जॉय स्किन फ्रूट्स मॉइश्चराइजिंग स्किन क्रीम(joy skin fruits moisturising skin cream)


    5 बेस्ट सर्दियों में चेहरे पर लगाने वाली कोल्ड क्रीम

    निविया सॉफ्ट क्रीम(Nivea soft cream)

    निविया सॉफ्ट क्रीम सर्दियों में चेहरे पर लगाने के लिए बहुत फायदेमंद है ।इसमें मौजूद विटामिन ई और जोजोबा ऑयल के गुण स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करते है।और  इस क्रीम का इस्तेमाल सभी टाइप की स्किन के लिए किया जा सकता हैं।और निविया सॉफ्ट क्रीम की सबसे खास बात यह है कि यह स्किन को चिपचिपा नहीं करता है। निविया सॉफ्ट क्रीम का इस्तेमाल आप पूरी बॉडी पर भी कर सकते हो।निविया सॉफ्ट क्रीम का इस्तेमाल करके आप अपनी रूखी स्किन से छुटकारा पा के अपनी स्किन को कोमल मुलायम वह सुंदर बना सकते हो।


    पॉन्ड्स मॉइश्चराइजिंग कोल्ड क्रीम (‍Ponds moisturising cold cream)

    सर्दियों में जब कोल्ड क्रीम की बात आए तो पॉन्ड्स मॉइश्चराइजिंग कोल्ड क्रीम का नाम सबसे पहले लिया जाता है क्योंकि पॉन्ड्स मॉइश्चराइजिंग कोल्ड क्रीम को सर्दियों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इसमें ग्लिसरीन, ग्लिसरिल स्टीयरेट, साइक्लोमेथिकोन व सनफ्लॉवर सीड्स ऑयल जैसे इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो स्किन की नमी को बरकरार रख कर स्किन को मॉइश्चराइजर करने में फायदेमंद हैं। पॉन्ड्स मॉइश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल आप चेहरे के अलावा हाथ,पैर और होंठ पर भी कर सकते हो। यह क्रीम स्किन में अच्छी तरह ऑब्जर्व हो जाती है और स्किन को चिपचिपा नहीं करती।इस क्रीम की खुश्बू काफी अच्छी है।


    फेयर एंड लवली विंटर फेयरनेस क्रीम(Fair and lovely winter fareness Cream)

    फेयर एंड लवली विंटर फेयरनेस क्रीम सर्दियों मे चेहरे के रूखेपन और कालेपन को दूर करने में बहुत फायदेमंद है।फेयर एंड लवली विंटर फेयरनेस क्रीम में एडवांस्ड मल्टी विटामिन, ग्लिसरीन और मिनरल ऑयल भरपूर मात्रा में मौजूद है जो स्किन से रूखेपन और कालेपन को हटाकर स्किन को कोमल,मुलायम और चमकदार,बनाए रखने में मदद करता है साथ ही फेयर एंड लवली विंटर फेयरनेस क्रीम स्कीन को सूर्य की यूवी ए और यूवी बी किरणों से बचाने मे मदद करती है।


    हिमालय नरिशिंग स्किन क्रीम(Himalaya nourishing skin cream)

    हिमालय नरिशिंग स्किन क्रीम एलोवेरा के अर्क, इंडियन किनो ट्री,विंटर चेरी और इंडियन पेनीवोर्ट के गुणों से भरपूर  है। यह क्रीम स्किन को मॉइश्चराइजर करके चेहरे को पोषण और नमी प्रदान करने में मदद करता है। साथ ही हिमालय नरिशिंग स्किन क्रीम स्किन को प्रदूषण और शुष्क मौसम से बचाने में सहायक है। हिमालय नरिशिंग स्किन क्रीम स्किन को हाइड्रेट रखने में भी मदद करती है।इस क्रीम को हर स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं और हिमालय नरिशिंग  स्किन क्रीम की सबसे खास बात यह है कि इस क्रीम को डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्ट द्वारा प्रमाणित किया गया है।


    जॉय स्किन फ्रूट्स मॉइस्चराइजिंग स्किन क्रीम(joy skin fruits moisturising skin cream)

    जॉय स्किन फ्रूट मॉइश्चराइजिंग स्किन क्रीम भी सर्दियों में चेहरे पर लगाने के लिए एक बेस्ट कोल्ड क्रीम है। इसमें बादाम का तेल,सेब का अर्क और जोजोबा ऑयल जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा में नमी बनाएं रखने में मदद करती है साथ ही स्किन से रूखेपन को दूर करके स्किन को मॉइश्चराइजर करने में फायदेमंद हैं।जॉय स्किन फ्रूट्स मॉइश्चराइजिंग स्किन क्रीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई भी केमिकल मौजूद नहीं है और यह क्रीम चेहरे को चिपचिपा नहीं करती है और अच्छे से स्किन में समा जाती है जिससे स्किन मुलायम व कोमल हो जाती है।


    सर्दियों में चेहरे पर कोल्ड क्रीम लगाने का सही तरीका

    चाहे सर्दी हो या गर्मी या फिर कोई भी मौसम अगर किसी भी क्रीम को सही तरीके से चेहरे पर ना लगाया जाए तो इसका फायदा नहीं मिलता है अगर आप क्रीम को सही तरीके से चेहरे पर लगाओगे तभी आपके चेहरे पर इसका फायदा देखने को मिलेगा इसलिए आज हम आपको सर्दियों में चेहरे पर कोल्ड क्रीम लगाने के सही तरीके को स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

    Step 1

    सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।

    Step 2

    फिर चेहरे को सॉफ्ट कपड़े से पोंछ लें।

    Step 3

    इसके बाद दो उंगलियों में क्रीम को निकाल लें।

    Step 4

    फिर पूरे चेहरे पर क्रीम को डॉट-डॉट करके लगाएं।

    Step 5

    इसके बाद दोनों हाथों की उंगलियों की मदद से चेहरे पर क्रीम को फैला ले।और हल्के हाथों से मसाज करें।

    Step 6

    फिर इसके बाद क्रीम को अच्छी तरह स्किन में अवशोषित होने दें। ताकि स्किन चिपचिपी महसूस ना हो।

      

         Read more 

                   जानें कैसे एक ही रात में फटी एड़ियों से छुटकारा पाएं

    FAQ

    सर्दियों के मौसम में कौन सी क्रीम लगानी चाहिए?

    ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको सबसे बेस्ट पांच कोल्ड क्रीम के बारे में विस्तार से बताया है जैसे ,निविया,पॉन्ड्स, फेयर एंड लवली और जॉय स्किन फ्रूट आदि का इस्तेमाल आप सर्दियों के मौसम में कर सकते हो।


    कोल्ड क्रीम लगाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

    आप कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल दिन में दो बार कर सकते हो। एक सुबह के टाइम और रात को सोते टाइम कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हो। रात को सोते टाइम कोल्ड क्रीम लगाने का सबसे बेस्ट समय है।


    कोल्ड क्रीम लगाने के क्या फायदे हैं?

    सर्दियों में कोल्ड क्रीम लगाने के बहुत फायदे हैं क्योंकि सर्दियों में त्वचा काली व रूखी और फटने लग जाती है इसलिए स्किन में नमी बनाए रखने तथा स्किन को मॉइश्चराइजर करने के लिए आप कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हो। सर्दियों में आप कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को कमल मुलायम व चमकदार बना सकते हो।


    निष्कर्ष

    आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सर्दियों में चेहरे पर कौन सी क्रीम लगानी चाहिए के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है।और आप इस आर्टिकल की मदद से सर्दियों के लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम का चुनाव कर सकते हो। 

    अगर आपको हमारा यह आर्टिकल सर्दियों में चेहरे पर कौन सी क्रीम लगानी चाहिए पसंद आया है तो आगे जरुर शेयर करें ताकि उन लोगों तक भी जानकारी पहुंच सके जिनको इसकी जरूरत है।

    और आपको इस आर्टिकल के प्रति कोई भी डाउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।