चेहरे का कालापन हटाने के उपाय से करे 7 दिनों रंग गोरा

आजकल सब लोग एक-दूसरे से अच्छा दिखना चाहते हैं विवाह-शादियों में जाने से पहले लोग अपने चेहरे को गोरा,बेदाग और खूबसूरत बनाना चाहते हैं लेकिन चेहरे पर मौजूद कालापन चेहरे की सुंदरता को ढक लेता है जिससे फेस कालापन या सावलापन एक समस्या बन जाता है तो कुछ लोग चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करें,धूप का सांवलापन कैसे दूर करें आदि प्रॉब्लम का हल खोजते हैं तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कुछ ऐसे चेहरे का कालापन हटाने के उपाय जिनका उपयोग करने से चेहरा बेदाग,गोरा और सुन्दर हो जाएगा इस लेख में आपको चेहरे का कालापन दूर करने के लिए घरेलू उपाय और चेहरे का कालापन हटाने की क्रीम के बारे में विस्तार से बताया गया है

चेहरे का कालापन हटाने के उपाय से करे 7 दिनों  रंग गोरा

चेहरे का कालापन हटाने के उपाय 

चेहरे का कालापन हटाने से पहले उसका कारण जानना जरूरी है आइए पहले  किन कारणों से चेहरे पर कालापन आता है उनको जानते हैं‍‍

चेहरे पर कालापन आने के कारण 

धूल मिट्टी के कण चेहरे पर जमा हो जाने से और धूप में ज्यादा देर तक रहने से चेहरे पर कालापन आ जाता है धुआं और प्रदूषण के संपर्क में आने से भी चेहरे पर कालापन आ जाता है जिससे चेहरा सावला या काला दिखाई देने लगता है अगर हम रोजाना चेहरे की देखभाल नहीं करेंगे तो सांवलापन वह कालापन तेजी से बढ़ जाएगा इसलिए आज हम इस लेख में कुछ चेहरे का कालापन हटाने के उपाय का इस्तेमाल कर धूप का सांवलापन वह चेहरे का कालापन को दूर करने के बारे में जानेंगे

Read more-pimple kaise hataye |चेहरे से पिंपल हटाने के घरेलू उपाय

चेहरे का कालापन हटाने के घरेलू उपाय

चेहरे पर कालापन आ जाने पर महिलाएं अनेक प्रकार की फेयरनेस क्रीम या मेकअप लगाती हैं लेकिन मेकअप हटाने के बाद फिर से चेहरे पर सावलापन या कालापन दिखाई देने लगता है और फेयरनेस क्रीम में पाए जाने वाले केमिकल लंबे समय तक प्रयोग करने पर साइड इफेक्ट होने लगते हैं ऐसे में हर महिला के मन में बस एक ही सवाल आता है कि धूप के सामने चेहरे के कालेपन को कैसे दूर किया जाए तो आज हम कुछ चेहरे का कालापन हटाने के घरेलू उपाय का इस्तेमाल कर चेहरे का कालापन वह सांवलापन हटाने के बारे में बात करेंगे

  • एलोवेरा
  • हल्दी 
  • मुल्तानी मिट्टी
  • नींबू 
  • बेसन

एलोवेरा जेल से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय

आज के समय में त्वचा से जुड़ी हर समस्या दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता है एलोवेरा फेस पैक त्वचा का कालापन हटाने का बहुत अच्छा स्त्रोत माना गया है एलोवेरा में beta-carotene पाया जाता है जो स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट करता है और चेहरे का सांवलापन वह कालापन हटाने में मदद करता है

इस्तेमाल करने का तरीका

  • एक ताजा एलोवेरा का पता ले और उसका जेल निकाल ले इस जेल को चेहरे पर लगाएं
  • आधा घंटा तक इसे लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें
  • आप इसे रात को लगाकर भी रख सकते हैं
  • रोजाना एलोवेरा का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे का कालापन वह सांवलापन दूर हो जाएगा 

हल्दी से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय

 आपको यह पता ही होगा कि हल्दी की रसम विवाह से पहले की जाती है ताकि शादी में दूल्हा वह दुल्हन की त्वचा में निखार आ सके हल्दी में करक्यूमिन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो चेहरे का सांवलापन वह कालापन हटाने में मदद करता है।

इस्तेमाल करने का तरीका

  • एक चम्मच हल्दी एक चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच दूध मिला ले
  • सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर पेस्ट बना लें
  • फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक हल्के हाथों से मसाज करें
  • 20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें
  • आप इस पेस्ट का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं इससे आपके चेहरे का कालापन वह सांवलापन दूर हो जाएगा


मुल्तानी मिट्टी से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय

 चेहरे से धूप का सांवलापन हटाने के लिए multani mitti face pack चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी का तासीर ठंडी होती है जो त्वचा को नमी देता है और त्वचा से सारे डेड सेल हटा देता है

इस्तेमाल करने का तरीका

  • multani mitti face pack बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले वह एक चम्मच गुलाबजल डाले
  • दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट बना लें
  • रात को सोते समय पेस्ट को चेहरे पर लगा ले
  • सुबह उठकर मुंह को साफ पानी से धो लें
  • इस पेस्ट को हफ्ते में दो से तीन बार  इस्तेमाल कर सकते हो जिससे आपके चेहरे का सांवलापन वह धूप का कालापन दूर हो जाएगा


नींबू से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय

nimbu face pack के इस्तेमाल से चेहरे का सांवलापन वह कालापन दूर हो जाता है निंबू हमारी स्किन के लिए  नेचुरल ब्लीच का काम करता है 

इस्तेमाल करने का तरीका

  • एक नींबू ले उसका रस निकाल ले
  • इसमें समान मात्रा में साफ पानी मिलाएं
  • इस लिक्विड को अच्छी तरह मिला लें
  • अब इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और आधे घंटे तक लगा रहने देइ
  • ईस मिश्रण का उपयोग आप रोजाना भी कर सकते हो कुछ ही दिनों में आपके चेहरे का सांवलापन वह कालापन दूर हो जाएगा

बेसन से चेहरे का कालापन हटाने के उपाय

आप चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए बेसन फेस पैक का उपयोग कर सकते हो जिससे आपके चेहरे का कालापन वह धूप का सांवलापन दूर हो जाएगा

इस्तेमाल करने का तरीका

  •  एक चम्मच बेसन ले एक चम्मच मलाई ले
  • दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट बनाएं 
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें
  • इसके बाद साफ पानी से मुंह धो ले
  • इस पेस्ट का उपयोग आप हफ्ते में तीन से चार दिन कर सकते हो कुछ ही दिनों में आपके चेहरे का कालापन व सांवलापन दूर हो जाएगा

चेहरे का कालापन हटाने की क्रीम

हमारी नेचुरल स्किन का कलर काला हो या गोरा सबसे बेस्ट स्किन कलर होता है लेकिन जब उपरोक्त लेख में बताएं अनुसार चेहरे पर कालापन या सांवलापन आता है तो अक्सर लोग गोरा होने की नाइट क्रीम, चेहरा गोरे करने वाली क्रीम आदि खोजते हैं

आजकल बहुत सी ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनियों ने चेहरे का कालापन या सांवलापन दूर करने की क्रीम बना ली है जिनका रेगुलर यूज़ करने पर आपके चेहरे पर इसका रिजल्ट साफ देख सकते हैं 


नोट-इस लेख में बताई क्रीम और उनके ऊपर लिखी विधि से ही यूज करें अगर आपकी स्किन क्रीम के प्रति सेंसेटिव है तो डॉक्टर से जरूर परामर्श लें

Lotus white glow cream

लोटस एक जानी-मानी ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी है Lotus white glow spf-25 ,और फलों के अर्क मिलकर बनी है यह क्रीम चेहरे की त्वचा का कालापन दूर करके उसको गोरा और चमकदार बनाती है

वाउ मल्टी विटामिन फेस क्रीम

यह क्रीम चेहरे का कालापन हटाने की क्रीम में बेस्ट क्रीम मानी जाती है क्योंकि वाउ कंपनी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाती है ये क्रीम एलोवेरा जेल, सिया बटर और विटामिन-A,विटामिन-B,विटामिन-c,विटामिन-E युक्त होती है इस क्रीम का रेगुलर उपयोग करने से चेहरे का कालापन और चेहरे के काले दाग-धब्बे को साफ हो जाते हैं और ये क्रीम धूप में काली हुई स्किन को भी गोरा करती है

Neuhack Herbal pigmed Skin cream

यह क्रीम चेहरे का कालापन दूर करने की बेस्ट क्रीम्स में से एक क्रीम है यह क्रीम चेहरे का कालापन दूर करने के साथ-साथ चेहरे की बेदाग बनाती है और चेहरे पर लगे किसी चोट का निशान या स्ट्रेच मार्क्स को भी धीरे-धीरे करते कम करती है यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है


Urban Guru Insta Glow face cream

यह क्रीम खासकर पुरुषों के चेहरे की सख्त त्वचा के लिए बनाई गई है इस क्रीम के उपयोग से चेहरे का सांवलापन और चेहरे की झाइयां साफ होती है

Q.मेरा चेहरा काला क्यों हो रहा हैं?

चेहरा काला होने के कई कारण हो सकते हैं
  • ज्यादा धूप में काम करने के कारण स्किन का टेन होना

  • धूल-मिट्टी के कण चेहरे पर जमा होने के कारण

  • प्रदूषण के कारण

Q.काले लोग गोरे क्यों नहीं होते ?

लोगों का रंग गोरा या काला होना हमारी त्वचा में पाए जाने वाले मेलेनिन की मात्रा के आधार पर तय होता है। जिसके शरीर/त्वचा में मेलेनिन की मात्रा अधिक होती है, वह काला दिखता है व जिसकी त्वचा में मेलेनिन की मात्रा कम होती है


Conclusion

उपरोक्त लेख में हमने आज चेहरे का कालापन हटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है आप इन घरेलू उपाय का इस्तेमाल कर चेहरे का कालापन हटा सकते हो हमारे इस लेख से जुड़ी किसी भी प्रकार की जिज्ञासा शिकायत हो तो जरूर कॉमेंट करे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.