दोस्तों आपने अपनी बड़े बुजुर्गों से चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे या बेसन से गोरे होने का तरीका के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि बेसन से हमारी स्किन पर होने वाले चमत्कारी प्रभाव को वे अच्छी तरह से जानते हैं बेसन हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है बेसन में प्रोटीन,आयरन व vitamin-6 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है बेसन फेस पैक हमारे चेहरे से जुड़ी हर प्रकार की समस्या जैसे टैनिंग, डेड स्किन, पिगमेंटेशन ,कालापन ,ऑइली स्किन, ड्राई स्किन इत्यादि सभी प्रकार की समस्याओं को खत्म करने में कारगर साबित होता है बेसन फेस पैक फॉर डेली यूज़ के इस लेख में आपको चेहरे पर बेसन लगाने का तरीका और बेसन फेस पैक कैसे बनाएं से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
Table of Contents
बेसन फेस पैक फॉर डेली यूज़
सबसे पहले हम बेसन फेस पैक के फायदे के बारे में जानते है
बेसन पैक के फायदे| Besan pack ke fayde
त्वचा की रंगत निखारने के लिए बेसन बहुत ही अच्छा इंटीग्रेटेड है बेसन एक अच्छा क्लींजर ,स्क्रबर और मोशराइजर है जिसके बहुत से फायदे हैं- बेसन फेस पैक से पाएं चमकती और ग्लोइंग स्किन
रोजाना बेसन फेस पैक चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा की टैनिंग, काले दाग-धब्बे और उसका कालापन धीरे-धीरे हटने लगता है और चेहरा की स्किन ग्लोइंग व चमकदार बनाता है पहले हफ्ते से ही आपको खुद फर्क नजर आने लगेगा- बेसन पैक से दूर करें चेहरे की टैनिंग
अगर चेहरे की त्वचा धूप में ज्यादा रहने से टेन या काली पड़ गई है तो आप रोजाना बेसन और टमाटर का फेस पैक,besan doodh face pack लगाए जिससे आपके चेहरे टैनिंग धीरे-धीरे दूर हो जाएगी और चेहरा कुछ ही दिनों में सुंदर और चमकदार हो जाएगा
- बेसन फेस पैक से पाए काली त्वचा या डेड स्किन से छुटकारा
रोजाना बेसन हल्दी और दूध का फेस पैक या बेसन और शहद का फेस पैक, लगाने से चेहरे पर उपस्थित डेड स्किन निकल जाती है और चेहरे की त्वचा का कालापन दूर हो जाता है और चेहरे का रंग में निखार आने लगता है
- बेसन फेस पैक से पाएं चेहरे की अनचाहे बालों से छुटकारा
अगर आपके चेहरे पर भी अनचाहे बाल हैं तो आप Daily बेसन मुल्तानी मिट्टी फेस पैक को चेहरे पर लगाएं इस फेस पैक से धीरे-धीरे आपके चेहरे से बाल कम होने लगेंगे और आपका चेहरा मुलायम व सॉफ्ट हो जाएगा
- बेसन फेस पैक से पाए पिंपल वे मुहांसों से छुटकारा
चेहरे पर बेसन और हल्दी और नीम की पत्ती का फेस पैक लगाने से चेहरे पर एक भी पिंपल नहीं रहेगा और धीरे-धीरे आपका चेहरा पिंपल फ्री हो जाएगा
- बेसन फेस पैक से पाए चेहरे के काले दाग-धब्बे और डार्क सर्कल से छुटकारा
चेहरे पर पिंपल की वजह से होने वाले काले दाग धब्बों व आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल को गायब करने के लिए बेसन मिल्क फेस पैक और बेसन एलोवेरा फेस पैक को रोजाना लगाए इससे धीरे-धीरे पिंपल के निशान खत्म होने लगेंगे और चेहरा स्पॉटलेस और ग्लोइंग चमकदार हो जाएगा
- बेसन फेस पैक से पाए ऑइली स्किन से छुटकारा
अगर आप भी ऑइली स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो रोजाना बेसन और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक को चेहरे पर लगाएं इससे आपके चेहरे की स्किन ऑयल फ्री हो जाएगी कुछ ही समय में आप पिंपल फ्री, ग्लोइंग फेस हो जाएगा- बेसन फेस पैक से पाएं ड्राई स्किन से छुटकारा
चेहरे की स्किन ड्राई होने के कारण चेहरे की त्वचा में रूखापन आ जाता है अगर आप रोजाना बेसन और शहद का फेस पैक और बेसन मिल्क फेस पैक लगाते हैं तो आपकी त्वचा से रूखापन गायब हो जाएगा और आपको बहुत जल्दी फर्क देखने को मिलता है
- फेस पैक से पाएं pigmentation छुटकारा
pigmentation से छुटकारा पाने के लिए आप रोजाना बेसन और गुलाब जल फेस पैक को चेहरे पर लगाएं इससे आपको हमेशा के लिए pigmentation से छुटकारा मिल जाएगा- बेसन फेस पैक से पाए झुर्रियों से छुटकारा
रोजाना बेसन फेस पैक को लगाने से चेहरे की झुर्रियां धीरे धीरे कम हो जाती है बहुत जल्द आपके चेहरे की स्किन टाइट और मुलायम होने लगती है
बेसन फेस पैक कैसे बनाएं |besan face pack for glowing skin
1.बेसन व निंबू फेस पैक
2.बेसन और दही का फेस पैक
3.बेसन और टमाटर का फेस पैक
4.बेसन व हल्दी फेस पैक
5.बेसन मिल्क फेस पैक
6.बेसन व शहद फेस पैक
7.बेसन व एलोवेरा फेस पैक
बेसन व निंबू फेस पैक | besan nimbu face pack
चेहरे के लिए Besan Face pack बहुत ही फायदेमंद होता है चेहरे पर बेसन के साथ निंबू लगाने से चेहरे के दाग धब्बे साफ होते है। बेसन व नींबू लगाने से चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा तेल व गंदगी साफ होती है।बेसन और नींबू फेस पैक बनाने की विधि
. दो चम्मच बेसन ले व एक चम्मच नींबू का रस ले।
.इसमें थोड़ी सी मात्रा में हल्दी मिला लें।
.इन मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
. आपका बेसन फेस पैक तैयार है
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें
. अब बेसन फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा ले
. 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे
. बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें
. इस पेस्ट का इस्तेमाल आप अपने में दो से तीन बार कर सकते हो।
बेसन और दही का फेस पैक | besan or dahi ke fayde
बेसन दही का फेस पैक भी आपके चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है दही में लैक्टिक एसिड व विटामिन सी पाया जाता है। चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है बेसन और दही का फेस पैक लगाने से चेहरे में नमी बनी रहती है व डेड सेल्स को हटाने मे मदद करता है इससे चेहरे की टैनिंग भी दूर होती है अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो आप फेस पैक में नारियल तेल की कुछ बूंदे भी मिला सकते होविधि-बेसन और दही का फेस पैक कैसे बनाएं
. दो चम्मच बेसन ले व एक या दो चम्मच दही का ले।
. इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
. आपका बेसन दही फेस पैक तैयार है
इस्तेमाल करने की विधि
.चेहरे को साफ पानी से धो लें
.इस पेस्ट को अच्छी तरह से चेहरे पर लगा ले
.15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें
. सूखने के बाद चेहरे को अच्छी तरह गुनगुने पानी से धो ले
बेसन और टमाटर का फेस पैक | besan tamatar ka face pack
बेसन में मॉइश्चराइजिंग और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। टमाटर में भी विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिससे त्वचा की कई प्रकार समस्याओं को दूर होती है जैसे चेहरे के दाग-धब्बे व कालापन दूर करने में मदद करता है व कील-मुंहासों से छुटकारा मिलता है।बेसन व टमाटर का फेस पैक बनाने की विधि
.सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन ले।
. एक टमाटर ले उसे ग्राइंड करके पेस्ट बनाएं।
. आप चाहे तो टमाटर का रस भी ले सकते हो
.बेसन में टमाटर के पेस्ट को अच्छी तरह मिला लें वह कुछ बूंदे नींबू की डाल ले। इन
.इन सभी मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें
. आपका बेसन टमाटर फेस पैक तैयार है।
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले
.अब इस पेस्ट को अच्छी तरह अपने चेहरे पर लगा कर हल्के हाथों से मसाज करें।
.आधे घंटे तक लगा रहने दे बाद में सूख जाने के बाद में इसे साफ पानी से चेहरे को धो ले।
बेसन और हल्दी का फेस पैक | besan haldi face pack in hindi
हल्दी फेस पैक के चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है हल्दी फेस पैक चेहरे में चमक लाने व चेहरे को कीटाणुओं से बचाने में मदद कर सकती है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट की वजह से यह फोटोएजिंग सूरज की किरणे से होने वाले एजिंग के लक्षण को कम करता है। साथ ही त्वचा को स्किन कैंसर होने से बचाता है हल्दी से चेहरे में निखार भी आता है
विधि - बेसन और हल्दी का फेस पैक कैसे बनाएं
.सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच बेसन ले।
. अब एक चम्मच हल्दी ले व कुछ बूंदें गुलाबजल की डाल ले।
. सबको अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट बना लें
इस्तेमाल करने की विधि
.चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें।
.बाद में इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले।
.15 मिनट लगा रहने दे।
.बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
बेसन मिल्क फेस पैक | besan milk face pack
बेसन मिलक फेस पैक नेचुरल हेयर रिमूवल की तरह काम करता है बेसन में एंटीऑक्सीडेंट्स और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। और दूध में भी मॉइश्चराइजिंग गुणों के साथ ही रेटिनोल, प्रोटीन और विटामिन डी आदि प्रचुर मात्रा में होते हैें। बेसन व कच्चा दूध चेहरे को अंदर तक पोषण प्रदान करता हैं तथा चेहरे को ठंडक पहुंचाता है व जलन को भी कम करता है
बेसन मिल्क फेस पैक बनाने की विधि
.सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच बेसन ले।
. बाद में समान मात्रा में कच्चा दूध ले।
. दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके स्मूथ पेस्ट बना ले।
.आपका बेसन मिलक फेस पैक तैयार है।
इस्तेमाल करने की विधि
.सबसे पहले अपनी फेस को अच्छी तरह धो लें
बाद में इस बेस्ट को अच्छी तरह चेहरे व गर्दन पर लगा ले।
.10 से 15 मिनट तक लगा रहने दे।
.बाद में चेहरे को ताजे पानी से धो लें।
Read more डेली फेस केयर टिप्स इन हिंदी
बेसन और शहद का फेस पैक | besan or sahad ka face pack
बेसन व शहद फेस पैक लगाने से बहुत फायदा होता है इससे चेहरे की रोम छिद्र की गहराई तक सफाई होती है बेसन और शहद से चेहरे का कालेपन, टैनिंग, पिगमेंटेशन को दूर करने मे सहायक होता है जिससे त्वचा कोमल व सॉफ्ट होती हैबेसन व शहद फेस पैक बनाने की विधि
.सबसे पहले दो चम्मच बेसन ले।
.फिर एक चम्मच शहद ले।
. अगर शहद ज्यादा गाड़ा है तो आप इसे गर्म करके भी ले सकते हो
. दोनों को मिक्स करके पेस्ट बना लें
.बेसन व शहद फेस पैक तैयार है
इस्तेमाल करने की विधि
चेहरे को साफ पानी से धो लें
.इस पेस्ट को अच्छी तरह से चेहरे पर लगा ले
.15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें
. बाद में चेहरे को अच्छी तरह गुनगुने पानी से धो ले
. इस बेस्ट का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हो।
बेसन और एलोवेरा फेस पैक | besan aloe vera face pack
बेसन व एलोवेरा फेस पैक बनाने की विधि
.सबसे पहले एक ताजा एलोवेरा का पता ले। उसका जेल निकाले
. अब चार चम्मच जेल ले
. अब दो चम्मच बेसन ले
. कुछ बूंदे गुलाब जल की डाले।
. तीनों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें।
इस्तेमाल करने की विधि
.सबसे पहले अपनी फेस को अच्छी तरह धो लें
.बाद में इस पेस्ट को अच्छी तरह चेहरे पर लगा ले।
. आधा घंटा तक लगा रहने दे।
.बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
. आप इस पेस्ट को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हो
बेसन और गुलाब जल का फेस पैक | besan gulab jal face pack
अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है तो आपके लिए बेसन और गुलाब जल का फेस पैक एक परफेक्ट फेस पैक है उसे बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में कुछ बूंदें गुलाबजल वह कुछ बूंदे नारियल तेल कि मिला ले अगर स्कीम ज्यादा ड्राई है तो थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं अब इस पेस्ट को हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें दो चार बार उपयोग से ही आप खुद फर्क देख सकते हैं
क्या चेहरे पर बेसन से नुकसान हो सकता है
चेहरे पर कोई भी बेसन फेस पैक लगाने से किसी भी प्रकार की स्किन के लिए नुकसान नहीं होता है और ना ही बेसन फेस पैक का कोई साइड इफेक्ट है परंतु अगर आप फेस पैक को लगाते या उतारते समय जोर-जोर से रगड़ ते हैं तो चेहरे के स्किन में रेडनेस होना या उसके रोम छिद्र बंद हो सकते हैं जिससे पिंपल और अन्य समस्याएं हो सकती है अतः चेहरे पर बेसन फेस पैक को हल्के हाथों से लगाएConclusion
दोस्तों आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा बेसन फेस पैक फॉर डेली यूज़ के इस लेख में हमने बेसन पैक के फायदे, और बेसन फेस पैक कैसे बनाएं के बारे में बताया है अगर आपका इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का ओपिनियन या सुझाव हो तो हमें जरूर कमेंट करें
FAQ
बेसन का फेस पैक हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए?
बेसन फेस पैक को आप हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं जिससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलता है
अगर बेसन फेस पैक को आप रोजाना लगाते हैं तो इससे आपको बहुत जल्दी और आसानी से अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं
बेसन से चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए?
बेसन से चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए आप इस बेसन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है
बेसन से गोरे कैसे होते हैं?
बेसन से गोरे होने के लिए उपरोक्त लेख में बताई किसी भी बेसन फेस पैक को लगाएं जिससे धीरे-धीरे आप के चेहरे गोरा होने लगेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें