How to remove holi colours from face भारत में हर जगह अलग-अलग प्रकार की होली मनाई जाती है कहीं रंगों से होली मनाते हैं तो कहीं फूलों से होली मनाते हैं इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में लठमार होली खेली जाती है लोग होली खेलने में इतना मगन हो जाते हैं कि मैं अपने चेहरे, नाखून, हाथों और बालों को रंगों से बचाना भूल जाते हैं सिंथेटिक रंगों में केमिकल मिलाया जाता है जो हमारी स्किन, हाथ और बालों के लिए बहुत नुकसानदायक होता है।होली खेलते वक्त मजा तो बहुत आता है पर रंग उतारते वक्त उतनी ही दिक्कत होती है।
 
वैसे तो आजकल बाजारों में कई प्रकार के कलर रिमूवर क्रीम्स और फेस वॉश आते हैं जिससे हम आसानी से कलर को स्किन से छुड़ाए सकते हैं लेकिन कुछ लोग घर में ही कुछ गलत उपाय से रगड़-रगड़ के साफ करने की कोशिश करते हैं जिससे स्किन प्रॉब्लम होने की समस्या बढ़ जाती है जिससे How to remove holi colour from face के बारे में जानना चाहते हैं। 

‍‍
        Table of Contents        
       
    आइए कुछ ऐसे उपाय जानते है जिनके के उपयोग कर चेहरे व हाथों का रंग छुड़ाने के बारे में जानेंगे

    how to remove holi colour from face

    how to remove holi colour from face

    होली खेलने से पहले क्या करें

    होली खेलने से पहले आप चेहरे वह हाथों पर तेल या वैसलीन अच्छे से लगा ले ऐसा करने से चेहरे वह हाथों पर रंग नहीं चढ़ेगा वह रंग को को चेहरे वह हाथों से उतारने में आसानी होगी अगर फिर भी आपकी स्किन व हाथों पर रंग चढ़ जाता है तो आप कुछ घरेलू उपाय का इस्तेमाल कर (How to remove holi colours from face)चेहरे व( how to remove holi colour from hands and nails)हाथों तथा (how to remove holi colour from hair)बालों का रंग आसानी से निकाल सकते हो आइए अब हम कुछ आसान घरेलू उपाय (how to remove holi colours home remedies) के बारे में विस्तार से जानते हैं जिनकी मदद से आप अपने चेहरे वह हाथों का रंग आसानी से छुड़ा सकते हैं


    How to remove holi colours |चेहरे व हाथों से होली का रंग कैसे छुड़ाएं

    • बेसन से छुड़ाए होली कलर
    • मुल्तानी मिट्टी से छुड़ाए होली कलर
    • नींबू से छुड़ाये होली कलर

    बेसन से छुड़ाये होली के रंग

    बेसन फेस पैक चेहरे में हाथों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है जिसकी मदद से आप चेहरे पर हाथों का रंग आसानी से छुड़ा सकती हैं

    इस्तेमाल करने की विधि
    .एक चम्मच बेसन ले लें एक चम्मच दही ले
    . दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें
    . अब इस पेस्ट को चेहरे में हाथों पर अच्छी तरह लगा ले और कुछ देर तक लगा रहने दे
    . सूख जाने पर चेहरे में हाथों को अच्छी तरह से साफ पानी से धो लें कुछ ही देर में आपके चेहरे पर हाथों से रंग उतर जाएगा चेहरा वह हाथ फिर से सुंदर लगने लग जाएंगे

    मुल्तानी मिट्टी से छुड़ाये होली के रंग

    मुल्तानी मिट्टी चेहरे रहे हाथों के लिए बहुत फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी का तासीर ठंडा होता है जिससे रंग छुड़ाने में आसानी होती है

    इस्तेमाल करने की विधि
    . एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले वह कुछ बूंदें गुलाबजल की डाल ले
    . फिर इस मिश्रण में थोड़ा सा पानी मिला ले
    . इस मिश्रण को मिलाकर पेस्ट बना लें
    . अब इस पेस्ट को चेहरे वह हाथों पर अच्छी तरह लगा ले 10 या 15 मिनट तक लगा रहने दें
    . अब चेहरे से आपको अच्छे से पानी से साफ कर लें

    निंबू से छुड़ाए से छुड़ाये होली के रंग

    हाथों का रंग उतारने के लिए नींबू बहुत ही फायदेमंद है नींबू का उपयोग हम चेहरे से रंग उतारने में भी कर सकते हैं रंग खेलने के बाद हाथों से रंग उतारने के लिए एक नींबू ले और उसको हाथों पर अच्छी तरह रगड़े नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी बहुत ज्यादा होती है जिससे रंग अलका होने की ज्यादा संभावना होती है निंबू का रस हाथों पर लगा कर 10 से 15 मिनट छोड़ दें बाद में हाथों पर वैसलीन लगाकर कॉटन से अच्छी तरह साफ कर ले

    how to remove holi colour from hair | बालों से कैसे छुड़ाएं होली कलर

    होली का रंग अगर आपकी बालों में फस जाता है तो उसकी वजह से बाल डैमेज हो जाते हैं आइए कुछ आसान घरेलू उपाय से बालों से होली का रंग कैसे निकाले के बारे में जानते है

    सरसों या नारियल तेल से छुड़ाये होली के रंग
    अगर आप चाहते हैं कि होली का रंग आपके बालों में बालों का कुछ ना बिगाड़ सके तो इसके लिए आप होली खेलने से पहले नारियल या सरसों का तेल अपने बालों में अच्छी तरह से लगा ले जिससे तेल आपके बालों पर कवर बना लेगा और होली का रंग आपके बालों से आसानी से निकल जाएंगे

    अगर फिर भी आपके बालों से रंग ना निकले तो आप कुछ घरेलू उपाय को इस्तेमाल कर बालों से रंग को आसानी से निकाल सकते हो

    अंडे 
    से छुड़ाये होली के रंग
    बालों से होली का रंग निकालने के लिए अंडा बहुत ही कारगर उपाय है आप एक कटोरी में अंडे का पीले हिस्से को निकाल ले और अपने बालों में शैंपू करने से 1 घंटा पहले लगाएं इससे आपके बालों से रंग आसानी से निकल जाएगा। अंडा बालों को डैमेज होने से भी बचाता है

    दही से छुड़ाये होली के रंग
    एक कटोरी में दही ले और उसमें कुछ बूंदे नींबू की मिला ले इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को अच्छी तरह अपनी बालों में लगा ले लगभग आधा घंटा तक इसे लगा रहने दे और फिर बालों को अच्छी तरह से साफ पानी से धो लें

    इससे बालों का रंग आसानी से छूट जाएगा और बाल सॉफ्ट हो जाएंगे

    how to remove holi colour from nails | नाखूनों से होली का रंग निकाले

    होली खेलने के बाद नाखूनों से रंग हटाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है इसलिए आज हम कुछ घरेलू उपाय का उपयोग कर नाखूनों से होली का रंग आसानी से हटा सकते हैं

    होली खेलने से पहले क्या करें
    होली खेलने से पहले नाखूनों पर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश लगा सकती हैं और नाखूनों के आस-पास वैसलीन लगा ले जिससे होली खेलने के बाद नाखूनों से आसानी से रंग उतर जाए अगर फिर भी नाखूनों पर रंग ना उतरे तो तो कुछ घरेलू उपाय का इस्तेमाल कर आप नाखूनों का रंग उतार सकते हैं आइए जानते हैं कि क्या है यह घरेलू उपाय

    अमचूर पाउडर से होली का रंग निकाले
    एक कटोरी अमचूर पाउडर ले उसमें कुछ बूंदे पानी की मिला लें अब इससे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें ब्रश की सहायता से इस पेस्ट को अपने नाखूनों पर लगा ले कुछ देर तक लगा रहने दें और बाद में इसे कॉटन की सहायता से साफ कर दे पाउडर नाखूनों से रंग निकालने में आपकी मदद करेगा जिसकी मदद से नाखूनों का रंग आसानी से निकल जाएगा

    सिरका से होली का रंग निकाले
    नाखूनों(how to remove holi colour from nails) से रंग निकालने के लिए आप सफेद सिरके का उपयोग कर सकते हैं एक कटोरी में 2-3 चम्मच सफेद सिरका ले उसमें कुछ बूंदे पानी की डाल ले अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें अब इस मिश्रण में नाखूनों को 10 से 15 मिनट तक कटोरी में डुबोकर रखें और फिर कॉटन की सहायता से नाखूनों को अच्छी तरह रगडे जब तक रगड़े जब तक कलर ना उतर जाए
     

    Conclusion
    इस लेख में आपको How to remove holi colour from face के बारे में जानकारी दी गई है जिसकी सहायता से आप होली के पक्के और जिद्दी रंग को आसानी से छूटकारा पा सकते हैं