जैसे प्रकृति में कुछ चीजों का होना प्राकृतिक होता है उसी प्रकार महिलाओं का पीरियड आना भी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है लेकिन कभी-कभी महिलाओं में पीरियड्स प्रॉब्लम हो जाती है जैसे पीरियड्स का ना आना, पीरियड्स का बार बार आना,पीरियड्स में ब्लडिंग का कम होना, पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग होना, जिसके कारण महिलाओं को असहनीय दर्द होता है और वह बहुत असहज महसूस करती है और इन समस्याओं से बचने के घरेलू उपाय ढूंढती है
रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय | पीरियड्स प्रॉब्लम

बाजारों में पीरियड्स प्रॉब्लम से जुड़ी हर समस्या की दवाई उपलब्ध है जिन्हें डॉक्टर के परामर्श से लेना चाहिए लेकिन कुछ महिलाएं डॉक्टर के पास जाने से पहले कुछ घरेलू उपाय उपयोग कर इन पीरियड्स प्रॉब्लम की दुविधा से निकलना चाहती है।

‍‍
        Table of Contents        
       
    इस लेख में हम रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय या रुके पीरियड्स जल्दी लाने का घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से बताएंगे और इस लेख में मासिक धर्म लाने की दवा,पीरियड्स लाने की मेडिसिन के बारे में भी बताएंगे।
    Read more
    ‍प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण: symptoms of pregnancy in Hindi

    रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय

    रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय जानने से पहले हमें पीरियड्स रुकने के कारण का जानना जरूरी है
    वैसे तो पीरियड्स कम आने की बहुत सी वजह हो सकती है लेकिन कुछ ऐसे कारण होते हैं जो सामान्यतः हर महिला में पाए गए हैं जैसे
    • गर्भधारण हो जाना
    • मानसिक तनाव के कारण पीरियड्स का रूक जाना
    • अचानक वजन कम होने के कारण पीरियड्स का रुक जाना
    • मोटापे के कारण पीरियड्स का रूक जाना
    • गर्भनिरोधक दवाइयों का सेवन करने के कारण
    • कभी-कबार ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करने वाली महिलाओं में पीरियड्स की सहायता करने वाला हार्मोन प्रभावित हो जाता है जिसकी वजह से भी पीरियड्स रुक जाते है

    रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय | पीरियड जल्दी लाने का घरेलू उपाय

    गर्म तासीर की चीजों का मिक्सचर या 5 मिनट में मासिक धर्म लाने के उपाय
    • अदरक
    • गुड और अजवाइन
    • कच्चा पपीता ,अनानास
    • विटामिन का सेवन
    • मेथी दाना
    • दालचीनी

    5 मिनट में मासिक धर्म लाने के उपाय|5 मिनट में पीरियड्स कैसे लाएं

    गर्म तासीर की चीजों का मिक्सचर

    कभी-कभी को किसी वेकेशन ट्रीप या शादी जैसे फंक्शन में जाने से पहले महिला अपनी पीरियड्स के झंझट से छुटकारा पाना चाहती है इसलिए यह 5 मिनट में मासिक धर्म लाने का उपाय उनके लिए रामबाण औषधि है

    5 मिनट में मासिक धर्म लाने के उपाय के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दो गिलास पानी ले और इसमें दो चम्मच चाय पत्ती , 3-5 लौंग ,1-1 चम्मच अदरक(कद्दूकस) और अजवाइन और थोडा सा गुड डाल ले
    अब इस मिक्सचर को पानी के 1/3 होने तक उबलने दें और फिर इसे ठंडा होने पर दिन में दो बार पिए इस नुख्से का सेवन 1-2 बार करने मात्र करने से ही मासिक धर्म आ जाता है इस नुस्खे से गर्भपात भी हो सकता है अतःअगर आपने गर्भधारण करना है तो यह नुस्खा न आजमाएं

    अदरक से पीरियड कैसे लाये|अदरक से रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय

    रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय करने के लिए आपकी रसोई में अदरक बहुत कारगर औषधि है इसका उपयोग करने के लिए एक गिलास पानी में कद्दूकस की हुई अदरक डालकर अच्छी तरह से उबालें और टेस्ट के लिए थोड़ी चीनी भी मिलाएं जब तक पानी का एक-तिहाई भाग न रह जाए इसी उबलने दें फिर इसे ठंडा करके दिन में दो से तीन बार थोड़ा-थोड़ा पिए इसका सेवन से आपके रुके हुए पीरियड जल्दी आ सकते हैं

    गुड और अजवाइन से पीरियड कैसे लाये गुड और अजवाइन से रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय

    पीरियड्स लाने के घरेलू उपाय में गुड और अजवाइन से पीड़ा एक आसान और कारगर उपाय है इस उपाय को करने के लिए एक बर्तन में दो गिलास पानी लेकर उसमें दो चम्मच अजवाइन डालकर पानी का रंग पीला होने के साथ-साथ आधा होने तक उबालें अब इसमें गुड डालें और गुड़ के घुलने पर इसे इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें इसे खाली पेट सेवन करें ऐसा माना जाता हे की दिन में दो से तीन बार के प्रयोग ही आप का रुका हुआ पीरियड आ जाएगा |

    विटामिन सी के सेवन से पीरियड कैसे लाये

    कई बार शरीर में पर्याप्त मात्रा में विटामिन न होने के कारण भी पीरियड्स प्रॉब्लम जाते हैं ऐसे में महिलाओं को अपने भोजन में विटामिन सी से जुड़ी चीजों का अधिक सेवन करना चाहिए जैसे आंवला नींबू संतरा ब्रोकली इत्यादि इन सब चीजों के सेवन करने से पीरियड्स जल्दी आने में सहायता मिलती है

    मेथी के दाने से रुके हुए पीरियड्स लाने का उपाय

    मेथी दाने की तासीर गर्म होती है जिसका सेवन करने से आपके रुके हुए पीरियड्स आ सकते हैं दो-चम्मच मेथी दाने को एक गिलास पानी में अच्छी तरह से उबालें और दिन में दो से तीन बार इसका सेवन करें

    दालचीनी से पीरियड कैसे लाये

    रसोई में दालचीनी सामान्यतः पाई जाती है इसका सेवन दूध के साथ करने से रुके हुए पीरियड्स आ जाते हैं एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच दालचीनी डालकर पीने से रुके हुए पीरियड्स जल्दी आने में सहायता मिलती है

    कच्चा पपीता से रुके हुए पीरियड्स लाने का उपाय

    अक्सर महिलाओं का सवाल रहता है कि कच्चा पपीता खाने से पीरियड आता है ? जी हां कच्चा पपीता ब्लड को रिलीज करने में सहायक होता है और यह रुकी हुई पीरियड को रेगुलर करने में बहुत सहायता करता है अगर आपके पीरियड्स रुक रुक कर आते हैं तो कच्चा पपीता का जूस बनाकर सुबह-शाम पिए जिससे आपके पीरियड्स रेगुलर हो जाएंगे


    अनानास के उपयोग से रुके हुए पीरियड्स लाने का उपाय

    पपीते की तरह अनानास का सेवन करने से रुके हुए पीरियड्स आ जाते हैं अनानास में ब्रोमलिन नामक एंजाइम होता है जो पीरियड्स को रेगुलर करने में मदद करता है अनानास का जूस का सेवन करने से यह शरीर में उर्जा भी देता है और आपकी रुक-रुक कर पीरियड्स आने की समस्या को भी दूर करता है
    यह है कुछ घरेलू रामबाण तरीके जिनकी मदद से आप के रुके हुए पीरियड्स जल्दी आ सकते हैं लेकिन इनका उपयोग अपने शरीर की आवश्यकता अनुसार करना चाहिए आइए कुछ एलोपैथिक मेडिसिन के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से तुरंत आपके पीरियड प्रॉब्लम में मदद मिलती है


    5 मिनट में मासिक धर्म लाने की दवा |पीरियड्स लाने की टेबलेट

    पीरियड्स को लाने के लिए ऐसी कोई दवा बाजार में नहीं बनी है जो 5 पीरियड्स लाने की टेबलेट हो लेकिन बाजार में ऐसी टेबलेट या सिरप जरूर उपलब्ध है जिनका सेवन करने से 1 से 2 दिन में आपके पीरियड्स आ जाते हैं लेकिन इन दवाओं का साइड इफेक्ट भी हो सकता है जो आपके शरीर के लिए हानिकारक होते हैं इसलिए यह दवाई लेने से पहले डॉक्टर से जरूर परामर्श कर लें

    पीरियड्स लाने की टेबलेट
    • स्टोरन 5mg
    • प्रिमोलैट एन 5mg (Primolut N 5mg)
    • गाइनो सेट 5mg
    इन टेबलेट का उपयोग करके रुके हुए पीरियड्स 24 घंटे के अंदर आ सकते हैं लेकिन इन मेडिसिन के कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं
    इन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर के परामर्श से करना चाहिए क्योंकि इन्हें गलत रूप से इस्तेमाल करने से कई तरह के साइड इफ़ेक्ट हो सकते है. जैसे -
    • ज्यादा ब्लेडिंग होना
    • चक्कर आना
    • सिर भारी होना
    • कम या ज्यादा बीपी होना
    • दस्त
    • कब्ज़
    • माइग्रेन होना
    • डिप्रेशन होना
    • कम दिखाई देना आदि हो सकते है
    FAQ

    पीरियड्स नहीं आने पर क्या करना चाहिए

    पीरियड्स नहीं आने के कई कारण हो सकते हैं अगर आप विवाहित हैं और आपने संबंध बनाया है तो सबसे पहले आप पीरियड्स नहीं आने पर प्रेगनेंसी टेस्ट जरूर करें और अगर आप अविवाहित हैं और पीरियड्स नहीं आ रही है तो घरेलू उपायों का उपयोग करें और फिर भी पीरियड ना आए तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करे

    तुरंत पीरियड लाने के लिए क्या करे?

    तुरंत पीरियड लाने के लिए लेख में बताइए घरेलू उपाय को अपनाए या एलोपैथिक दवाई का सहारा ले

    पीरियड कितने दिनों तक लेट हो सकता है?

    पीरियड्स नॉर्मली 4-5 दिन लेट हो सकते है 4-5 दिनों के बाद भी पीरियड्स न आए तो आपके पीरियड्स मिस हो सकते है फिर आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए
    इन्हे भी पढ़े
    Conclusion
    इस लेख में हमने आपको पीरियड्स प्रॉब्लम से जुड़ी कुछ समस्याओं के उपाय जैसे रुके हुए पीरियड्स को लाने के उपाय के बारे में और 5 मिनट में पीरियड्स लाने की दवा के बारे में बताया है जिनकी मदद से आपके पीरियड रेगुलर और पीरियड जल्दी आ सकते हैं क्योंकि महिलाओं को पीरियड मिस होने को हल्के में नहीं लेना चाहिए पीरियड्स रुक जाने से महिलाओं में कई समस्याएं हो सकती है ज्यादा पीरियड मिस होने पर डॉक्टर से परामर्श लें और इस लेख से जुड़ी जानकारी से कोई जिज्ञासा,क्वेशन समस्या हो तो हमें कमेंट जरूर करें