बाजारों में पीरियड्स प्रॉब्लम से जुड़ी हर समस्या की दवाई उपलब्ध है जिन्हें डॉक्टर के परामर्श से लेना चाहिए लेकिन कुछ महिलाएं डॉक्टर के पास जाने से पहले कुछ घरेलू उपाय उपयोग कर इन पीरियड्स प्रॉब्लम की दुविधा से निकलना चाहती है।
इस लेख में हम रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय या रुके पीरियड्स जल्दी लाने का घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से बताएंगे और इस लेख में मासिक धर्म लाने की दवा,पीरियड्स लाने की मेडिसिन के बारे में भी बताएंगे।
Table of Contents
Read more
प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण: symptoms of pregnancy in Hindi
वैसे तो पीरियड्स कम आने की बहुत सी वजह हो सकती है लेकिन कुछ ऐसे कारण होते हैं जो सामान्यतः हर महिला में पाए गए हैं जैसे
अब इस मिक्सचर को पानी के 1/3 होने तक उबलने दें और फिर इसे ठंडा होने पर दिन में दो बार पिए इस नुख्से का सेवन 1-2 बार करने मात्र करने से ही मासिक धर्म आ जाता है इस नुस्खे से गर्भपात भी हो सकता है अतःअगर आपने गर्भधारण करना है तो यह नुस्खा न आजमाएं
यह है कुछ घरेलू रामबाण तरीके जिनकी मदद से आप के रुके हुए पीरियड्स जल्दी आ सकते हैं लेकिन इनका उपयोग अपने शरीर की आवश्यकता अनुसार करना चाहिए आइए कुछ एलोपैथिक मेडिसिन के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से तुरंत आपके पीरियड प्रॉब्लम में मदद मिलती है
इन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर के परामर्श से करना चाहिए क्योंकि इन्हें गलत रूप से इस्तेमाल करने से कई तरह के साइड इफ़ेक्ट हो सकते है. जैसे -
रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय
रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय जानने से पहले हमें पीरियड्स रुकने के कारण का जानना जरूरी हैवैसे तो पीरियड्स कम आने की बहुत सी वजह हो सकती है लेकिन कुछ ऐसे कारण होते हैं जो सामान्यतः हर महिला में पाए गए हैं जैसे
- गर्भधारण हो जाना
- मानसिक तनाव के कारण पीरियड्स का रूक जाना
- अचानक वजन कम होने के कारण पीरियड्स का रुक जाना
- मोटापे के कारण पीरियड्स का रूक जाना
- गर्भनिरोधक दवाइयों का सेवन करने के कारण
- कभी-कबार ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करने वाली महिलाओं में पीरियड्स की सहायता करने वाला हार्मोन प्रभावित हो जाता है जिसकी वजह से भी पीरियड्स रुक जाते है
रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय | पीरियड जल्दी लाने का घरेलू उपाय
गर्म तासीर की चीजों का मिक्सचर या 5 मिनट में मासिक धर्म लाने के उपाय- अदरक
- गुड और अजवाइन
- कच्चा पपीता ,अनानास
- विटामिन का सेवन
- मेथी दाना
- दालचीनी
5 मिनट में मासिक धर्म लाने के उपाय|5 मिनट में पीरियड्स कैसे लाएं
गर्म तासीर की चीजों का मिक्सचर
कभी-कभी को किसी वेकेशन ट्रीप या शादी जैसे फंक्शन में जाने से पहले महिला अपनी पीरियड्स के झंझट से छुटकारा पाना चाहती है इसलिए यह 5 मिनट में मासिक धर्म लाने का उपाय उनके लिए रामबाण औषधि है
5 मिनट में मासिक धर्म लाने के उपाय के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दो गिलास पानी ले और इसमें दो चम्मच चाय पत्ती , 3-5 लौंग ,1-1 चम्मच अदरक(कद्दूकस) और अजवाइन और थोडा सा गुड डाल लेअब इस मिक्सचर को पानी के 1/3 होने तक उबलने दें और फिर इसे ठंडा होने पर दिन में दो बार पिए इस नुख्से का सेवन 1-2 बार करने मात्र करने से ही मासिक धर्म आ जाता है इस नुस्खे से गर्भपात भी हो सकता है अतःअगर आपने गर्भधारण करना है तो यह नुस्खा न आजमाएं
अदरक से पीरियड कैसे लाये|अदरक से रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय
रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय करने के लिए आपकी रसोई में अदरक बहुत कारगर औषधि है इसका उपयोग करने के लिए एक गिलास पानी में कद्दूकस की हुई अदरक डालकर अच्छी तरह से उबालें और टेस्ट के लिए थोड़ी चीनी भी मिलाएं जब तक पानी का एक-तिहाई भाग न रह जाए इसी उबलने दें फिर इसे ठंडा करके दिन में दो से तीन बार थोड़ा-थोड़ा पिए इसका सेवन से आपके रुके हुए पीरियड जल्दी आ सकते हैंगुड और अजवाइन से पीरियड कैसे लाये गुड और अजवाइन से रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय
पीरियड्स लाने के घरेलू उपाय में गुड और अजवाइन से पीड़ा एक आसान और कारगर उपाय है इस उपाय को करने के लिए एक बर्तन में दो गिलास पानी लेकर उसमें दो चम्मच अजवाइन डालकर पानी का रंग पीला होने के साथ-साथ आधा होने तक उबालें अब इसमें गुड डालें और गुड़ के घुलने पर इसे इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें इसे खाली पेट सेवन करें ऐसा माना जाता हे की दिन में दो से तीन बार के प्रयोग ही आप का रुका हुआ पीरियड आ जाएगा |विटामिन सी के सेवन से पीरियड कैसे लाये
कई बार शरीर में पर्याप्त मात्रा में विटामिन न होने के कारण भी पीरियड्स प्रॉब्लम जाते हैं ऐसे में महिलाओं को अपने भोजन में विटामिन सी से जुड़ी चीजों का अधिक सेवन करना चाहिए जैसे आंवला नींबू संतरा ब्रोकली इत्यादि इन सब चीजों के सेवन करने से पीरियड्स जल्दी आने में सहायता मिलती हैमेथी के दाने से रुके हुए पीरियड्स लाने का उपाय
मेथी दाने की तासीर गर्म होती है जिसका सेवन करने से आपके रुके हुए पीरियड्स आ सकते हैं दो-चम्मच मेथी दाने को एक गिलास पानी में अच्छी तरह से उबालें और दिन में दो से तीन बार इसका सेवन करेंदालचीनी से पीरियड कैसे लाये
रसोई में दालचीनी सामान्यतः पाई जाती है इसका सेवन दूध के साथ करने से रुके हुए पीरियड्स आ जाते हैं एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच दालचीनी डालकर पीने से रुके हुए पीरियड्स जल्दी आने में सहायता मिलती हैकच्चा पपीता से रुके हुए पीरियड्स लाने का उपाय
अक्सर महिलाओं का सवाल रहता है कि कच्चा पपीता खाने से पीरियड आता है ? जी हां कच्चा पपीता ब्लड को रिलीज करने में सहायक होता है और यह रुकी हुई पीरियड को रेगुलर करने में बहुत सहायता करता है अगर आपके पीरियड्स रुक रुक कर आते हैं तो कच्चा पपीता का जूस बनाकर सुबह-शाम पिए जिससे आपके पीरियड्स रेगुलर हो जाएंगेअनानास के उपयोग से रुके हुए पीरियड्स लाने का उपाय
पपीते की तरह अनानास का सेवन करने से रुके हुए पीरियड्स आ जाते हैं अनानास में ब्रोमलिन नामक एंजाइम होता है जो पीरियड्स को रेगुलर करने में मदद करता है अनानास का जूस का सेवन करने से यह शरीर में उर्जा भी देता है और आपकी रुक-रुक कर पीरियड्स आने की समस्या को भी दूर करता हैयह है कुछ घरेलू रामबाण तरीके जिनकी मदद से आप के रुके हुए पीरियड्स जल्दी आ सकते हैं लेकिन इनका उपयोग अपने शरीर की आवश्यकता अनुसार करना चाहिए आइए कुछ एलोपैथिक मेडिसिन के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से तुरंत आपके पीरियड प्रॉब्लम में मदद मिलती है
5 मिनट में मासिक धर्म लाने की दवा |पीरियड्स लाने की टेबलेट
पीरियड्स को लाने के लिए ऐसी कोई दवा बाजार में नहीं बनी है जो 5 पीरियड्स लाने की टेबलेट हो लेकिन बाजार में ऐसी टेबलेट या सिरप जरूर उपलब्ध है जिनका सेवन करने से 1 से 2 दिन में आपके पीरियड्स आ जाते हैं लेकिन इन दवाओं का साइड इफेक्ट भी हो सकता है जो आपके शरीर के लिए हानिकारक होते हैं इसलिए यह दवाई लेने से पहले डॉक्टर से जरूर परामर्श कर लें
पीरियड्स लाने की टेबलेट- स्टोरन 5mg
- प्रिमोलैट एन 5mg (Primolut N 5mg)
- गाइनो सेट 5mg
इन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर के परामर्श से करना चाहिए क्योंकि इन्हें गलत रूप से इस्तेमाल करने से कई तरह के साइड इफ़ेक्ट हो सकते है. जैसे -
- ज्यादा ब्लेडिंग होना
- चक्कर आना
- सिर भारी होना
- कम या ज्यादा बीपी होना
- दस्त
- कब्ज़
- माइग्रेन होना
- डिप्रेशन होना
- कम दिखाई देना आदि हो सकते है
FAQ
पीरियड्स नहीं आने पर क्या करना चाहिए
पीरियड्स नहीं आने के कई कारण हो सकते हैं अगर आप विवाहित हैं और आपने संबंध बनाया है तो सबसे पहले आप पीरियड्स नहीं आने पर प्रेगनेंसी टेस्ट जरूर करें और अगर आप अविवाहित हैं और पीरियड्स नहीं आ रही है तो घरेलू उपायों का उपयोग करें और फिर भी पीरियड ना आए तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करे
तुरंत पीरियड लाने के लिए क्या करे?
तुरंत पीरियड लाने के लिए लेख में बताइए घरेलू उपाय को अपनाए या एलोपैथिक दवाई का सहारा लेपीरियड कितने दिनों तक लेट हो सकता है?
पीरियड्स नॉर्मली 4-5 दिन लेट हो सकते है 4-5 दिनों के बाद भी पीरियड्स न आए तो आपके पीरियड्स मिस हो सकते है फिर आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिएइन्हे भी पढ़े
Conclusion
इस लेख में हमने आपको पीरियड्स प्रॉब्लम से जुड़ी कुछ समस्याओं के उपाय जैसे रुके हुए पीरियड्स को लाने के उपाय के बारे में और 5 मिनट में पीरियड्स लाने की दवा के बारे में बताया है जिनकी मदद से आपके पीरियड रेगुलर और पीरियड जल्दी आ सकते हैं क्योंकि महिलाओं को पीरियड मिस होने को हल्के में नहीं लेना चाहिए पीरियड्स रुक जाने से महिलाओं में कई समस्याएं हो सकती है ज्यादा पीरियड मिस होने पर डॉक्टर से परामर्श लें और इस लेख से जुड़ी जानकारी से कोई जिज्ञासा,क्वेशन समस्या हो तो हमें कमेंट जरूर करें
इस लेख में हमने आपको पीरियड्स प्रॉब्लम से जुड़ी कुछ समस्याओं के उपाय जैसे रुके हुए पीरियड्स को लाने के उपाय के बारे में और 5 मिनट में पीरियड्स लाने की दवा के बारे में बताया है जिनकी मदद से आपके पीरियड रेगुलर और पीरियड जल्दी आ सकते हैं क्योंकि महिलाओं को पीरियड मिस होने को हल्के में नहीं लेना चाहिए पीरियड्स रुक जाने से महिलाओं में कई समस्याएं हो सकती है ज्यादा पीरियड मिस होने पर डॉक्टर से परामर्श लें और इस लेख से जुड़ी जानकारी से कोई जिज्ञासा,क्वेशन समस्या हो तो हमें कमेंट जरूर करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें